*टीवी मुक्त भारत अभियान लक्ष्य ही संस्था का उद्देश्य- दिलीप कुमार मौर्य*
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली।पीडीडीयू नगर। स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा टीवी रोग से ग्रसित रोगियों को पोषण सामग्री दीनदयाल नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सहजौर में चिकित्सा प्रभारी डॉ एस के चतुर्वेदी, डॉ रमेश यादव,सी एच ओ ममता सिंह की देखरेख में वितरित किया गया।आपको बता दे की स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट विगत 4 वर्षों से लगातार टीवी रोगियों की देखभाल कर रही है।
टीवी रोग से ग्रसित रोगियों को गोद लेकर उनकी देखभाल करना समय से दवा उपलब्ध कराना व पोषण सामग्री वितरित करना आदि कार्यों को बखूबी से निर्वाह कर रही है। इसी कड़ी में आज राजकीय महिला चिकित्सालय दीनदयाल नगर व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सहजौर में टीबी रोग से ग्रसित 6 रोगियों को पोषण सामग्री वितरित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष दिलीप कुमार मौर्य ने कहा कि टीवी मुक्त भारत के अभियान में ट्रस्ट कार्य कर रहा है सरकार की मंशा के अनुरूप टीवी मुक्त भारत लक्ष्य हासिल करने के लिए संस्था लगातार प्रयासरत है। राजकीय महिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर एस के चतुर्वेदी ने कहा संस्था क्षय रोगियों की देखभाल निस्वार्थ भाव से कर रही है इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह भी कम है टीवी मुक्त भारत अभियान में संस्था का कार्य काबिले तारीफ है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष दिलीप कुमार मौर्य, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष मालती गुप्ता, उपाध्यक्ष कुंदन सिंह,अल्पना पांडे सुरेश गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Jan 31 2024, 17:26