*राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मी निखिल कुमार पटेल को किया गया सम्मानित,सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की बचाई थी जान*
डीडीयू नगर के अलीनगर रहने वाले एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मी निखिल कुमार पटेल "भोला" को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को हॉस्पिटल पहुंचाने, जान बचाने के लिए आज सासाराम में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर निखिल कुमार पटेल 'भोला' को बिहार सरकार के सिंचाई मंत्री द्वारा ’गुड सेमेरिटन प्रशस्ति पत्र’ व दस हजार (10,000) रुपए सम्मान निधि प्राप्त हुआ।
बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने संकट में मदद करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए नियम को अधिसूचित कर दिया है।
मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 (Motor Vehicles (Amendment) Act, 2019) ने एक नई धारा 134 A, यानी गुड समेरिटन्स का संरक्षण (Protection of good Samaritans) जोड़ा गया है
नए नियम के मुताबिक, अब सड़क दुर्घटना में शिकार पीड़ितों की मदद करने वाले लोगों को अपनी पहचान उजागर करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।
इसके मुताबिक, धर्म, राष्ट्रीयता, जाति या लिंग के आधार पर किसी भी भेदभाव के बिना सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाएगा. इसी क्रम में अलीनगर निवासी निखिल कुमार भोला जी को बिहार सरकार के मंत्री ने सम्मानित किया एवं
खबर पाकर शुभ चिंतकों ने इन्हें बधाई दिया बधाई देने वालों में लाल बहादुर , डॉ विजय कुमार , रामफल चौहान ,प्रमोद कुमार , आजाद कुमार चौहान, उज्ज्वल गुप्ता सुरेश कुमार इत्यादि लोग रहे।
Jan 28 2024, 18:43