*ज्ञानवापी मामले में जिला अदालत के हिंदू पक्ष में पूजा की अनुमति के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट, जिले में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम*

गोरखपुर। ज्ञानवापी मामले में जिला अदालत के हिंदू पक्ष को पूजा करने की अनुमति के आदेश के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसी क्रम में जुम्मे की नमाज को देखते हुए जनपद गोरखपुर पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

जनपद के समस्त मस्जिदों व धार्मिक स्थलों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग कराई जा रही है। साथी संवेदनशील क्षेत्रों में खुफिया एजेंटीयों को भी अलर्ट पर रखा गया है। वहीं आमजन से शांति व्यवस्था में सहयोग बनाए रखने की अपील भी की जा रही है। बता दे की व्यास जी के तहखाना में 30 साल 1 महीने बाद बुधवार को आधी रात से ही पूजा शुरू हो गई।

व्यास परिवार के साथ ही मंदिर के सेवादारों ने तहखाना की दीवारों खाबो और दीवारों पर बनी आकृतियों को गंगाजल से धोकर शुद्ध किया। ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाना में पूजा की अनुमति देने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने हैरानी और चिंता जताई है। वही फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है।

*छात्रों संग पक्षी प्रेमियों ने लिया नेचर ट्रेल एवं बर्ड वॉचिंग का आनंद*

गोरखपुर। विश्व आद्रभूमि दिवस पर शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में नेचर ट्रेल एवं बर्ड वॉचिंग का आनंद उठाने काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं पहुंचे।

उन्होंने प्राणी उद्यान के भ्रमण के साथ ही, परिसर में स्थित वेटलैंड में नेचर ट्रेल एवं बर्ड वॉचिंग का आनंद भी उठाया। अप्रत्याशित रूप से आयोजित हुए क्विज में सवालों के जवाब दिए। बदले में प्रमाण पत्र भी हासिल किए।

विश्व आद्रभूमि पर नेचर ट्रेल एवं बर्ड वॉचिंग, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान, गोरखपुर वन विभाग, हेरिटेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित था।

गोरखपुर वन प्रभाग से आए उप प्रभागीय वनाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विश्व वेटलैंड्स दिवस 2024 की विषयवस्तु ‘आर्द्रभूमि व मानव कल्याण’अत्यंत प्रासंगिक है। उन्होंने छात्रों से अपील किया कि वे वेटलैंड और नदियों के जल को स्वच्छ एवं प्रदूषित होने से बचाएं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि वेटलैंड सर्वाधिक उपयोगी पारिस्थितिकी तंत्र होने के साथ ही विभिन्न खाद्य पदार्थों, व्यापार के लिए सामग्री व ईको पर्यटन सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय समुदाय को रोजगार उपलब्ध कराते हैं।

छात्रों को राज्य पक्षी सारस, राज्य जलीय जीव डॉल्फिन, राज्य पशु बारहसिंगा और प्रवासीय पक्षियों के बारे में अवगत कराया। कहा कि वेटलैंड ऐसे पशुओं एवं पक्षियों के वास स्थल हैं जिनकी सुरक्षा सभी को करनी चाहिए। हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका गोरखपुर रत्न से सम्मानित डॉ अनिता अग्रवाल ने सभी को प्रकृति एवं वेटलैंड की सुरक्षा का संकल्प दिलाया।

आखिर में महान संत कबीर दास की लिखी पक्तियां पढ़,‘डाली छेड़ूँ न पत्ता छेड़ूँ, न कोई जीव सताऊँ। पात-पात में प्रभु बसत है, वही को सीस नवाऊं।।’संबोधन खत्म किया। अपील किया कि संपूर्ण समाज का उत्तरदायित्व है कि अपनी आवश्यकताएं सीमित रखते हुए पर्यावरण के अनुकूल दिनचर्या बना कर वेटलैंड्स को सुरक्षित रखने में योगदान दें। रेंजर ज्ञानेंद्र राय, गौरव कुमार वर्मा, दिनेश चौरसिया, रोहित सिंह, डॉ रवि यादव, अल्पाइन से अमृता राव, गोरखपुर बर्ड सोसाइटी से अमर ज्वॉय सिंह, वी फॉर एनिमल से नीतिन अग्रवाल, ईश्वर प्रिटर्स के राबिन समेत काफी संख्या में पक्षी प्रेमी भी उपस्थित रहे।

ये पक्षी दिखाई दिए।

डब्ल्यूआईआई की पक्षी विशेषज्ञ आशिका ने बताया कि प्राणी उद्यान के वेटलैंड में किंगफिशर, जकाना, गेडवॉल, नॉर्थर्न पिनटेल, फेरुजिनस डक, लेसर व्हिस्लिंग डक, यूरेशियन कूट या कामनकूट और लिटिल ग्रेब, स्पॉट बिल्ड डक, चील, नाइट हैरॉन, लेसर कार्मोरेंट, कैटल इग्रीट दिखीं। उन्होंने छात्रों को उनकी पहचान के तरीके के बारे में बताया।

*हज व उमराह प्रशिक्षण 4 से होगा शुरू*

गोरखपुर। दावते इस्लामी इंडिया की ओर से नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद‌ में 4, 11, 18, 25 फरवरी व 3 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तकरीबन दो घंटे हज यात्रियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह जानकारी दावते इस्लामी के फरहान अत्तारी ने दी है। प्रशिक्षण हाजी मोहम्मद आजम अत्तारी देंगे।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में हज व उमराह का पूरा तरीका सिखाया जाएगा। सफ़रे हज के ज़रूरी सामान की तैयारी, एहराम के अहकाम और प्रैक्टिकल तरीका, हज और उमराह की फजीलत, हज-उमराह का तरीका, तवाफ का प्रैक्टिकल तरीका, सफा व मरवा की सई का तरीका, हल्क और तक्सीर के मसाइल, हज के पांच दिन, अरफा, मुजदलफा, मिना के वुकूफ, मक्का व मदीना मुनव्वरा की बाअदब हाजिरी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

इस्लामी बहनों के लिए पर्दे का खास इंतजाम रहेगा। हज पर लिखी किताब ‘रफीकुल हरमैन’ तोहफे में दी जाएगी। इसके साथ हज पर ले जाए जाने वाले सामानों की लिस्ट भी दी जाएगी।

दरगाह सदर इकरार अहमद ने लोगों से हज व उमराह प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

मुक़द्दस हज पर 227 लोग जायेंगे

हाफ़िज़ रहमत अली निजामी ने बताया कि मुक़द्दस हज पर जाने वाले यात्रियों की संख्या हर साल कम होती जा रही है। इस साल भी जिले से करीब 227 लोग हज पर जायेंगे। पिछले साल जिले से करीब 332 लोग हज यात्रा पर गए थे।

9 फरवरी तक जमा होगी पहली किस्त

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि हज यात्रा के लिए चयनित हज यात्रियों को पहली किस्त 9 फरवरी तक जमा करवानी होगी। सेंट्रल हज कमेटी की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार पहली किस्त में 81800 रुपए जमा करवाने होंगे। चयनित हज यात्रियों को धनराशि ऑनलाइन अपने लॉग-इन आईडी से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यूपीआई के माध्यम से जमा करने की सुविधा दी गई है।

चयनित आवेदक हज कमेटी ऑफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते भी जमा कर सकते हैं, जिसमें प्रत्येक कवर को जारी बैंक रेफरेंस नम्बर अंकित करना होगा।

धनराशि जमा करवाने के बाद रसीद, मेडिकल एंड फिटनेस सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र उप्र राज्य हज समिति में जमा करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी है।

*व्यास जी में पूजा पाठ: विश्व हिंदू महासंघ ने राक्षसी प्रवृतियों की शांति को लेकर किया हवन यज्ञ*

गोरखपुर। वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के व्यास जी के तहखाना में आखिरकार 31 वर्ष बाद जिला अदालत के आदेश के बाद पूजा अर्चना शुरू हो गई।

जिसको लेकर सनातनी धर्म के लोगों में खुशी व्याप्त है। शुक्रवार को गोलघर स्थित प्राचीन काली मंदिर पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने हवन यज्ञ कर आम जन में प्रसाद का वितरण किया और अपनी खुशी जाहिर की।

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार में एक माह में सनातनी धर्म से जुड़े हुए लोगों को दोहरी खुशी दी है पहले प्रभु श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा हुआ और अब वर्षों के संघर्ष के बाद ज्ञानवापी के व्यास जी में पूजा अर्चना शुरू हो गई।

यह हवन यज्ञ उन राक्षसी प्रवृत्तियों की शांति के लिए है जो इसका विरोध कर रहे हैं।

*सड़क हादसे में घायल की मौत, परिवारजनों पर टूटा मूसीबतों का पहाड़, केजीएमयू से चल रहा था इलाज,जिंदगी मौत से जूझ रहे राम प्रसाद ने 65 दिन बाद दुन

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव के निवासी सड़क हादसे में घायल रामप्रसाद गौड़ की उनके निवास पर बीती रात मौत हो गयी। उनका इलाज केजीएमयू लखनऊ से चल रहा था। मौत के बाद आज अंत्येष्टि राप्ती नदी कालेसर मुक्तिधाम पर की गई। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे अमित ने दी।

बता दें कि राम प्रसाद 50 वर्ष मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। बीते 27 नवंबर की रात छताई और रक्सानारा गांव के बीच एक जंगली जानवर ने अचानक छलांग लगाकर सड़क पार किया। इस दौरान सड़क पर वाहन से जानवर की टक्कर हो गई।अपना बचाव करते करते समय पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था, जहां स्थिति में सुधार न होने पर डाक्टरों ने केजीएमयू रेफर कर दिया।

केजीएमयू में डाक्टरों ने उन्हें दवा देकर घर ले जाने की सलाह देते हुए कहा था कि इन्हें घर ले जाइए सुधार हो जाएगा। किंतु 65 दिन बाद घायल राम प्रसाद ने दम तोड़ दिया। ग़रीबी में जीवन यापन कर रहे परिवारजनों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी और बच्चों का रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार इलाज कराने में परिवार पर लाखों का कर्ज भी हो गया है। पिछले वर्ष बारिश में मकान भी गिर गया था। लेखपाल द्वारा जांच और रिपोर्ट कराने के बाद भी परिवार को आपदा राहत राशि नहीं मिली है।

*सर्प मित्र ने किया दुर्लभ रसेल वाइपर सांप का रेस्क्यू ,रसेल वाइपर संरक्षित प्रजाति का घातक विषैला सर्प*

सिकरीगंज गोरखपुर। क्षेत्र के मलांव गांव में एक खलीफा के घर से दुर्लभ प्रजाति का संरक्षित वन्य जीवों की श्रेणी में गिना जाने वाला अत्यधिक घातक विषैला रसेल वाइपर सांप पकड़ा गया।वन विभाग को सूचना दिए जाने के बाद जानीपुर गोला बाजार के निवासी सर्प मित्र मोहित कश्यप को बुलाया गया, जो कि सर्प मित्र के रूप में वन्य जीवों को बचाने का काम करते हैं।

विशेष प्रजाति के पकड़े गए सांप को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सर्प मित्र मनीष कश्यप ने बताया कि यह एक मादा सर्प है और गर्भवती है, इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इसके अंडे देने के 4 घंटे में ही बच्चे निकल कर रेंगने लगते हैं।

बताया गया कि रसेल वाइपर बहुत ही घातक विषैला सांप होता है। जिसके काटने के बाद पीड़ित व्यक्ति का बचना बहुत ही मुश्किल होता है। धमनियों से इनका घातक जहर हृदय तक पहुंचते ही मौत हो जाती है। इसके काटने वाले स्थान पर त्वचा का सड़ना शुरू हो जाता है।

दुर्लभ होता जा रहा रसेल वाइपर सांप आमतौर पर अब बहुत कम पाए जाते हैं। जंगलों में भले ही इन्हें घातक सांसों में गिना जाता है, लेकिन लगातार इनकी संख्या कम हुई है। इसलिए इन्हें संरक्षित करने का काम किया जा रहा है। वन्यजीव संरक्षक ने बताया कि संरक्षित जीवों के मामले में पूरा प्रयास किया जाता है कि किसी भी हाल में इन्हें किसी से भी कोई खतरा न हो।

*बेलघाट में घर में निकला अजगरों का जोड़ा, देखकर लोगों में मचा हड़कंप, रेस्क्यू टीम ने वन में छोड़ा*

बेलघाट खजनी गोरखपुर।खजनी तहसील के बेलघाट ब्लॉक क्षेत्र में मुरारपुर गांव के ग्रामीणों ने खजनी फारेस्ट रेंजर एसके पाण्डेय को रामसूरत यादव के घर में अजगर निकलने की सूचना दी। फॉरेस्ट रेंजर ने वन विभाग की टीम को मौके पर अजगरों के रेस्क्यू के लिए भेजा। रेंजर के निर्देश पर वन विभाग और सर्प मित्र मोहित कश्यप टीम के साथ अजगरों का रेस्क्यू करने पहुंचे।

कड़ी मशक्कत के बाद बोरियों में भरे गए अजगरों के जोड़े

कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भारतीय अजगरों के जोड़े को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करके बोरियों में भर कर ले जाया गया। वन विभाग के कमर्चारियों ने अजगरों को जंगल में छोड़ने की बात कही। बताया गया कि एक नर और दूसरा मादा अजगर है।जिनकी लंबाई 9 फुट और 11 फुट है। रेस्क्यू टीम के पहुंचते ही ग्रामिणों की भीड़ लग गई। लोगों को बताया गया कि किसी भी वन्य जीवों के निकलने से घबराना नहीं चाहिए। उन्हें मारें नहीं बल्कि रेस्क्यू करने के लिए टीम को सूचना दें।

सर्प मित्र मोहित नौ वर्षों से वन्य जीवों को बचाने का कर रहे काम

सर्प मित्र मोहित कश्यप ने बताया कि 9 वर्षों से वह और उनकी पत्नी प्रियंका वन्य जीवों के बचाने का कार्य कर रहे हैं।इस दौरान वन विभाग की टीम में सर्प मित्र मोहित कश्यप,धनुषधारी यादव,नन्दन मिश्रा,विक्की सहित ग्रामीण बृज भूषण दूबे उर्फ ढब्बू, रामसूरत यादव,मनीष शर्मा,बेचू, शकुंतला,गणेश कुमार और उत्कर्ष दूबे आदि लोग मौजूद रहे। सर्प मित्र मोहित कश्यप ने बताया कि 9 वर्षों से वह और उनकी पत्नी प्रियंका वन जीवों के बचाने का कार्य कर रहे हैं।

*एसपी ट्रैफिक श्याम देव ने ई-रिक्शा के खिलाफ चलाया अभियान*

गोरखपुर। यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक श्याम देव ने आज यातायात तिराहे व शास्त्री चौक के पास ई रिक्शा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया । मीडिया से बात करते हुए एस पी ट्रैफिक श्याम देव ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने 500 के करीब वाहनों को चेक किया गया जिसमें से 40 वाहनों का चालान किया गया है जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहे थे।

उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को चेक किया गया हालांकि ज्यादातर लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस था यह चेकिंग का ही असर है की लोग ड्राइविंग लाइसेंस लेकर चल रहे हैं । इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि नाबालिक लड़के वाहन को ना चलाएं अन्यथा उस वाहन को सीज किया जाएगा। चालकों से अपील है कि वाहन चलाते समय अपने कागज पत्रों की जांच करके निकले जैसे रजिस्ट्रेशन पेपर इंश्योरेंस पेपर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलते पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

*हैप्पीनेस लैब्स की तर्ज पर गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनेगा स्नेह केंद्र:-कुलपति की अनूठी पहल को कार्य परिषद की मंजूरी*

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कार्य परिषद् की बैठक कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में कमेटी हॉल में आयोजित की गई। बैठक में कार्य परिषद ने मनोविज्ञान विभाग द्वारा प्रस्तावित स्नेह केंद्र–एस.एन.ई.एच.(स्पेस टू नर्चर, एनर्जाइज एंड हील) की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की।

कुलपति प्रो पूनम टंडन अनूठी पहल स्नेह केंद्र मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा अन्य स्टेकहोल्डर्स को व्यक्तिगत रूप से और कार्यस्थल पर स्वस्थ और प्रभावी जीवन शैली बनाए रखने में मदद करेगा।

हैप्पीनेस लैब्स की तरह स्नेह केंद्र की स्थापना का उद्देश्य समग्र प्रसन्नता व कल्याण, अनुसंधान तथा आउटरीच गतिविधियों हैं। यह केन्द्र लोगों के साथ व्यवहार करने, मानव व्यवहार पैटर्न को समझने, प्रेणना देने जैसे बुनियादी गुणों को विकसित करने में मदद करेगा।

अनुसंधान संबंधी गतिविधियों के अंतर्गत यह केन्द्र जनसंख्या की विविधता के अनुसार शांति और प्रसन्नता का अध्ययन करने के साथ साथ विभिन्न उपकरणों के डिजाइन, मान्यता और पेटेंट में मदद करेगा।

यूजी और पीजी में नए वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम शुरू करेगा यह केंद्र

साथ ही केन्द्र द्वारा आईसीएमआर, आईसीएसएसआर, डीएसटी, आईसीपीआर आदि विभिन्न फंडिंग एजेंसियों से प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव दिए जाएंगे तथा यूजी और पीजी कार्यक्रमों में नए वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम शुरू करने की भी योजना है।

मानव मूल्य आधारित आउटरीच गतिविधियों को भी संचालित करेगा यह केंद्र

आउटरीच गतिविधियों के अंतर्गत केन्द्र वृद्ध, विकलांग, वंचित वर्ग तथा अनाथ बच्चों में मानव मूल्य आधारित गतिविधियां शुरू कर उनके जीवन की गुणवत्ता सुधारने में सहायता करेगा।

स्नेह केंद्र में ध्यान और जागरूकता के लिए आध्यात्मिक उपचार कक्ष, सीखने, स्मृति और एकाग्रता जैसे तंत्रिका-संज्ञानात्मक मापदंडों के स्तर का आकलन तथा नैदानिक परीक्षण करने के लिए एलएमसी (लर्निंग, मेमोरी एंड कॉन्सनट्रेशन) कक्ष, नकारात्मक विचारों को दूर कर रेचन की प्रक्रिया के अभ्यास के लिए क्रोध प्रबंधन कक्ष, चिकित्सा से पहले और बाद के प्रभाव को वैज्ञानिक रूप से मापने के लिए बायोफीडबैक कक्ष, प्रकृति को महसूस करने के लिए ग्रीन कक्ष के साथ साथ स्पीक-अप कॉर्नर भी होगा।

*सपा लोकसभा सदर प्रत्याशी व नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत*

गोरखपुर। सपा की लोकसभा सदर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद व नवमनोनित महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी का सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जोरदार स्वागत जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अगुवाई में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया सपा जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने 2024 की लोकसभा प्रत्याशी काजल निषाद और शब्बीर कुरैशी का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

इस दौरान काजल निषाद ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देती हूं. उन्होंने कहा कि मेरे साथ मेयर चुनाव में जो धांधली हुई थी उसका जवाब जनता भाजपा को इस लोकसभा चुनाव में हराकर देंगी. इस दौरान नवमनोनित महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें महानगर अध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करुंगा. जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर लोकसभा सदर सीट से प्रत्याशी काजल निषाद को जीताने के लिए पार्टी के सभी नेतागण कार्यकर्तागण तथा जनता पूरी तरह से तैयार हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारीयों के साथ ही कार्यकर्ताओं का जोश भी पूरी तरह से दिखाई दे रहा है।

लोकसभा गोरखपुर सदर सीट से इस बार समाजवादी पार्टी से काजल निषाद भारी मतों से जीत दर्ज करेंगी.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, रामनाथ यादव, डा. मोहसिन खान, अवधेश यादव, जफर अमीन डक्कू, रजनीश यादव, राजेश सिंह कृष्ण कुमार त्रिपाठी मनुरोजन यादव राजू तिवारी मिर्जा कदीर बेग मुन्नीलाल यादव जितेंद्र यादव राजेंद्र यादव रामजतन यादव देवेंद्र भूषण निषाद अखिलेश यादव राहुल यादव नरसिंह यादव महेंद्र निषाद राजीव पांडे हीरालाल यादव अशोक चौधरी नीरज शाही शिवप्रसाद यादव गिरीश यादव संजय पहलवान अरविंद शुक्ल महेंद्र तिवारी जयप्रकाश यादव कीर्तिनिधि पांडे आनन्द राय धनंजय सिंह अमर अग्रहरि कपिल मुनि यादव अनूप यादव चन्द्र भान प्रजापति तहौवर हुसैन अनारकली मौर्य चंचला निषाद कंचन श्रीवास्तव सुशीला भारती सिराजुद्दीन रहमानी रफीउल्लाह सलमानी नमिता सिंह दुईजा देवी रुवी खातुन राजन शाही चंदन दुबे मैना भाई चर्चिल अधिकारी एहतेशाम खान सन्तोष गौड़ शिवशंकर गौड़ सन्तोष यादव मनोज पाण्डेय विक्की निषाद विक्की मिश्रा विनोद यादव आफताब अहमद इम्तियाज अहमद सेराज हुसैन फ़िरदौस आलम बाबूराम यादव सच्चिदानंद यादव ज्योति यादव इमरान खान अभिमन्यु मौर्य नफीस अंसारी कमर कुरैशी राजू सैयद दानिश भवनाथ यादव अरविंद यादव रौनक नौशाद भोला धर्मेंद्र यादव शकील शाही अजय सोनकर अजय यादव शिवानंद यादव अभिषेक पाण्डेय खालिक सोनू ब्रजनाथ मौर्य अछैवर कन्नौजिया इरशाद अहमद उजैर अहमद मोहम्मद अख्तर अनिल कुमार तारिक हसन खवाजा ताजुद्दीन आदि मौजूद रहे।