*अयोध्या में रोजगार मेला का आयोजन 30 जनवरी को*
अयोध्या- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर दिनांक 30 जनवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी प्रतिष्ठित कम्पनियां, एल0आई0सी0, अयोध्या, एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंस, डान बास्को, होली हब्र्स एवं एडिको आदि कंपनियां प्रतिभाग करंेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर आई0टी0आई0 है प्रतिभाग कर सकते है।
अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आई0डी0 9600 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।
Jan 27 2024, 20:21