*सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने की भाजपा सरकार की कड़ी निन्दा*
![]()
अयोध्या।सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए । उन्होने पुलिस भर्ती में आवेदन शुल्क पर भी उठाए सवाल ।
पूर्व मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि अनुसूचित जाति को छूट नहीं मिल रही है और जो आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग पर लागू है वही सभी वर्ग पर लागू हो रहा है । उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सभी आवेदन कर्ताओं से आवेदन शुल्क 400 रुपए लिया जा रहा । उन्होने कहा कि यह अधिकार संविधान प्रदत्त है, यह भीख नहीं है।
यह दया नहीं है, यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान है जिसके तहत अनुसूचित जाति के लोगों को रिजर्वेशन मिलता है, छूट मिलती है, सहूलियत मिलती है । उन्होने कहा कि ये इस बात का इशारा है कि सरकार पूरी तरह से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करने में लगी है इसलिए समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है ।
उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार लोगों को जागरुक कर रही है, हमारा संविधान खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में है, देश खतरे में है, इसको बचाने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
Jan 28 2024, 19:01