Gaya

Jan 28 2024, 10:50

बड़ी खबर : सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक शुरु, सभी विधायक और वरिष्ठ नेता है मौजूद

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना के बीच एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक जारी है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक जारी है।  

संभावना जताई जा रही है कि बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार जदयू और बीजेपी के विधायकों के साथ राज्यपाल भवन पहुंच अपना इस्तीफा देंगे। साथ ही बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

Gaya

Jan 28 2024, 10:37

नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ आने पर बोलें बीजेपी के नेता व पूर्व मंत्री जनक चमार, राजनीति में कुछ भी असंभव नही

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

 वही नीतीश कुमार के एकबार फिर बीजेपी के साथ आने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनक चमार ने कहा कि राजनीति मे दरवाजा खुलना और ना खुलना लगा रहता है। हमलोग दरवाजे पर् हिी खड़े है।जो भी पार्टी का निर्णय होगा उसे बीजेपी का हर कार्यकर्ता मानेगा।

वहीं आज दोपहर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के पटना आने की बात पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उनके आने पर खुशी होती है।

पटना से मनीष प्रसाद

Gaya

Jan 28 2024, 10:36

कुछ देर बाद शुरु होने जा रही बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक, नेताओं का पार्टी कार्यालय पहुंचना जारी

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता में आने की संभावना के बीच बिहार बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक कुछ देर में ही शुरु होने वाली है। 

बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का पार्टी कार्यालय पहुंचने का सिलसिला शुरु हो चुका है। बीजेपी सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी, सैयद शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय समेत कई वरिष्ठ नेता पार्टी कार्यालय पहुंच चुके है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Gaya

Jan 28 2024, 10:29

नवगढ़ बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के नवगढ़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में हर साल की तरह इस वर्ष भी बहुत धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

साथ गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बैंक कर्मियों ने स्कूली बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाते हुए उनके बीच जरूरत मंद पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।

इस मौके पर शाखा प्रबंधक मो.शकील,ज्वाइंट मैनेजर चंदन कुमार, जितेंद्र कुमार, सीएसपी संचालक एमडी फहीम अख्तर, पप्पू कुमार, केदार कुमार सहित शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चें उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

..

..

Gaya

Jan 28 2024, 09:48

*बड़ी खबर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय, सुबह 10.30 बजे होगी दोनो की मुलाकात*

डेस्क : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा के सरकार में शामिल होने से पहले शनिवार की शाम भाजपा विधायकों की बैठक हुई. भाजपा नेतृत्व ने बैठक के दौरान विधायकों से समर्थन पत्र पर साईन करा लिया. अपने विधायकों के समर्थन पत्र को भाजपा नेतृत्व अब नीतीश कुमार को सौंपेगा.  

इसी बीच इस वक्त एक बड़ी खबर मुख्यमंत्री आवास से निकलकर सामने आ रही है. सीएम नीतीश कुमार ने राजपाल से मिलने का समय मांग लिया है वहीं राज्यपाल की ओर से आज सुबह 10:30 बजे मिलने का समय मिला है. ऐसी संभावना है कि सीएम राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का सीएम नीतीश कुमार दावा पेश करेंगे या नीतीश कुमार 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे और यह शपथ ग्रहण समारोह देर शाम होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक के बाद विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा बिहार प्रभारी विनोद तावड़े समर्थन पत्र लेकर सभी विधायकों के साथ एनडीए विधानमंडल की बैठक में सम्मिलित होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल को त्याग पत्र सौंप कर एनडीए के नेतृत्व में नई सरकार बनाने का राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के समक्ष दावा पेश करेंगे। दोपहर बाद नई सरकार शपथ लेगी.

खबर है कि मुख्यमंत्री के अलावे तीन दल के नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. वे नौवीं दफे आज रविवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. इनके साथ भाजपा कोटे से दो लोग डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. 

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को छोड़कर जेडीयू और भाजपा से तीन-तीन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. वहीं एक जीतनराम मांझी की पार्टी हम से मंत्री बनाया जाएगा. हालांकि मांझी ने नई डिमांड रख दी है. जीतनराम मांझी की तरफ से कहा गया है कि उन्हें दो मंत्री का पद मिले. बताया जाता है कि भाजपा कोटे से जो दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे उसमें एक अतिपिछड़ा समाज से होगा. वहीं एक दलित वर्ग से होगा. वहीं एक अपर कास्ट से मंत्री बनाए जाएंगे. जेडीयू की बात करें तो तीन लोगों में विजय चौधरी,बिजेन्द्र प्रसाद यादव संजय झा या अशोक चौधरी में से किसी एक को मंत्री बनाया जाएगा.

Gaya

Jan 27 2024, 22:11

वन विभाग बाराचट्टी में झंडोत्तोलन के दौरान सही तरीके से तिरंगा नहीं बांधने के कारण नीचे उतार कर ध्वज खोलने का वीडियो वायरल
गया। बिहार राज्य के गया जिले के बाराचट्टी स्थित रेंज ऑफिस में झंडोत्तोलन के दौरान झंडा को सही तरह से नहीं बांधने के कारण बाराचट्टी वन विभाग के कर्मियों द्वारा झंडा को नीचे उतार कर खोलने का वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों द्वारा वायरल वीडियो में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के दौरान जब झंडा सही तरीके से नहीं बंधे होने के कारण नही खुल पाया तो वन कर्मियों द्वार राष्ट्रीय ध्वज को नीचे उतरवा कर खोला गया तभी इसी दौरान ध्वज फहराय गया. जिसे वायरल वीडियो में इसे साफ तौर पर देखा जा सकता है। बताया जाता है इस दौरान काफी लोगो को वन कर्मियों पर काफी गुस्सा फुटा और विभिन्न तरह के चर्चाएँ होने लगी वहीं कुछ लोगों ने वनकर्मियों को खरी खोटी भी सुनाई वहीं लिडर व गण्यमान्य लोगों को गणतंत्र दिवस पर इनविटेशन कार्ड भी नहीं दिया गया जिसके चलते और लोगों ने खरी खोटी सुनाई। रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

गया। बिहार राज्य के गया जिले के बाराचट्टी स्थित रेंज ऑफिस में झंडोत्तोलन के दौरान झंडा को सही तरह से नहीं बांधने के कारण बाराचट्टी वन विभाग के कर्मियों द्वारा झंडा को नीचे उतार कर खोलने का वीडियो वायर

Gaya

Jan 27 2024, 21:17

गया के रालोजद ने जननायक कपूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार पैदल मार्च निकाली

गया। गया शहर गांधी मैंदान से राष्ट्रीय लोक जनता दल के द्वारा जननायक कपूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार पैदल मार्च निकाली गयी।

जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला अध्यक्ष बंटी कुशवाहा एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर अजय कुशवाहा के नेतृत्व में गांधी मैदान से निकाली गई जो काशीनाथ मोड, सिविल लाइन थाना, गया सिविल कोर्ट होते हुए समाहरणालय आभार पैदल मार्च पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारेबाजी कर आभार जताया।

प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर अजय कुशवाहा एवं जिला अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा की जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने से बिहार के गरीब एवं बंचित जमात के लोग सम्मानित हुए है। प्रधानमंत्री बधाई के पात्र है। राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर पार्टी ने बिहार के सभी 

जिलों में आभार पैदल मार्च निकालकर प्रधान मंत्री को धन्यवाद दिया है। इस मौके पर रफी अहमद खान प्रदेश उपाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार पासवान, रवि किरण मेहता, टिंकू कुशवाहा, जमुना कुशवाहा सहित कई लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jan 27 2024, 20:31

अलीपुर थाना की पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को दबोचा, पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा था अपराधी

गया। बिहार के गया में अलीपुर थाना की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी जगदीश बिंद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पीस देसी कट्टा और एक पीस 7.62 एमएम का जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है। 

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जनवरी 2024 को अलीपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बरसीमा बाजार के जगदीश बिंद के द्वारा एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है।

सूचना मिलते ही सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस जब पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को देखकर अपराधी भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से एक पीस देसी कट्टा और एक पीस 7.62 एमएम का जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद थाना लाया गया है और अलीपुर थाना में कांड संख्या 16/2024 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jan 27 2024, 20:14

मारपीट करने के आरोप में दो आरोपी को विष्णुपद पुलिस ने पकड़ा, मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर गाली-गलौज कर किया था मारपीट

गया। बिहार के गया में विष्णुपद थाना की पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संजीव कुमार और बबलू पेंटर है. 

गिरफ्तार आरोपी संजीव कुमार गुरूआ थाना क्षेत्र के ग्राम साहोपुर का रहने वाला है. और बबलू पेंटर विष्णुपद थाना क्षेत्र के करसिली मोहल्ले का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी 2024 को डोभी थाना क्षेत्र के रहने वाले वादी अनिल यादव, पिता गोवर्धन यादव के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि जब यह अपना मोटरसाइकिल विष्णुपद रोड के साइड में खड़ा किए थे तो अचानक एक टेंपो आकर धक्का मार दिया और इनका मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसी बात को बोलने पर टेंपो चालक एवं उनके सहयोगियों के द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट किए जाने लगा था। 

इसके बाद इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाला दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर विष्णुपद थाना को सौंपा गया। इस संबंध में विष्णुपद थाना में कांड संख्या 28/2024 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

Gaya

Jan 27 2024, 19:23

एनटीपीसी नबीनगर में धूम धाम से मना 75वां गणतंत्र दिवस, भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान : मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी नबीनगर

एनटीपीसी नबीनगर (नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन) ने 75वां गणतंत्र दिवस आवासीय परिसर स्थित स्टेडियम में धूमधाम से मनाया।

 

समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता 

ने राष्ट्र ध्वज फहराकर परेड की सलामी को स्वीकार किया। आयोजित परेड में CISF के साथ साथ बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र- छात्रों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चन्दन कुमार सामंता ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा की भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान है।

परेड के बाद बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र छात्राओं तथा स्वरा महिला संघ के सदस्यों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें राष्ट्रीय एकता तथा देश भक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य के कई आकर्षक कार्यक्रम शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने प्लांट के कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेरिटोरियस पुरस्कार के सम्मानित किया। 

साथ ही केन्द्रीय केंद्रीयऔद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो एवं DGR Guards को भी उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता के अलावा DG CISF श्री राघवेन्द्र सिंह भी कार्यकर्म में उपस्थित रहे। समारोह के अन्त में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रॉय थॉमस ने सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया।