Chandauli

Jan 29 2024, 15:20

*चोरी की मोटरसाइकिलें वह स्कूटी बरामद दो गिरफ्तार*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।पीडीडीयू नगर पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह एवं प्रभारी क्षेत्राधिकार पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चोरी के चार मोटरसाइकिल वह एक स्कूटी को मुखबिर की सूचना पर इंडियन इंस्टीट्यूट तिराहा के पास से बरामद किया।

वहीं पुलिस ने दो लोगों को भी मौके से गिरफ्तार किया पकड़े गए लोगों में बालकरण चौहान वह बृजेश सिंह चौहान बताए जाते हैं जिनपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह,उप निरीक्षक हेमंत कुमार यादव चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी थाना मुगलसराय,उप निरीक्षक हरिकेश चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Chandauli

Jan 29 2024, 14:48

*आरपीएफ व बचपन बचाओ की टीम ने 01 महिला ट्रैफिकर के चंगुल से 06 नाबालिक लड़कियों को किया रेस्क्यू*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/पीडीडीयू नगर। डीडीयू रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देशानुसार तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ की ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी की सूचना पर बीते रविवार को ट्रेन संख्या 12815 अप नंदन कानन एक्सप्रेस से 06 नाबालिक लड़कियों को बाल श्रम कराने के लिए लेकर जा रही एक महिला को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक अमरजीत दास, उप निरीक्षक निशांत कुमार, सहायक उप निरीक्षक उमाकांत राम आरक्षी होरी प्रसाद,महिला आरक्षी आलूबिल्ली पार्वती और बचपन बचाओ आंदोलन एनजीओ के देशराज सिंह एवम चंदा गुप्ता के द्वारा संदिग्धावस्था में पाकर पकड़ा गया।नाबालिक बच्चियों से पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि हमलोग को घर में झाडू पोछा बर्तन के काम करवाने के लिए नई दिल्ली लेकर जा रही है।

संदेह की पुष्टि हेतु सभी 06 नाबालिक बच्चियों एवं महिला ट्रैफीकर को दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर उतारा गया।सूचना से एएचटीयू चंदौली व कोतवाली मुगलसराय को अवगत कराया गया जहां चंदौली पुलिस की टीम आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचकर रेस्क्यू किये गए बच्चियों व पकड़े गए महिला ट्रेफिकर से आवश्यक पूछताछ किया गया व बच्चों की काउंसलिंग किया गया।

जिसके उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु पकड़े गए उक्त महिला को लिखित आवेदन के साथ कोतवाली मुगलसराय को सुपुर्द किया गया। जहां उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।समय समय पर बचपन बचाओ आंदोलन(बीबीए)और रेलवे सुरक्षा बल दोनो संस्थानों के द्वारा संयुक्त रूप से इस तरह की कार्यवाही बराबर की जाती है।जिसके अंतर्गत ह्यूमन ट्रैफिकिंग के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही अमल में लाई जाती है।

Chandauli

Jan 29 2024, 14:45

*हक और अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है प्रदेश सरकार- डॉक्टर एसपी पटेल*

अशोक कुमार जायसवाल

अलीनगर स्थित श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष एसपी पटेल द्वारा आह्वान किया गया कि गांव-गांव पहुंचकर चौपाल के माध्यम से लोगों को सपा के नीतियों को बताने का काम करें।

क्षेत्र के श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय अलीनगर के प्रांगण में रविवार को शिक्षक सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा एसपी पटेल ने कहा कि इस समय किसान,महिलाएं, बेरोजगार, शिक्षक सहित सभी का हक और अधिकार छीनने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। यूरिया खाद की बोरी 50 किलो की जगह 40 किलो कर दी गई। रेट में कोई कटौती नहीं की गई। इसके अलावा किसानो का एक बीघा खेती करने में 8हजार लागत बढ़ गई है। जिससे किसान और बेरोजगार आत्महत्या कर रहा है।संविदा पर नौकरियां दी जा रही है। पदर्थ शिक्षकों को हटाया जा रहा है।

सिर्फ रेलवे में 10 से 12 लाख पद खाली है। लेकिन भरने के जगह ठेके पर काम दिया जा रहा है। हमें इतना मजबूर किया जा रहा है कि आने वाली पीढ़ी हमारी शिक्षा से वंचित हो जाए। ताकि हम जैसे कहें, जैसे चाहे वैसे देश रहे। हमारे एक बच्चे पर भी 1लाख 40हजार कर्ज है। लेकिन 5 किलो राशन के माध्यम से भोली भाली जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। इन्होंने कहा कि समाजवादी शिक्षक सभा के कार्यकर्ता पदाधिकारी टीम बनाकर गांव-गांव बूथ बूथ पहुंचकर इस निकम्मी सरकार के झूठे फरेब वादे के प्रति जागरूक कर इस सरकार को हटाने का काम करें।

ताकि हमारे देश और बच्चों का भविष्य संवारा जा सके। इस मौके पर समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव हरदेव कुशवाहा ,प्रदेश सचिव संजय प्रियदर्शी ,संजय यादव ,राधेश्याम ,प्रमोद सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष बैजनाथ यादव, चंद्रशेखर शर्मा, प्रेम प्रकाश ,संजय मौर्या ,अमित कुमार ,दिनेश कुमार ,हर्चित कुमार, इंद्रजीत शर्मा ,रामनाथ यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Chandauli

Jan 29 2024, 13:33

*आदर्श एजुकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित टैलेंट हंट प्रतियोगिता में उत्तरीर्ण छात्रों को बैग दे कर किया प्रोत्साहित*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू/चंदौली:: विगत 2 वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदर्श एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन बीते 24 दिसंबर 2023 में पद्दू स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज में किया गया था जिसमें पूरे जनपद से लगभग 50 से अधिक विद्यालयों ने अपनी सहभागिता की थी जिसमें लगभग 900 छात्रों ने टैलेंट हंट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

जिनमें से 70 प्रतिभागियों ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया,जिसमें से वर्ग 6 से 8 में रोहण राज प्रथम केंद्रीय विद्यालय,9 से 12 वर्ग में शुभम पटेल प्रथम लक्ष्मी पब्लिक स्कूल एवं स्नातक वर्ग में कुमारी अनावेशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

प्रोग्राम का संचालन संस्था के अध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी ने करते हुए कहा कि हमारी संस्था जनपद के गरीब असहाय विद्यार्थियों के लिए हरदम तत्पर है,जिनकी प्रतिभा को निखारने के लिए यह टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जो बच्चे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आते हैं उनको उनके शिक्षा के आधार पर हम अच्छे संस्थानों मेंशिक्षा दिलाने का भी कार्य करते हैं ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर 380 विधायक रमेश जायसवाल एवं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पीड़ीडीयू नगर पालिका चैयरमैन सोनू किन्नर जी रहे ।

उप्रोक्त प्रतिभागियों को आदर्श एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रोत्साहन के रूप में एक आकर्षक बैग के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर अध्यापक महमूद , उपाध्‍यक्ष इलियास अहमद, सचिव शाहनवाज कुरेशी, कोषाध्‍यक्ष माणिक मने, एवं सहयोगी रमन गुप्‍ता, कृष्‍णा श्रीवास्तव जी, मुरारी यादव, विशाल सार, जयंती मोहली एवं समस्‍त शिक्षकगण मौजुद रहे ।

Chandauli

Jan 28 2024, 18:46

*तीन साल से लगातार रिलेशनशिप में रहने के बाद जब शादी की बात से मुकरा प्रेमी तो थाने पहुंची गई प्रेमिका*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली जनपद के डीडीयू नगर से है। रविवार को अलीनगर थाना परिसर में दो प्रेमी युगल ने एक दूसरे को बरमाला पहना कर रचाई शादी, फोन पर बात करते-करते प्यार हो गया।

उन्होंने फोन पर सारी कसमो का वादा किया हम एक दूसरे के बगैर जीना मरना का कसम खाया ताजा मामला चंदौली यूपी से है तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद जब प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी साफ मुकर गया।

आपको बताते चले की लगातार प्रेमिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार मेरे प्रेमी 3 साल तक संबंध में थे जब शादी की बात हुई तो लगातार इनकार किया।

इसके बाद प्रेमिका सीधे थाने पहुंच गई। पुलिस ने कार्रवाई का भय दिखाया तो युवक और उसके परिवार वाले शादी को राजी हो गए।

थाना परिसर में ही हनुमान मंदिर के सामने दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर कर पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। पंचकोशी वाराणसी के रहने वाले सोहनलाल सोनकर और अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा निवासी रामचंद्र सोनकर के बीच अच्छी जान- पहचान थी। दोनों का एक दूसरे के यहां आना- जाना था।

इसी बीच सोहनलाल सोनकर की 21 वर्षीय पुत्री काजल और रामचंद्र के 23 वर्षीय पुत्र सुभाष को एक दूसरे का मोबाइल नंबर मिल गया। फोन पर बात करते-करने दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। तीन साल रिलेशनशिप में भी रहे। सुभाष काजल को शादी का ख्वाब भी दिखाता रहा। पिछले कुछ दिनों से काजल शादी का दबाव बनाने लगी थी। धीरे-धीरे सुभाष शादी से मुकर गया।

दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी हुई लेकिन बात बन नहीं पाई। ऐसे में युवती अलीनगर थाने पहुंच गई और युवक सुभाष के खिलाफ तहरीर दे दी। महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह और अलीनगर इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय ने युवक और उसके परिवार को बुलाया।

समझाने के साथ कार्रवाई, का भय भी दिखाया, जिसके बाद युवक शादी के लिए तैयार हो गया। थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में परिजनों और पुलिस की की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और सुभाष काजल को ब्याह कर अपने घर ले गया।

Chandauli

Jan 28 2024, 18:43

*दबंगों ने जमकर ग्राम प्रधान की पिटाई ,12 घंटा बीत जाने के बाद आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार, थाने का किया घेराव*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/डीडीयू नगर/नियामताबाद। आज दिन रविवार को अलीनगर थाने में प्रधान संघ के नियामताबाद ब्लाक उपाध्यक्ष व अमोघपुर के ग्राम प्रधान सुनील चौहान के साथ मारपीट की घटना को लेकर ग्राम प्रधानों ने धरना दिया।

आपको बताते चले की बालू रखने के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से मारपीट हो गई। घटना से नाराज ग्राम प्रधानों ने रविवार को अलीनगर थाने में धरना दिया। इस दौरान एसओ शेषधर पांडेय से प्रधानों की नोकझोंक भी हुई। ग्राम प्रधानों ने एसओ पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।

ग्राम प्रधानों के धरने की जानकारी जय एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह को हुई तो तुरंत थाने पर पहुंचकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिए तब जाकर प्रधान शांत हुए। इस बाबत ग्राम प्रधान सुनील चौहान ने बताया कि गांव में आरआरसी सेंटर का निर्माण करा रहा था।

उस काम को रोकने के लिए गांव के ही कुछ दबंग लोग दबाव बना रहे थे। सचिव को भी गाली दी गई। शनिवार को इंडियन आयल के अधिकारी गांव में आए थे। गांव में से ही इंडियन ऑयल की पाइपलाइन गुजरती है। उसके लिए जमीन की मापी कराने के लिए आए थे।

मुझे बुलाया तो मैं मौके पर गया। इसी दौरान मापी करवाते समय हमलावरों ने पीछे से हमला कर दिया। मेरे साथ मारपीट की। बताया कि उस समय ही मैने थाने को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों पक्षों को साथ ले आई, लेकिन आरोपित को तत्काल छोड़ दिया। आलू मिल चौकी इंचार्ज ने मुझे दबंग कहा। उनका बातचीत करने का तरीका ठीक नहीं है।

प्रधानों ने ब्लाक उपाध्यक्ष के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अलीनगर प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय से प्रधानों की हल्की कहासुनी भी हुई। एएसपी विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर प्रधानों को शांत कराया।

Chandauli

Jan 27 2024, 14:38

*राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मी निखिल कुमार पटेल को किया गया सम्मानित,सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की बचाई थी जान*

अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर के अलीनगर रहने वाले एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मी निखिल कुमार पटेल "भोला" को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को हॉस्पिटल पहुंचाने, जान बचाने के लिए आज सासाराम में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर निखिल कुमार पटेल 'भोला' को बिहार सरकार के सिंचाई मंत्री द्वारा ’गुड सेमेरिटन प्रशस्ति पत्र’ व दस हजार (10,000) रुपए सम्मान निधि प्राप्त हुआ।

बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने संकट में मदद करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए नियम को अधिसूचित कर दिया है।

मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 (Motor Vehicles (Amendment) Act, 2019) ने एक नई धारा 134 A, यानी गुड समेरिटन्स का संरक्षण (Protection of good Samaritans) जोड़ा गया है

नए नियम के मुताबिक, अब सड़क दुर्घटना में शिकार पीड़ितों की मदद करने वाले लोगों को अपनी पहचान उजागर करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।

इसके मुताबिक, धर्म, राष्ट्रीयता, जाति या लिंग के आधार पर किसी भी भेदभाव के बिना सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाएगा. इसी क्रम में अलीनगर निवासी निखिल कुमार भोला जी को बिहार सरकार के मंत्री ने सम्मानित किया एवं

खबर पाकर शुभ चिंतकों ने इन्हें बधाई दिया बधाई देने वालों में लाल बहादुर , डॉ विजय कुमार , रामफल चौहान ,प्रमोद कुमार , आजाद कुमार चौहान, उज्ज्वल गुप्ता सुरेश कुमार इत्यादि लोग रहे।

Chandauli

Jan 26 2024, 17:55

*75वें गणतंत्र दिवस को पूरा देश धूमधाम के साथ मना*

अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर। 75वें गणतंत्र दिवस को पूरा देश धूमधाम के साथ मना रहा है शिक्षण संस्थान सरकारी कार्यालय एवं निजी प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है किसी क्रम में नगर स्थित आफ कॉलोनी में आरपीएफ कॉलोनी स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल में 75 वां रिपब्लिक डे धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय प्रबंधक तारकेश्वर चौबे प्रिंसिपल विजय कुमार ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात जन गण मन व वंदे मातरम सभी बच्चों ने गाते हुए भारतीय ध्वज को सैल्यूट किया तथा कक्षा 7, 8, 9 के छात्रों ने परेड कर सलामी दी।

इस दैरान विद्यालय के में मनाया गया हमें आज ही के दिन वर्ष 1950 में अपना संविधान मिलने के अवसर पर मनाया जाता है।आजादी मिलने के बाद ही हमारे राजनेताओं ने संविधान बनाने के लिए संविधान सभा का निर्माण किया जिसमें संविधान निर्माण की मुख्य जिम्मेदारी बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सौंपी थी।विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर मुकेश दुबे,वाइस प्रिंसिपल कुमार नन्दजी,शुभम चौबे,ओम प्रकाश, निधि चौबे,पूजा, निशा ,हेमलता, पीयूष, अभिषेक ,शेखर इत्यादि शिक्षक ने आगे कहा कि हमें इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए कि हमारे राजनेता भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखते थे। इसलिए आप विद्यार्थियों को भी अपने देश को एक विकसित भारत बनाने का सपना जरूर देखना चाहिए।

इसके लिए आप सभी को पूरी लगन, मेहनत और उत्साह के साथ अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। साथ ही एक अच्छा नागरिक बनकर अपना, अपने परिवार और अपने देश का नाम रौशन करना चाहिए। इस दैरान विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर मुकेश दुबे,वाइस प्रिंसिपल कुमार नन्दजी,शुभम चौबे,ओम प्रकाश, निधि चौबे,पूजा, निशा ,हेमलता, पीयूष, अभिषेक ,शेखर इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।

Chandauli

Jan 26 2024, 17:53

*श्री साई पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस,छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम*

अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर/ चंदौली। नगर के कैलाशपुरी स्थित श्री साई पब्लिक स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस झंडारोहण मुख्य अतिथि रीता यादव रिसर्च स्कॉलर द्वारा किया। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रीता ने कहा कि आज राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पूरा देश में मनाया जा रहा है। यह राष्ट्रीय पर्व हमें आज ही के दिन वर्ष 1950 में अपना संविधान मिलने के अवसर पर मनाया जाता है।

आज भारत पूर्ण गणतंत्र को प्राप्त हुआ। इससे लगभग 3 वर्ष पूर्व वर्ष 1947 में 15 अगस्त को भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हो चुकी थी लेकिन तब हमारे पास एक स्वतंत्र देश की तरीके से अपना कानून, अपना विधान नहीं था जिससे हम पूर्ण गणतंत्र या लोकतंत्र देश नहीं बन पाए थे। आजादी मिलने के बाद ही हमारे राजनेताओं ने संविधान बनाने के लिए संविधान सभा का निर्माण किया जिसमें संविधान निर्माण की मुख्य जिम्मेदारी बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सौंपी थी।

श्रीमती यादव ने आगे कहा कि हमें इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए कि हमारे राजनेता भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखते थे। इसलिए आप विद्यार्थियों को भी अपने देश को एक विकसित भारत बनाने का सपना जरूर देखना चाहिए। और इसके लिए आप सभी को पूरी लगन, मेहनत और उत्साह के साथ अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। साथ ही एक अच्छा नागरिक बनकर अपना, अपने परिवार और अपने देश का नाम रौशन करना चाहिए।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव ने कहा कि आज का दिन भारतीय गणतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है उन्होंने आगे कहा कि हमारे संविधान की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह धर्मनिरपेक्ष, पंथनिरपेक्ष और संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न है जिसमें 22 भागों में 22 चित्रों के माध्यम से इस देश की बरसों बरस की विरासत को दर्शाया गया है। संविधान के इन 22 चित्रों में प्रभु श्री राम, महात्मा बुद्ध, टीपू सुल्तान, अकबर के दरबार के साथ अन्य सांस्कृतिक विरासत को भी चित्रों के माध्यम से उकेरा गया है जो इसके धर्मनिरपेक्ष, पंथनिरपेक्ष और ऐतिहासिक दस्तावेज होने का सबसे बड़ा प्रमाण है।

कार्यक्रम की शुरुआत संविधान के प्रस्तावना की शपथ के साथ हुआ। इस दौरान बच्चों द्वारा मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार जायसवाल, कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी दीक्षा यादव व शिवा यादव द्वारा किया गया।

Chandauli

Jan 26 2024, 14:23

*भारतीय मीडिया फाउंडेशन चंदौली इकाई द्वारा स्थापना दिवस एवं गणतंत्र दिवस मनाया गया 75वां*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।भारतीय मीडिया फाउंडेशन इकाई चंदौली द्वारा 75वां गणतंत्र दिवस अमृत महोत्सव के रूप में बहुत ही हर्ष के साथ जिला कार्यालय नई बस्ती मुगलसराय मनाया गया।

आज ही के दिन 26 जनवरी सन 2017 को भारतीय मीडिया फाउंडेशन की न्यू रखी गई जिला चंदौली इकाई के समस्त मीडिया अधिकारी मौके पर मौजूद हो करके स्थापना दिवस एवं गणतंत्र दिवस को एक साथ एक क्रम में जोड़ते हुए उत्साह पूर्वक मनाया एवं एक दूसरे को बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप नारायण चौबे ने ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को निष्पक्ष दर्शन करना चाहिए एवं उन्होंने कहा कि अगर कलम गुलाम हो गई तो देश गुलामी की ओर चल जाएगा हिंदी शब्दों के संबोधन के साथ उन्होंने सभी पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए सभी पत्रकार भाइयों का आवाहन करते हुए कहा कि आप सभी लोग एकजुट होकर के कार्य करें एवं उन्होंने बोला कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन पत्रकार सुरक्षा सशक्त मीडिया समृद्ध भारत के साथ कार्य कर रहा है।

पत्रकारों के साथ होने वाले अन्य एवं दुर्व्यवहार के खिलाफ हमारा संगठन उनके साथ कदम के साथ कदम मिलाकर खड़ा होकर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करता है करता था करता रहेगा एवं सभी पत्रकार संगठनों सेबी आगरा किया कि जब आज पत्रकार की हो तो सभी लोग संगठन छोड़ केवल पत्रकार का धर्म का निर्वहन करें।

उक्त अवसर पर मदन मोहन पाठक राष्ट्रीय मैनेजमेंट प्रभारी भारतीय मीडिया रामजन्म सिंह चौहान राज्य डिप्टी चेयरमैन उत्तर प्रदेश सभी लोग मौजूद रहे।

सचिन कुमार पटेल जिला उपाध्यक्ष, अशोक कुमार जायसवाल मंडल अध्यक्ष वाराणसी, प्रभु नारायण चौरसिया जिला उपाध्यक्ष , रामजन्म सिंह चौहान राष्ट्रीय पार्षद राज डिप्टी चेयरमैन,अजीत कुमार जिला उपाध्यक्ष ,मैनुद्दीन कादरी सदस्य, डॉक्टर कमला प्रसाद जिला अध्यक्ष चिकित्सा फोरम ,अमित कुमार सदस्य, रोहित यादव जिला सचिव ,राजेश कुमार उपाध्यक्ष किसान फोरम, राम अयोध्या सिंह सदस्य ,विशाल तिवारी मंडल सचिव, सुनील यादव देवता जिला अध्यक्ष चंदौली, अखिलेश यादव सदस्य वीरेंद्र सिंह सदस्य ,रामजतन चौहान, चंदन कुमार, सदस्य धीरज कुमार ,सदस्य, दीपक कुमार कार्यकर्ता सदस्य, मदन मोहन पाठक राष्ट्रीय मैनेजमेंट ,प्रताप नारायण चौबे प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, केसर यादव सदस्य ,दिलीप यादव सदस्य, रामचंद्र ,सदस्य ,बेचू मौर्य राम ,अयोध्या सिंह।