*महामहिम राष्ट्रपति से भेंट वार्ता का आमंत्रण से लक्ष्य ने बढ़ाया अयोध्या का मान*
![]()
अयोध्या।महामहिम राष्ट्रपति से मिलने व भेंट वार्ता के आमंत्रण से लक्ष्य की प्रसन्नता चरम पर है । प्रधानमंत्री युवा लेखक योजना में मात्र अट्ठारह वर्ष की उम्र में चयनित लक्ष्य ने छह माह के शोध के दौरान प्रधानमंत्री आवास के निकट स्थित नेहरू मेमोरियल लाईब्रेरी से लेकर देश की कई नामी व गुमनाम विद्वानों से भेंट कर जनपदों के पुस्तकालयों से खोज कर अपनी प्रथम पुस्तक प्रगति मैदान में विमोचन कराया, जिसका प्रकाशन व अमेजन की साइट पर उपलब्धता का सारा कार्य राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने किया।
इस दौरान देश विदेश के विख्यात लेखकों के बीच अपनी बात धाराप्रवाह रखने वाले लक्ष्य की पुस्तक विमोचन के अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,तो वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री निशंक ने भी उत्साहित किया।बढ़ती लेखन की लोकप्रियता के बीच आज महामहिम राष्ट्रपति की ओर से जब उनकी इस पुस्तक " सिंध जा सूरमा" पर भेंट वार्ता हेतु राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का निमंत्रण मिला तो खुशी के मारे लक्ष्य उछल पड़े।
अपने गृह जनपद अयोध्या कैंट में संभाग स्तर पर संगीत नाटक अकादमी के वर्षों प्रथम पुरस्कार प्राप्त कुशल तबला वादक लक्ष्य प्रारंभ से ही मेरिट सूची के विद्यार्थी भी रहे।वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के संत हंसराज कॉलेज में बी. ए. प्रोग्राम तृतीय वर्ष के विद्यार्थी लक्ष्य अयोध्या कैंट के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं।पिता विश्व प्रकाश "रूपन " जहां समाज के सरोकार से जुड़े हैं तो वहीं माता जयश्री आर्य समाज में नियमित समय देती हैं।
गौरतलब है कि 11 फरवरी को भेंट के लिए लक्ष्य ने अपना जेब खर्च जोड़कर एक ब्लू कैजुअल सूट भी लिया है।महामहिम से भेंट वार्ता का अवसर मिलने पर उनके परिवार को लगभग सभी समाज के लोगों अयोध्या के संतों, विद्वानों ने बधाई व लक्ष्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Feb 02 2024, 19:17