*पूरा ब्लॉक परिसर में हुआ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन*
अयोध्या।पूरा ब्लॉक परिसर में 150 नव दंपत्तियों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । इसका अवसर पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के संयुक्त निर्देशन में "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना"अंतर्गत 'सामूहिक विवाह समारोह' कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में शामिल होकर 150 नव दंपतियों ने अपनी गृहस्थी की शुरुआत किया ।
इस अवसर पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने नव-दंपतियों को सुखी वैवाहिक जीवन हेतु शुभकामनाएं और बधाई दी । कार्यक्रम में प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अंकुर सिंह,सभी ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,ब्लॉक के बीडीओ,सभी कर्मचारी व बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सकुशल संपन्नता पर ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य समाज में सामाजिक समरसता व सर्वधर्म समभाव को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कार्यक्रम से नवजीवन शुरू कर रहे सभी नव दंपतियों को सुखद जीवन की शुभकामनाएं और कार्यक्रम सकुशल संपन्न करने के लिए सभी प्रतिनिधियों,अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।
Jan 28 2024, 19:03