Chandauli

Jan 30 2024, 19:45

*शहीद दिवस पर राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी को नमन कर ब्लाक स्तरीय भारत जोड़ो - न्याय यात्रा का समापन*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली - चन्दौली जनपद स्थित मुख्यालय पर पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में शहीद दिवस के अवसर पर जिले भर के कांग्रेसियों ने जुटकर होकर महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। विदित हो कि जनपद में राहुल गाँधी की आने वाली न्याय यात्रा से पूर्व ब्लाक स्तरीय भारत जोड़ो-न्याय यात्रा 26 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक चलायी गयी थी।

जनपद में ब्लाक कांग्रेस के प्रभारियों और ब्लाक अध्यक्षो के नेतृत्व में चलायी गयी पाँच दिवसीय भारत जोड़ो-न्याय यात्रा अपने अपने ब्लाकों से चलकर जूलूस के शक्ल में चलकर मुख्यालय पहुँच कर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी।

इस समापन यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी के बताए रास्ते पर चलकर ही अखंड भारत की परिकल्पना की जा सकती है। वर्तमान सरकार गांधी जी से जुड़े स्मारकों को गिराने और उनके विचारों को मिटाने का प्रयास कर रही है जो निंदनीय है।^ उन्होंने आगे कहा कि '' देश मे राहुल ग़ांधी की लोकप्रियता और उनके द्वारा की जा रही न्याय यात्रा से सरकार भयभीत है। जगह जगह सरकारी मशीनरियों और अराजक तत्वों द्वारा इस न्याय यात्रा को विफल करने और रोकने, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने तथा उनके साथ मारपीट करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेसजन एकजुट है ।

देश मे व्याप्त अराजक माहौल से छुटकारा दिलाने तथा वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के प्रति कृतसंकल्प है।" इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन रामधुन गाया ।

आयोजित इस ब्लाक स्तरीय न्याय यात्रा के समापन अवसर पर जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों के साथ साथ प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यगण, शहर कांग्रेस अध्यक्ष , बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। सभा का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष राम जी गुप्ता विजय त्रिपाठी आनंद शुक्ला डॉक्टर नारायण मूर्ति ओझा श्रीमती मधु राय प्रताप पांडे शीतल सिंह रजनीकांत पांडे अकिल अहमद बाबू रामानंद यादव मुनीर खान डॉ सुल्तान खान राम मूरत गुप्ता प्रेमचंद गुप्ता हसन खान संजय मौर्य गंगा प्रसाद प्रदीप मिश्रा शशि उपाध्याय राजेंद्र गौतम डॉ राम आधार जोसेफ कमलेश संत श्रीकांत पाठक इंद्रजीत मिश्र सत्येंद्र उपाध्याय सिराजुद्दीन भुट्टो बाबा गोड़ नेहाल अख्तर बाबू बृजेश राकेश सिंह मुकेश गौतम गुप्ता तारीक अब्बास दशरथ चौहान त्रिजा इलियट संत यादव विजय गुप्ता परमानंद पटेल की किरन श्रीवास्तव चंद्रशेखर तिवारी शमशेर अली सुजीत सिंह अमरदेव राम संपूर्णानंद राम विश्वजीत सेठ इत्यादि सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Chandauli

Jan 30 2024, 17:24

*समाजवादी पार्टी ने पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम का किया आयोजन*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।डीडीयू नगर। क्षेत्र के उतरौडी व बहेड़ा में समाजवादी पार्टी का पिछड़ा,दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक (पीडीए) जनपंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबू लाल यादव रहे।

इस दौरान बाबूलाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में योजनाएं लाभार्थियों के घर घर पहुंच जाती थी। कहां कि समाजवादी पार्टी के सरकार में नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता था। किसानों को खेतों के सिंचाई करने के लिए फ्री में पानी मिलते थे।

किसान बीमा दुर्घटना में लाभार्थियों को पांच लाख रुपए का मिलता था।छात्र छात्राओं को फ्री लैपटॉप,साइकिल दिया जाता था। जिससे नौजवान छात्रों का विकास हो सके।आज भाजपा शासन में सारी योजनाएं बंद है। जिससे देश की जनता कराह रही है।

भाजपा सरकार धर्म की राजनीति कर रही हैं। जबकि लोगों रोजगार चाहिए।देश की शिक्षा महंगा हो गया है। जिससे आम लोग शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते हैं।देश के लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है।देश में बाबा साहब के बनाएं गये संविधान की जरूरत है। जब कि भगवान राम सबके घट घट में बसे हैं।कहा कि भाजपा के कथनी करनी में अंतर है।

जिसका जवाब आने वाले लोकसभा की चुनाव में जनता जवाब देगी।कार्यक्रम की अंत में क्षेत्र के गरीब मजदूर वृद्ध महिला पुरुषों में सैकड़ों कम्बल वितरण किया गया। जिससे हाड़ कंपा देने वाली ठंड में लोगों को राहत मिल सके।इस दौरान जसवंत सिंह, लखेंन्द्र वियार, सुलेमान,संजय कुमार भारती, लवकुश वियार,राम बली यादव, कमलेश मौर्य, श्यामलाल गुप्ता,समसुद्दीन आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Chandauli

Jan 30 2024, 17:24

*जीवन में जब तनाव आता है तभी श्रेष्ठता बाहर निकलती है- डा सिंह*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली ।डीडीयू नगर।सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल कैंपस में गुरुकुल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. वीपी सिंह ने किया।इस कार्यशाला में समस्त पुवांचल से लगभग 400 सौ से अधिक शिक्षकों की सहभागिता रही।

इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ वीपी सिंह ने कहा कि तनाव प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अपरिहार्य अंग है। जीवन में जब तनाव आता है तभी श्रेष्ठता बाहर निकलती है।विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने कहा कि ज्ञान हमें शक्ति देता है और प्रेम हमें परिपूर्णता देता है। सच्चा गुरु वह है जो हमें खुद के बारे में सोचने में मदद करता है। जब हम ये सोचते हैं कि हम सब जानते हैं तब हमारा सीखना बंद हो जाता है।सीखते रहने और समाज को प्रकाशित करते रहने में ही एक शिक्षक की सार्थकता है।

डॉ सिंह ने अपने ग़ज़ल के माध्यम से कहा कि सभी को यह ध्यान रखना चाहिए कि जीवन के नियंत्रण का केंद्र बिंदु मेरे ही पास है। तनाव से बहार भी हमें खुद से ही आना है। अपने पांव का कांटा खुद ही निकलना है।कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी अपने विचारो को साझा किया एवं प्रश्न पूछकर अपने जिज्ञासा को शांत किया। शिक्षकों ने यह भी कहा कि यह कार्यशाला जीवन की एक महत्वपूर्ण कार्यशाला है।

कार्यक्रम का संचालन तरनदीप बग्गा ने किया।

Chandauli

Jan 30 2024, 17:22

*चंदौली में अराजक तत्वों का उपद्रव: बाबा साहब की प्रतिमा पर जूते की माला पहनाकर पोती कालिख,एसपी ने लिया संज्ञान, मामला दर्ज*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदौलिया में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर साहब की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने जूतों की माला पहनाकर कालिख तथा गोबर पोत दिया जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों मे रोष देखने को मिला सैकड़ो कि संख्या मे गुस्साए लोगों ने बबुरी थाने का घेराव कर गिरफ़्तारी कि मांग करने लगे इसके बाद एक्शन मूड मे आयी बबुरी पुलिस ने आठ अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना मे एक नाबालिक भी शामिल जिसको बाल सुधार गृह भेजा गया घटना के बाद ग्रामीणों मे काफी रोष देखने को मिला है इस घटना कि जानकारी मिलते ही बबुरी थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने सक्रियता दिखाते हुए घटना के कुछ ही घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ग्रामीणों ने पुलिस से अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कि मांग कि है

आपको बता दें कि बबुरी थाना क्षेत्र के भदौलिया गांव मे संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण सन 1995 मे ग्रामीणों ने चन्दा इकट्ठा करके किया था और प्रतिवर्ष बाबा साहब कि जयंती भी मनाई जाती है इस प्रतिमा पर अराजकतत्वों ने जूतों की माला पहनाने के साथ कालिख भी पोत दिया है ।

बबुरी थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि ऐसे घिनौना कृत्य करने वाले अभियुक्त इन्द्रजीत यादव पुत्र पप्पू यादव उम्र 19 वर्ष, अमन यादव पुत्र स्व सुन्नर यादव उम्र 20 वर्ष, रामसेवक राजभर पुत्र पप्पू प्रसाद उम्र 19 वर्ष, रोहित यादव पुत्र विजेन्द्र यादव उम्र 19 वर्ष, मजू इमरान पुत्र सुक्खू उम्र 20 वर्ष, सतेन्द्र गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता उम्र 19 वर्ष, सोनल खरवार पुत्र सुभाष खरवार उम्र 18 वर्ष और एक नाबालिक निवासी त्रिभुवनपूर के खिलाफ धारा 295के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कड़ी कार्रवाई कि मांग कि है।

Chandauli

Jan 29 2024, 15:23

*वाहन में छुपा कर ले जा रहा गांजा बरामद एक गिरफ्तार*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।पीडीडीयू नगर युवाओं की नसों में नशे का जहर घोलकर उन्हें नशे का लती बनाने वाले गांजा तस्कर रैकेट का जनपद चंदौली के थाना सकलडीहा पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने मैजिक गाड़ी के अंदर बॉक्स बनाकर तस्करी का खेल करने वाले पैडलर को गांजे की बड़ी खेप पकड़ी।

बरामद माल की कीमत करीब साढ़े 11 लाख रुपए के आस-पास बताई जाती है।घटनाक्रम के मुताबिक

28.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह मय हमराह चेकिंग कर रहे थे कि तभी क्राइम ब्रांच से सूचना मिली कि एक संदिग्ध वाहन मैजिक अशोका लेलैण्ड से अवैध मादक पदार्थ परिवहन कर रही है तथा बिहार बार्डर नौबतपुर से क्राइम ब्रांच की टीम पीछा कर रही है।

संदिग्ध वाहन सैयदराजा से नई बाजार जाने वाली रोड की तरफ मुड़ गई है।इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा स्टैनफोर्ड स्कूल से कुछ आगे ग्राम नई बाजार पहुँचकर सड़क जाम कर चेकिंग करने लगे कुछ देर बाद एक सफेद रंग की मैजिक लोडर वाहन तेज गति से आती हुई दिखाई दी।पुलिस फोर्स को सामने देखकर अचानक वाहन रूक गया। इसी दौरान वाहन का पीछा करने वाली क्राइम ब्रांच की टीम भी आ गयी।

मैजिक वाहन की घेराबंदी कर वाहन चालक को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम अजय पटेल पुत्र रामनारायण पटेल ग्राम बनकट लोधी थाना महराजगंज जनपद जौनपुर बताया।

तलाशी के दौरान उसके पास से दो आधार कार्ड,एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक श्रम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक एटीएम कार्ड,दो फास्ट टैग कार्ड,कुल 590 रुपये बरामद हुए।वाहन के अन्दर से दो नम्बर प्लेट व एक मोबाइल बरामद हुआ।

फर्जी नंबर प्लेट से हो रहा था खेल गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि जो नम्बर प्लेट गाड़ी में है वह वाहन का असली नम्बर प्लेट है तथा जो नम्बर प्लेट वाहन पर लगा है वह फर्जी है।वाहन मे डाले के नीचे खाली जगह बनवाया गया है।जिसमें नाजायज गांजा लोड है।यह गांजा उड़ीसा से रेड़ाखुर्द जनपद सम्भलपुर से लोड करके चण्डीगढ़ लेकर जा रहा था।

यह गांजा उड़ीसा से निताई सिंह जिसका पूरा पता मैं नहीं जानता हूँ जिसके मो0न0 पर व्हाट्स एप कालिंग होती है। वाहन भी निताई सिंह ने माल लोड कर उपलब्ध कराया था। यह गांजा मैं चण्डीगढ़ ले जाता हूँ।वहॉ पर मैं उमेश पटेल पुत्र रामबरन पटेल ग्राम भाटी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को देता जो चण्डीगढ़ में मौली जागरण स्थान पर किराये के कमरे में माल की अनलोडिंग होती तथा वहाँ से फुटकर में हमलोग बिक्री कर देते।

उड़ीसा में गांजा हम लोगों को ढ़ाई हजार(2500) रुपया किग्रा मिलता है जिसे हम लोग चण्डीगढ़ में बारह हजार रुपया(12000)में बिक्री करते है। जिसमें प्रति किग्रा साढ़े नौ हजार(9500)रुपया का मुनाफा होता है।गांजा ले जाने की यह मेरी तीसरी खेप है पहली खेप मैं दिसम्बर 2023 में उड़ीसा से ले जाकर चण्डीगढ़ में बिक्री किया था। दूसरी खेप जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में ले जाकर बेचा है।

आज तीसरी खेप ले जा रहे थे।नम्बर प्लेट चेंज करने के बारे में बताया कि सही नम्बर प्लेट लगा कर उड़ीसा से चले थे।जिसे रांची से बदल दिये थे।टोल टैक्स पर फास्ट टैग से भुगतान करते थे तथा वाहन में तेल भराने पर पेट्रोल पम्प का क्यूआर कोड निताई सिंह को भेजने पर वही भुगतान कर देता था।

उपरोक्त गांजा बरामदगी व एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत वाहन की तलाशी ली गई।जिसमें बाडी के नीचे चेसिस के ऊपर बने बॉक्स को खोलवाया गया तो बाक्स के अन्दर कुल 69 पैकेट बरामद हुआ।प्रत्येक पैकेट का वजन 01 किग्रा के करीब पाया गया।सम्पूर्ण पैकेटों का तौल किया गया तो कुल वजन 74.250 किग्रा बरामद हुआ।

वाहन का भौतिक सत्यापन किया गया तो वाहन स्वामी का नाम सुमन स्वर्णकार पत्नी मधुसूदन स्वर्णकार वर्तमान पता कुंजा पटनी साही गोसगोरेश्वर चक ओल्ड टाउन भुवनेश्वर,खोर्धा तथा स्थायी पता उत्तर मेचो ग्राम पंसकुरा, पुरबा मेदिनीपुर ज्ञात हुआ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली,उ0नि0 विजय राज, का0 दिलीप कुमार,का0 प्रश्विन दुबे,का0 श्याम इन्दर मौर्या,का0 रामबहादुर, हे0का0 राणा प्रताप सिंह, हे0का0 आनन्द कुमार सिंह, हे0का0 बिजेन्द्र सिंह, हे0का0 प्रीतम कुमार,हे0का0 प्रेमप्रकाश यादव,हे0का0 देवेन्द्र सरोज,का0 अजीत कुमार सिंह,का0 नीरज मिश्रा उपस्थित रहे।

Chandauli

Jan 29 2024, 15:21

*जिलाधिकारी व डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने शिविर में पहुँचकर किया रक्तदान*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।पीडीडीयू नगर खून की जरूरत वही समझ सकता है जिसकी एक-एक सांस उसपर टिकी हो। खून के जरूरतमंदों की मजबूरी समझते हुए और मानवता का धर्म निभाते हुए 8 डिग्री की कड़ाके की ठंड में भी महादानियोंं का पारा चढ़ा रहा। चंदौली पुलिस की पहल पर लगे रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्तदान हुआ।

आम जन की सुरक्षा में जुटे पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार की पहल पर ठाना है कि उनके जिले में किसी की मृत्यु खून की कमी से नहीं होने दी जाएगी।पुलिस अधीक्षक चंदौली ने गाँधी जयन्ती से संकल्प लिया तब से लगातार जनपद चन्दौली के अलग-अलग सर्किल में रक्तदान शिविरों का आयोजन करा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधीनस्थों से किए गए आह्वान पर सभी आला अधिकारियों ने मिलकर एक योजना बनाई कि जरूरतमंदों के लिए यह खाकी रक्तवीर बनकर लोगों की मदद करेगी।इसी क्रम में दिन रविवार को पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय चन्दौली के चिकित्सक/विशेषज्ञों की टीम के तत्वाधान में डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली की अध्यक्षता में कोतवाली चन्दौली में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

उपरोक्त रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि टी निखिल फुण्डे,जिलाधिकारी चन्दौली व डॉ0 अनिल कुमार,पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने रक्तदान करके रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया।जिलाधिकारी चन्दौली ने रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित कर बताया कि रक्तदान एक महादान है जिससे दूसरों की जिन्दगी बचाई जा सकती है।इसके लिए रक्तदान करना जरुरी है।

इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।एसपी डॉ0 अनिल कुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है।यह एक बहुत नेक कार्य है।ऐसा करके हम किसी को नया जीवन प्रदान कर सकते हैं।जागरूकता की कमी होने के कारण कई बार मरीजों को रक्त नहीं मिल पाता जिससे उनको बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

हमारा मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान को लेकर भ्रान्तियों को दूर करना हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करने हेतु प्रेरित हो। जिससे थैलेसीमिया मरीजों को और दुर्घटना/सर्जरी में पीड़ितों/मरीजों को समय से रक्त उपलब्ध हो सके।इस रक्तदान शिविर में प्रतिसार निरीक्षक चन्दौली,पुलिस ऑफिस चन्दौली व सदर सर्किल के थाना कोतवाली चन्दौली, कन्दवा,सैयदराजा, व महिला थाना के 60 पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों,ग्राम प्रहरी व संभ्रान्त व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।जिसमें लगभग 50 पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों,ग्राम प्रहरी व संभ्रान्त व्यक्तियों ने किया रक्तदान महिला थाना प्रभारी उ0नि0 प्रियंका सिंह ने 04 माह में दो बार रक्तदान कर एक सराहनीय कार्य किया तथा महिला आरक्षियों को भी बढ़-चढ़कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

Chandauli

Jan 29 2024, 15:20

*चोरी की मोटरसाइकिलें वह स्कूटी बरामद दो गिरफ्तार*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।पीडीडीयू नगर पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह एवं प्रभारी क्षेत्राधिकार पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चोरी के चार मोटरसाइकिल वह एक स्कूटी को मुखबिर की सूचना पर इंडियन इंस्टीट्यूट तिराहा के पास से बरामद किया।

वहीं पुलिस ने दो लोगों को भी मौके से गिरफ्तार किया पकड़े गए लोगों में बालकरण चौहान वह बृजेश सिंह चौहान बताए जाते हैं जिनपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह,उप निरीक्षक हेमंत कुमार यादव चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी थाना मुगलसराय,उप निरीक्षक हरिकेश चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Chandauli

Jan 29 2024, 14:48

*आरपीएफ व बचपन बचाओ की टीम ने 01 महिला ट्रैफिकर के चंगुल से 06 नाबालिक लड़कियों को किया रेस्क्यू*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/पीडीडीयू नगर। डीडीयू रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देशानुसार तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ की ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी की सूचना पर बीते रविवार को ट्रेन संख्या 12815 अप नंदन कानन एक्सप्रेस से 06 नाबालिक लड़कियों को बाल श्रम कराने के लिए लेकर जा रही एक महिला को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक अमरजीत दास, उप निरीक्षक निशांत कुमार, सहायक उप निरीक्षक उमाकांत राम आरक्षी होरी प्रसाद,महिला आरक्षी आलूबिल्ली पार्वती और बचपन बचाओ आंदोलन एनजीओ के देशराज सिंह एवम चंदा गुप्ता के द्वारा संदिग्धावस्था में पाकर पकड़ा गया।नाबालिक बच्चियों से पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि हमलोग को घर में झाडू पोछा बर्तन के काम करवाने के लिए नई दिल्ली लेकर जा रही है।

संदेह की पुष्टि हेतु सभी 06 नाबालिक बच्चियों एवं महिला ट्रैफीकर को दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर उतारा गया।सूचना से एएचटीयू चंदौली व कोतवाली मुगलसराय को अवगत कराया गया जहां चंदौली पुलिस की टीम आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचकर रेस्क्यू किये गए बच्चियों व पकड़े गए महिला ट्रेफिकर से आवश्यक पूछताछ किया गया व बच्चों की काउंसलिंग किया गया।

जिसके उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु पकड़े गए उक्त महिला को लिखित आवेदन के साथ कोतवाली मुगलसराय को सुपुर्द किया गया। जहां उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।समय समय पर बचपन बचाओ आंदोलन(बीबीए)और रेलवे सुरक्षा बल दोनो संस्थानों के द्वारा संयुक्त रूप से इस तरह की कार्यवाही बराबर की जाती है।जिसके अंतर्गत ह्यूमन ट्रैफिकिंग के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही अमल में लाई जाती है।

Chandauli

Jan 29 2024, 14:45

*हक और अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है प्रदेश सरकार- डॉक्टर एसपी पटेल*

अशोक कुमार जायसवाल

अलीनगर स्थित श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष एसपी पटेल द्वारा आह्वान किया गया कि गांव-गांव पहुंचकर चौपाल के माध्यम से लोगों को सपा के नीतियों को बताने का काम करें।

क्षेत्र के श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय अलीनगर के प्रांगण में रविवार को शिक्षक सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा एसपी पटेल ने कहा कि इस समय किसान,महिलाएं, बेरोजगार, शिक्षक सहित सभी का हक और अधिकार छीनने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। यूरिया खाद की बोरी 50 किलो की जगह 40 किलो कर दी गई। रेट में कोई कटौती नहीं की गई। इसके अलावा किसानो का एक बीघा खेती करने में 8हजार लागत बढ़ गई है। जिससे किसान और बेरोजगार आत्महत्या कर रहा है।संविदा पर नौकरियां दी जा रही है। पदर्थ शिक्षकों को हटाया जा रहा है।

सिर्फ रेलवे में 10 से 12 लाख पद खाली है। लेकिन भरने के जगह ठेके पर काम दिया जा रहा है। हमें इतना मजबूर किया जा रहा है कि आने वाली पीढ़ी हमारी शिक्षा से वंचित हो जाए। ताकि हम जैसे कहें, जैसे चाहे वैसे देश रहे। हमारे एक बच्चे पर भी 1लाख 40हजार कर्ज है। लेकिन 5 किलो राशन के माध्यम से भोली भाली जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। इन्होंने कहा कि समाजवादी शिक्षक सभा के कार्यकर्ता पदाधिकारी टीम बनाकर गांव-गांव बूथ बूथ पहुंचकर इस निकम्मी सरकार के झूठे फरेब वादे के प्रति जागरूक कर इस सरकार को हटाने का काम करें।

ताकि हमारे देश और बच्चों का भविष्य संवारा जा सके। इस मौके पर समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव हरदेव कुशवाहा ,प्रदेश सचिव संजय प्रियदर्शी ,संजय यादव ,राधेश्याम ,प्रमोद सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष बैजनाथ यादव, चंद्रशेखर शर्मा, प्रेम प्रकाश ,संजय मौर्या ,अमित कुमार ,दिनेश कुमार ,हर्चित कुमार, इंद्रजीत शर्मा ,रामनाथ यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Chandauli

Jan 29 2024, 13:33

*आदर्श एजुकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित टैलेंट हंट प्रतियोगिता में उत्तरीर्ण छात्रों को बैग दे कर किया प्रोत्साहित*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू/चंदौली:: विगत 2 वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदर्श एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन बीते 24 दिसंबर 2023 में पद्दू स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज में किया गया था जिसमें पूरे जनपद से लगभग 50 से अधिक विद्यालयों ने अपनी सहभागिता की थी जिसमें लगभग 900 छात्रों ने टैलेंट हंट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

जिनमें से 70 प्रतिभागियों ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया,जिसमें से वर्ग 6 से 8 में रोहण राज प्रथम केंद्रीय विद्यालय,9 से 12 वर्ग में शुभम पटेल प्रथम लक्ष्मी पब्लिक स्कूल एवं स्नातक वर्ग में कुमारी अनावेशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

प्रोग्राम का संचालन संस्था के अध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी ने करते हुए कहा कि हमारी संस्था जनपद के गरीब असहाय विद्यार्थियों के लिए हरदम तत्पर है,जिनकी प्रतिभा को निखारने के लिए यह टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जो बच्चे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आते हैं उनको उनके शिक्षा के आधार पर हम अच्छे संस्थानों मेंशिक्षा दिलाने का भी कार्य करते हैं ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर 380 विधायक रमेश जायसवाल एवं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पीड़ीडीयू नगर पालिका चैयरमैन सोनू किन्नर जी रहे ।

उप्रोक्त प्रतिभागियों को आदर्श एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रोत्साहन के रूप में एक आकर्षक बैग के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर अध्यापक महमूद , उपाध्‍यक्ष इलियास अहमद, सचिव शाहनवाज कुरेशी, कोषाध्‍यक्ष माणिक मने, एवं सहयोगी रमन गुप्‍ता, कृष्‍णा श्रीवास्तव जी, मुरारी यादव, विशाल सार, जयंती मोहली एवं समस्‍त शिक्षकगण मौजुद रहे ।