*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल होगा अयोध्या में आगमन*
अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या के दौरे पर आने की संभावना है । बताया जाता है कि कल दोपहर 12:00 बजे मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में आगमन होगा । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि दर्शन पूजन करेंगे और अयोध्या में चल रही विकास कार्य का जायजा लेंगे ।
रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद उमडे राम भक्तों के जन सैलाब को लेकर बैठक करेंगे । रामलला के दर्शन के लिए राज्यवार आने वाले अतिथियों तथा वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों के दर्शन पूजन को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे । इस दौरान 31 जनवरी को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ रामनगरी का दर्शन पूजन करेंगे ।
बताया जाता है कि एक फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कैबिनेट रामलला का आशीर्वाद लेगी । दो फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और 5 फरवरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रामलला का अपनी कैबिनेट के साथ करेंगे दर्शन । बताया जाता है कि 6 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के भव्य मंदिर का करेंगे दर्शन पूजन और 9 फरवरी को हरियाणा, 12 फरवरी को राजस्थान, 15 फरवरी को गोवा, 22 को असम और 24 को गुजरात के साथ 4 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ राम मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे ।
Jan 30 2024, 08:57