*संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर किया गया प्रदर्शन*
अयोध्या ।संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को तारून ब्लॉक मुख्यालय से ट्रैक्टर मार्च निकालकर प्रदर्शन कर सभा की गई । वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की किसान विरोधी जन विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार तानाशाह होकर काम कर रही है संविधान और लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है ।
एमएसपी पर कानून बनाए जाने ईबीएम के बजाय वैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने बेतहाशा बढ रही महंगाई पर रोक लगाई जाने नया वाहन कानून वापस लिए जाने आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाए जाने किसानों का कर्ज माफ किए जाने स्वास्थ्य एवं शिक्षा निशुल्क कराए जाने तथा बिजली फ्री किए जाने तथा ड्राइवर की हड़ताल का समर्थन करने जैसी मांगे दोहराई गई ।
सभा की अध्यक्षता संयुक्तकिसान मोर्चाके जिला संयोजक मयाराम राम वर्मा तथा संचालन अनुरूद्ध प्रताप मौर्य ने किया ।
सभा को किसान सभा के प्रांतीय कमेटी के सदस्य अशोक कुमार तिवारी, कामरेड माता बदल, किसान यूनियन के नेता कमला प्रसाद बागी, किसान सभा जिला संरक्षक रामतीरथ पाठक ,,जिला मंत्री अवध राम यादव, किसान नेता अशोक यादव ,, विनोद सिंह, राम प्रकाश तिवारी, अतीक अहमद किसान सभा के जिला अध्यक्ष रामजी राम यादव किसान नेता विष्णु देव वर्मा किसान नेता राम कृपाल पटेल राम तिलक वर्मा उमाकांत विश्वकर्मा ने संबोधित किया ।
कार्यक्रम में विश्राम प्रजापति रामपाल वर्मा अवधेश वर्मा चित्रसेन पाल विनोद गौड़ रामतेज वर्मा राम उदित वर्मा मनीराम वर्मा विश्राम वर्मा अरविंद वर्मा अखिलेश पटेल वीर बहादुर वर्मा वैभव पटेल गंगाराम वर्मा चंद्र प्रकाश वर्मा जयप्रकाश जैनेंद्र सुधीर वर्मा सूबेदार वर्मा अनिल कुमार वर्मा पेशकार पटेल अवधेश निषाद दीपक वर्मा मनोज कुमार वर्मा,, रामकुमार पाल अवधेश कुमार वर्मा आदि शामिल रहे।
Jan 27 2024, 20:20