पेटीएम पर आरबीआई का “डंडा” आम लोगों पर क्या होगा असर?

#howpaytmbanrbiorderaffectusers 

क्या आप भी जेब में पर्स लेकर घूमने के बजाय डीजिटल पेमेंट करने में ज्यादा सुविधा महसूस करते हैं। दरअससर आज हमारे देश में हर दूसरा शख्स ऐसी ही सोच रखता है। डिजिटल मोड के इस दौरा मे एक नाम तेजी से उभरा Paytm, जिसने भारतीय लोगों को डिजिटल लेनदेन का चस्का लगाया। डिजिटल पेमेंट सर्विस की दुनिया की बेताज बादशाह कही जाने वाली कंपनी पेटीएम पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कई तरह के बैन लगा दिए हैं।

आरबीआई ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल या बैंक) को तुरंत नए ग्राहकों को नहीं जोड़ने का निर्देश हाल ही में दिया था। इतना ही नहीं, आरबीआई सर्कुलर के अनुसार, 29 फरवरी, 2024 के बाद पेटीम पेमेंट्स बैंक से किसी भी ग्राहक के खाते, प्रीपेड कार्ड, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में जमा, लेनदेन, टॉप-अप या निकासी की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

30 करोड़ पेटीएम यूजर्स पर होगा असर

आरबीआई के आदेश का असर बड़े तबके पर पड़ सकता है क्योंकि पेटीएम के पास डिजिटल पेमेंट बाज़ार का 16-17 फ़ीसदी हिस्सा है और जानकारों के मुताबिक करोड़ों लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं।ऐसे में बड़ा सवाल है कि आम लोगों पर इसका क्या असर होगा।कंपनी का दावा है कि उसके पास 300 मिलियन यानी 30 करोड़ से अधिक वॉलेट यूजर्स हैं। वहीं पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 30 मिलियन यानी 3 करोड़ ग्राहकों ने बैंक खाता खोल रखा है। इसका आसान मतलब यह होता है कि इसका सीधा असर 30 करोड़ पेटीएम यूजर्स पर पड़ने वाला है।

पेटीएम बैंक क्या है

आरबीआई के फ़ैसले का क्या असर होगा ये समझने के लिए पहले ये जानना ज़रूरी है कि पेटीएम बैंक है क्या और ये आम बैंक से कैसे अलग है। पेटीएम पेमेंट बैंक में केवल पैसे जमा किए जा सकते हैं, उनके पास कर्ज़ देने का अधिकार नहीं है। ये डेबिट कार्ड तो जारी कर सकते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए किसी लेंडर रेगुलेटर के साथ डील करनी पड़ेगी। यानी ये एक ऐसा बैंक अकाउंट है जिसमें पैसे रखे जा सकते हैं, आम तौर पर मर्चेंट्स को जो भुगतान मिलता है वो उनके पेटीएम पेमेंट अकाउंट में जाता है और फिर उनके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर होते हैं। इसके बदले में पेटीएम अपने ग्राहकों को क्रेडिट प्वाइंट देता है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी का नाम है वन97 कंम्यूनिकेशंस और इसी कंपनी के पास प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट यानी पीपीआई लाइसेंस है जिसे साल 2017 में पेटीएम पेमेंट बैंक शुरू करने के लिए इस्तेमाल किया गया।

पेटीएम वॉलेट और यूपीआई इस्तेमाल करने वाले का क्या होगा?

29 फरवरी तक पेटीएम की सभी सर्विस सामान्य रूप से ही काम करेंगी। इसके बाद पेटीएम वॉलेट और यूपीआई सेवा का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए कुछ बदलाव होंगे। सबसे अहम ये कि अगर आपके वॉलेट में पहले से पैसे हैं तो आप उसे दूसरी जगह ट्रांसफ़र कर सकते हैं लेकिन वॉलेट में कोई भी राशि डिपॉज़िट नहीं की जा सकती। हालांकि, अगर आपने पेटीएम अकाउंट को किसी थर्ड पार्टी बैंक से जोड़ रखा है तो आपका पेटीएम काम करता रहेगा और यूपीआई पेमेंट का भी इस्तेमाल करते रहेंगे। थर्ड पार्टी या एक्सटर्नल बैंक का मतलब है कि आप पेटीएम पर अगर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, एचडीएफ़सी बैंक या पंजाब नेशनल बैंक सहित किसी भी मान्यता प्राप्त बैंक के अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए कुछ भी नहीं बदलने वाला है। लेकिन अगर आप पेटीएम बैंक से लिंक वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। 29 फ़रवरी के बाद से ना तो बैंक अकाउंट में और ना तो वॉलेट में कोई क्रेटिड लिया जा सकेगा।

दुकानदार पेटीएम के जरिए पेमेंट रिसीवकर सकेंगे?

जो दुकानदार अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में पैसा रिसीव करते हैं, वे पेमेंट रिसीव नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह यह है कि उनके अकाउंट्स में क्रेडिट की अनुमति नहीं है, लेकिन कई व्यापारियों या कंपनियों के पास दूसरी कंपनियों के क्यूआर स्टिकर्स हैं जिनके जरिए वे डिजिटल पेमेंट्स स्वीकार कर सकते हैं।

केन्द्रीय बजट को बीजेपी ने बताया लोक और गरीब राज्यों के लिए कल्याणकारी, विपक्ष ने बताया आम लोगों के साथ छलावा

डेस्क : बीते गुरुवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश की। इधर इस बजट को एनडीए जहां लोक और गरीब राज्यों के लिए कल्याणकारी बताया है। वहीं विपक्ष ने इसे आमलोगों के साथ छलावा करार दिया है। 

बीजेपी के राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को गरीबों, महिलाओं और बिहार जैसे गरीब राज्यों के लिए कल्याणकारी बताया। इससे केंद्रीय करों में हिस्से के रूप में बिहार को इस वर्ष 1 लाख 2737 करोड़ की जगह 1 लाख 11 हजार करोड़, यानी 8500 करोड़ अधिक मिलेंगे। अगले वर्ष यह राशि 1.22 लाख करोड़ होगी। 50 साल के लिए राज्यों को 1 लाख 30 हजार करोड़ का व्याज-मुक्त ऋण देने की घोषणा भी बड़ी पहल है।

केंद्रीय बजट में राज्यों के लिए अलग-अलग घोषणाएं नहीं होती, फिर भी वर्ष 2024-2025 के अंतरिम बजट से बिहार को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तीन करोड़ किया गया है।

वही दूसरी ओर कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम बजट को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि जब सत्ताधारी वर्ग में विजन के ऊपर कुर्सी की चिन्ता हावी हो जाती है तो इस तरह का बजट देखने को मिलता है। हमेशा के मुताबिक इस बजट में गरीब, बेरोजगार नौजवान और मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी हाथ नहीं लगा। चुनिंदा अमीरों को रेवड़ियां बांटने का प्रयास है। गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया गया है।

शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, 739 अभ्यर्थी हुए सफल

डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधीन आने वाले विद्यालयों के लिए रिजल्ट जारी किया है। 739 को सफलता मिली है। 

आयोग ने प्राचार्य के चार पदों का परिणाम निकाला है। वहीं मिडिल स्कूलों में सामाजिक विज्ञान, गणित व विज्ञान और हिन्दी व अंग्रेजी विषय का रिजल्ट जारी किया गया है। सामाजिक विज्ञान में 78, गणित व विज्ञान मिलाकर 77 और हिन्दी व अंग्रेजी 79 का चयन किया गया है। वहीं माध्यमिक (9वीं से 10वीं) में आठ विषयों 234 व उच्च माध्यमिक में 13 विषयों में विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है।

इस विभाग ने आयोग को पूरक रिजल्ट जारी करने का अनुरोध पत्र भेजा था। पूर्व में जारी रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग में कई वर्गों में चयनित शिक्षक अनुपस्थित रहे थे। इन्हीं सीटों को भरने के लिए पूरक रिजल्ट जारी किया गया है। आयोग ने इसबार तीन विभागों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। 

आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि प्राचार्य सहित मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के स्कूलों का रिजल्ट जारी किया गया है।

शेरघाटी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, एक घायल

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक शख्स की जान चली गई।

जबकी एक अन्य शख्स चोटिल बताया जाता है। गुरूवार को शेरघाटी-गया भाया चेरकी मार्ग पर खण्डैल गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी वाहन से एक बाईकर ने टक्कर मार दी। 

फलतः बाईक पर सवार दो शख्स में एक की मौत हो गई। जिसे आनन-फानन में ईलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भर्ती कराया गया। जहॉ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दी। मृतक की पहचान रौशन कुमार के तौर पर हुए हैं। जो डोभी प्रखंड क्षेत्र के गांव घोडवा-डीह का वासी था। 

जो फिलहाल शेरघाटी प्रखंड के गांव दरियापुर स्थित अपने नाना के घर पर पढ़ाई करता था। जो दुपहिया वाहन से अपने एक साथी के साथ शेरघाटी से नाना के गांव जाने के क्रम में घटना घटी। जबकी दुसरा शख्स मामुली तौर पर चोटील बताया जाता है। सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

रसोईया अपनी मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल, डोभी बीआरसी में पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गया/डोभी। डोभी प्रखंड के रसोईया ने हड़ताल में जाने का ज्ञापन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं एमडीएम पदाधिकारी बी आरसी भवन में ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में रसोईया संघ के प्रखंड अध्यक्ष पारो देवी ने बताई की प्रखंड मुख्यालय के समीप बीआरसी भवन पहुंचकर अपना विरोध जताया एवं नारेबाजी की।

6 सूत्री मांगों का ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं एमडीएम पदाधिकारी को दिया। रसोईया ने बताई "दस हजार से काम नहीं 16 सौ में दम नहीं "नारे के साथ अपनी आवाज बुलंद किया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर 1 फरवरी यानी गुरुवार से वे लोग अपने कार्य का बहिष्कार करेंगे। उनका कहना है कि सरकार सभी कर्मियों को वेतन बढ़ा रही है।

वहीं, रसोईया के संबंध में अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इस कारण उन लोगो में मायूसी छाया हुआ है। मुद्दे को लेकर वे लोग हड़ताल पर जाएंगे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

कोतवाली एवं सिविल लाइन्स थानाध्यक्ष को दी गई विदाई, बुके व अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित

गया : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ। मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा ने सिविल लाइंस थाना प्रभारी पंकज कुमार एवं कोतवाली थाना प्रभारी बबन बैठा को विदाई दी। इस दौरान उन्होंने दोनों अध्यक्षों को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि दोनो ने अपने-अपने क्षेत्र में काफ़ी सराहनीय कार्य किये है। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। ये लोग जहां भी जाएंगे, जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर दूर करने का कार्य करेंगे। गया शहर में भी इनका कार्यशैली काफी अच्छी रही है।

विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन्होंने हरसंभव प्रयास किया है। आगे भी ये अपना काम बेहतर तरीके से करेंगे, ऐसी हम कामना करते हैं। इस मौके पर राणा रणजीत सिंह, महेश यादव, मंटू कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

4 फरवरी को वजीरगंज में हम पार्टी का होगा गरीब संकल्प सभा : जिलाध्यक्ष ने चलाया प्रचार-प्रसार अभियान, यह लोग करेंगे सभा को संबोधित

गया : हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) पार्टी द्वारा प्रस्तावित गरीब संकल्प सभा जो दिनांक 04 फरवरी 2024 दिन रविवार को वजीरगंज महाविद्यालय वजीरगंज में आयोजित होना है। 

जिसकी सफलता के लिए सफलता के लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा विधानसभा प्रभारी रोमित कुमार पार्टी के गया जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, प्रखंड प्रभारी सुनील कुमार मांझी तथा दिवाकर सिंह के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में प्रचार-प्रसार चलाया गया तथा लोगों को हजारों की संख्या में आने का आह्वान किया गया विदित होकर जन संकल्प सभा में पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मंत्री बिहार डॉ संतोष कुमार मांझी तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक टेकरी अनिल कुमार इस सभा को संबोधित करेंगे। 

संकल्प सभा के माध्यम से पार्टी अपने नीति सिद्धांत व विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य तथा अपनी संगठननिक ताकत का शक्ति प्रदर्शन करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा विधानसभा प्रभारी श्री रोहित कुमार ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा हम पार्टी और हमारे नेता आदरणीय जीतन राम मांझी जी गरीबों की बात करते हैं वैसे गरीब जो सभी समाज, वर्ग में है जो आज तक अपेक्षित है। पार्टी का नारा है सबका इरादा नेक हो और भारत के गरीबों एक हो। 

जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने बताया इस कार्यक्रम में पूरे प्रखंड क्षेत्र के लगभग 10000 लोग अपने लोकप्रिय नेता के संबोधन के सुनने के लिए पहुंचेंगे। पार्टी गठन के बाद लगातार संगठन का व्यापक विस्तार हो रहा है और आमजन सीधे तौर पर आदरणीय नेता के नेतृत्व में भरोसा और विश्वास गहराता जा रहा है। जनसंपर्क अभियान में जिला प्रवक्ता दिवाकर सिंह, प्रखंड प्रभारी सुनील कुमार मांझी, सावित्री देवी मिथिलेश चौधरी, राकेश कुमार, दयाल कुमार, सदानंद प्रेमी, रामबली मांझी, रूबी देवी, आयुष पासवान, विकास पासवान, सागर कुमार मनोज मानसी, कंचन कुमार अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

आम जन के हित में केन्द्र सरकार का अंतरिम बजट : कुमार गौरव

गया :- आज संसद मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया गया। इस बजट की बीजेपी के साथ साथ अन्य लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

इसी कड़ी में युवा जदयू के गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ने से युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी।

तीन नये रेलवे इकोनॉमिक कोरिडोर की शुरुआत होने से देश का आर्थिक विकास और तीव्र गति से होगा। इससे लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी में सुधार होगा और लागत में कमी आयेगी। सरकार मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना लायेगी, जिसके तहत किराये के घरों एवं झुग्गी बस्तियों में रहनेवाले लोगों को आवास का लाभ मिल सकेगा। जो स्वागत योग्य कदम है।

उद्योगों के विकास के लिये स्टार्टअप के टैक्स स्लैब में एक साल के लिए छूट बढ़ाई गई है। जिससे औद्योगिक क्षेत्र के विकास की गति बढ़ेगी साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मनरेगा का बजट 60 हजार करोड़ से बढ़ाकर 86 हजार करोड़ रुपये किया गया है, यह स्वागत योग्य कदम है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जानेवाली राशि से किसानों को आर्थिक मदद मिली है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

रंगदारी एवं धमकी देने वाले एक अपराधी गिरफ्तार, डिमांड किया गया पैसा नहीं मिलने पर बाइक पर पेट्रोल डालकर लगा दिया था आग

गया : बिहार के गया में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रंगदारी एवं धमकी देने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुहल्ला शिवपुरी का रहने वाला उत्तम कुमार पिता मनोज शर्मा है। 

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जनवरी 2024 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि उत्तम कुमार के द्वारा रंगदारी के रूप में 50 हजार रूपए की डिमांड किया जा रहा था और नहीं देने पर मारपीट एवं धमकी दी जा रही थी और पार्किंग में लगे मोटरसाइकिल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया गया था। 

इस संबंध में मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 86/2024 दर्ज कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया और इस कांड में संलिप्त अपराधी के गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया जिसके बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधी उत्तम कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

गया से मनीष कुमार

गया के गांधी मंडप में केंद्र सरकार द्वारा लोक सभा में पेश किए गए केद्रीय बजट पर जदयू नेता ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा...

गया : जदयू प्रदेश महासचिव श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के श्रीकांत प्रसाद ने गया शहर के गांधी मंडप में केंद्र सरकार द्वारा लोक सभा में पेश किए गए केद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट आमजनों के हित में है।

इस बजट से सभी लोगो का कल्याण होगा, उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2014 से अब तक किए गए कार्यों को इसमें दर्शाया गया है. महिला सशक्तिकरण, समाजिक उत्थान, सामाजिक न्याय, युवाओं, देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए जो किया गया उसे बताया गया है।

इन्होने जो काम किया है उसे बजट में रखा है। जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने मीडिल क्लास के लिए बड़ा एलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही हाउसिंग प्लान लाने की तैयारी में है। जिससे सभी को सस्ता घर मिलेगा। देश में हवाई अड्डों की संख्याा दोगुनी होकर 149 हो गई है.

वित्त मंत्री ने कहा कि देश में 1000 से ज्याादा नए एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया गया है। केंद्र सरकार के राज में उद्योगों में महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है। 

श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि वित्त मंत्री जी के द्वारा चार करोड़ जरूरतमंद लोगों को मकान मिल चुका है साथ ही दो करोड़ मकान और भी देने का वादा कियें है। अगले पांच वर्षो तक गरीबो को अनाज मुहैया निशुल्क कराई जाएगी, अब अपने किए कामों को बताते हुए यह भी कहा है कि आगे आने वाले समय में सरकार बनने पर क्या करने वाले हैं उसे भी रखा जायेगा। उन्होने इस बजट का स्वागत करते हुए बजट में आमजनों का खयाल रखने हेतु अपनी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

गया से मनीष कुमार