*दबंगों ने जमकर ग्राम प्रधान की पिटाई ,12 घंटा बीत जाने के बाद आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार, थाने का किया घेराव*
चंदौली/डीडीयू नगर/नियामताबाद। आज दिन रविवार को अलीनगर थाने में प्रधान संघ के नियामताबाद ब्लाक उपाध्यक्ष व अमोघपुर के ग्राम प्रधान सुनील चौहान के साथ मारपीट की घटना को लेकर ग्राम प्रधानों ने धरना दिया।
आपको बताते चले की बालू रखने के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से मारपीट हो गई। घटना से नाराज ग्राम प्रधानों ने रविवार को अलीनगर थाने में धरना दिया। इस दौरान एसओ शेषधर पांडेय से प्रधानों की नोकझोंक भी हुई। ग्राम प्रधानों ने एसओ पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
ग्राम प्रधानों के धरने की जानकारी जय एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह को हुई तो तुरंत थाने पर पहुंचकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिए तब जाकर प्रधान शांत हुए। इस बाबत ग्राम प्रधान सुनील चौहान ने बताया कि गांव में आरआरसी सेंटर का निर्माण करा रहा था।
उस काम को रोकने के लिए गांव के ही कुछ दबंग लोग दबाव बना रहे थे। सचिव को भी गाली दी गई। शनिवार को इंडियन आयल के अधिकारी गांव में आए थे। गांव में से ही इंडियन ऑयल की पाइपलाइन गुजरती है। उसके लिए जमीन की मापी कराने के लिए आए थे।
मुझे बुलाया तो मैं मौके पर गया। इसी दौरान मापी करवाते समय हमलावरों ने पीछे से हमला कर दिया। मेरे साथ मारपीट की। बताया कि उस समय ही मैने थाने को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों पक्षों को साथ ले आई, लेकिन आरोपित को तत्काल छोड़ दिया। आलू मिल चौकी इंचार्ज ने मुझे दबंग कहा। उनका बातचीत करने का तरीका ठीक नहीं है।
प्रधानों ने ब्लाक उपाध्यक्ष के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अलीनगर प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय से प्रधानों की हल्की कहासुनी भी हुई। एएसपी विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर प्रधानों को शांत कराया।
Jan 28 2024, 18:46