*भरथूपुर गांव निवासी सेवानिवृत वन कर्मी तुंगनाथ सिंह के निधन पर जताया शोक*
![]()
सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के देवराकोट ग्राम पंचायत अंतर्गत भरथुपुर गांव निवासी वन विभाग से सेवानिवृत कर्मी तुंगनाथ सिंह का निधन हो गया। बताया जाता है कि तुंगनाथ सिंह का गत दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके परिजन लखनऊ स्थित लारी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे ।
तुंगनाथ सिंह का रात में निधन हो गया । लखनऊ में श्री सिंह के निधन के बाद परिजन उनके शव को भरथुपुर गांव ले आए । घटना की जानकारी मिलते ही भरथुपुर गांव समेत अन्य गावों के लोगो को मिलते ही शोक जताने लोग तुंगनाथ सिंह के घर पर जाकर उनके निधन पर गहरा दुख किया ।
तुंगनाथ सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को कलाफरपुर नदी घाट पर सैकड़ो लोगो की मौजूदगी में किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से वन विभाग के सभी स्थानीय अधिकारियो और कर्मचारियों ने भी शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया। इस अवसर पर पर प्रमुख रूप से पूर्व सयूश जिलाध्यक्ष अनूप सिंह, बाबा रामदीन यादव , विकास वर्मा , रानू सिंह , प्रगतिशील किसान संजीव सिंह और केदार नाथ मौर्य , वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल सिंह अमित कुमार यादव और राम कल्प पांडेय अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह , ठेंऊगा प्रधान और पूर्व प्रधान अंजनी सिंह , देवराकोट प्रधान मनोज कुमार सिंह , पूर्व प्रधान पुजारी सिंह , समाजसेवी डब्लू सिंह , जय मंगल सिंह अनंत बहादुर सिंह , वंश बहादुर सिंह , हरिकरन सिंह , वीर बहादुर सिंह , कालू सिंह , अशोक सिंह , पत्रकार शिव शंकर सिंह आदि समेत काफी संख्या में लोगो ने अंतिम संस्कार में और घर पर जाकर शोक जताया ।
Jan 28 2024, 19:01