*कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध*
![]()
अयोध्या।समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव के नाम पर बने नरेंद्र देव सिटी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को बंद करने की कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कड़े शब्दों में भर्तसना की है।
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल तथा जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि आचार्य नरेंद्र देव फैजाबाद ही नहीं पूर्वांचल की पहचान है। उनके द्वारा परिभाषित समाजवाद को अपनाकर प्रदेश ही नहीं देश की कई पार्टियों ने अपने पार्टी की राजनीतिक दिशा तय की।
नेता द्वय ने कहा कि पहले आचार्य नरेंद्र देव के नाम पर स्थापित नरेंद्रालय को नगर निगम का गोदाम बना दिया गया उसके बाद उनके नाम पर स्थापित सिविल लाइंस के पार्क में उनकी मूर्ति दरकिनार कर दी गई।
नेताजी ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि आचार्य नरेंद्र सिटी स्टेशन पर पहले की ही भाती ट्रेनों के ठहराव को सुचारू से संचालित किया जाए।
जिससे कि उसे क्षेत्र के आम लोगों को यातायात में परेशानी न हो।



Jan 28 2024, 19:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k