*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया अयोध्या में राममंदिर का दर्शन करने वालों के आवागमन का जायजा*
![]()
अयोध्या- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को आवागमन एवम् दर्शन की और सुगम व्यवस्था तथा बेहतर साफ–सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने श्री राम जन्मभूमि परिसर सहित विभिन्न मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं को कम से कम समय में और भी व्यवस्थित रूप से श्री राम लला के दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने दर्शन के समस्त मार्गों यथा जन्म भूमि पथ, राम पथ, धर्म पथ आदि सहित सम्पूर्ण अयोध्या धाम में साफ सफाई की नियमित बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में व्यापक वृद्धि हुई है इन सभी श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जिससे अयोध्या धाम आने वाले सभी श्रद्धालु एक सुखद अनुभव लेकर यहां से जाएं। यहां पर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाएं ही अयोध्या की छवि को निर्धारित करेंगी। अतः सभी को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जाएं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मंदिर परिसर में गमलों एवम् फ्लावरिंग को नियमित व्यवस्थित रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी समस्त सुविधाओं एवम् गतिविधियों की नियमित मानिटरिंग की जा रही है। इस अवसर पर ट्रस्ट के विभिन्न पदाधिकारी एवम् एल एण्ड टी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।







Jan 27 2024, 20:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k