*तीन पालियों में 69 हजार 173 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1046 अनुपस्थित*
![]()
अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 69 हजार 173 परीक्षार्थी के सापेक्ष 1046 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में सचलदल की तलाशी के दौरान किसान पीजी कालेज बहराइच में एमएससी कमेस्ट्री की एक छात्रा नकल करते हुए धरी गई।
विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विवि की तीनों पालियों की विषम सेमेस्टर की परीक्षा में 69 हजार 173 परीक्षार्थी शामिल रहे।
वही 1046 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में किसान पीजी कालेज बहराइच में एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते धरी गई।
विश्वविद्यालय की प्रथम पाली में 11974, द्वितीय पाली में 11356 व तृतीय पाली में 5843 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। वही क्रमशः 488, 138, 420 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।
Jan 28 2024, 21:50