*कृषि विवि को मिली एनसीसी फुल कंपनी की मान्यता*
![]()
कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविदियालय में एनसीसी के संचालन के लिए फुल कंपनी की मान्यता मिल गई है। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की है। एनसीसी के 65वीं बटालियन के कमान अधिकारी एवं कर्नल मनोज कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह से मुलाकात की।
कर्नल ने कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय में सफलतापूर्ण ढंग से एनसीसी के संचालन पर प्रशन्नता व्यक्त की।
कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पहले एनसीसी संचालन की हाफ कंपनी होने के कारण कुल 80 छात्र-छात्राएं ही एनसीसी का हिस्सा बन सके थे लेकिन फुल कंपनी की मान्यता होने पर अब 80 और छात्र-छात्राएं इससे जुड़ सकेंगे। कुलपति ने बताया कि विवि में एनसीसी का नेबल डिविजन एवं एक आरवीसी स्क्वैडून भी लाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे की छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास हो सके।
एनसीसी की अनुमति मिलने के बाद विगत वर्ष कृषि विवि कंबाइंड वार्षिक एनसीसीसी कैंप का भी आयोजन करा चुका है, जिसमें अयोध्या और अंबेडकर नगर से 530 छात्र-छात्राएं सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे कर्नल मनोज कुमार सिंह ने परिसर स्थित फायरिंग रेंज एवं एनसीसी कार्यालय का भ्रमण किया।
कर्नल ने कृषि विवि के फायरिंग रेंज को प्रयागराज ग्रुप का सबसे सुरक्षित रेंज बताया। कर्नल मनोज कुमार सिंह के कृषि विवि पहुंचने पर विवि के एनसीसी अधिकारी डा. नवीन कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया।
Feb 02 2024, 19:41