*हक और अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है प्रदेश सरकार- डॉक्टर एसपी पटेल*
अलीनगर स्थित श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष एसपी पटेल द्वारा आह्वान किया गया कि गांव-गांव पहुंचकर चौपाल के माध्यम से लोगों को सपा के नीतियों को बताने का काम करें।
क्षेत्र के श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय अलीनगर के प्रांगण में रविवार को शिक्षक सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा एसपी पटेल ने कहा कि इस समय किसान,महिलाएं, बेरोजगार, शिक्षक सहित सभी का हक और अधिकार छीनने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। यूरिया खाद की बोरी 50 किलो की जगह 40 किलो कर दी गई। रेट में कोई कटौती नहीं की गई। इसके अलावा किसानो का एक बीघा खेती करने में 8हजार लागत बढ़ गई है। जिससे किसान और बेरोजगार आत्महत्या कर रहा है।संविदा पर नौकरियां दी जा रही है। पदर्थ शिक्षकों को हटाया जा रहा है।
सिर्फ रेलवे में 10 से 12 लाख पद खाली है। लेकिन भरने के जगह ठेके पर काम दिया जा रहा है। हमें इतना मजबूर किया जा रहा है कि आने वाली पीढ़ी हमारी शिक्षा से वंचित हो जाए। ताकि हम जैसे कहें, जैसे चाहे वैसे देश रहे। हमारे एक बच्चे पर भी 1लाख 40हजार कर्ज है। लेकिन 5 किलो राशन के माध्यम से भोली भाली जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। इन्होंने कहा कि समाजवादी शिक्षक सभा के कार्यकर्ता पदाधिकारी टीम बनाकर गांव-गांव बूथ बूथ पहुंचकर इस निकम्मी सरकार के झूठे फरेब वादे के प्रति जागरूक कर इस सरकार को हटाने का काम करें।
ताकि हमारे देश और बच्चों का भविष्य संवारा जा सके। इस मौके पर समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव हरदेव कुशवाहा ,प्रदेश सचिव संजय प्रियदर्शी ,संजय यादव ,राधेश्याम ,प्रमोद सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष बैजनाथ यादव, चंद्रशेखर शर्मा, प्रेम प्रकाश ,संजय मौर्या ,अमित कुमार ,दिनेश कुमार ,हर्चित कुमार, इंद्रजीत शर्मा ,रामनाथ यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Jan 29 2024, 14:48