*तीन पालियों में 01 लाख 50 हजार 677 परीक्षार्थी शामिल रहे*
अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 01 लाख 50 हजार 677 परीक्षार्थी शामिल रहे। वही इस परीक्षा में 3003 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि सचलदल एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में तीनों पालियों की स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जा रही है।
प्रथम पाली में 35404, द्वितीय पाली में 71491 व तृतीय पाली में 43782 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। वही क्रमशः 1318, 1234, 451 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 60161 छात्र 90516 छात्राएं शामिल रही। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं शुचिता के साथ सम्पन्न हुई।
Jan 27 2024, 20:27