*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल और आई जी प्रवीण कुमार ने रामजन्म भूमि परिसर का लिया जायजा*
![]()
अयोध्या- जन्म भूमि मंदिर में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन हेतु मण्डलायुक्त गौरव दयाल व आई जी प्रवीण कुमार ने अयोध्या में रामजन्म भूमि परिसर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
*अयोध्या में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने P.D.A पखवाड़ा व संविधान बचाओ कार्यक्रम किया आयोजित*
अयोध्या- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जनपद अयोध्या जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में विधायक गण पूर्व विधायक पूर्व मंत्री गण जनपद की जिला कमेटी के पदाधिकारी द्वारा जनपद अयोध्या के सभी ब्लॉकों में एक साथ P.D.A पखवाड़ा व संविधान बचाओ कार्यक्रम मनाया गया।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार P.D.A. पखवाड़ा एवं संविधान बचाओ कार्यक्रम विभिन्न ब्लाकों में विभिन्न सम्मानित पदाधिकारी एवं विधायक/पूर्व विधायक /पूर्व मंत्रीगणों द्वारा प्रथम दिवस संपन्न हुआ।पूरा ब्लॉक मुख्य अतिथि तेजनारायण पाण्डेय (पवन पाण्डेय) पूर्व मंत्री,जिला उपाध्यक्ष ललित यादव, विधानसभा अध्यक्ष रक्षाराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड़,जिला पंचायत सदस्य शंभूनाथ सिंह सहित बड़ी तादात में महिला, पुरुष पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*भाकियू कार्यकर्ताओं का जत्था प्रयागराज हुआ रवाना, राष्ट्रीय पंचायत चिंतन शिविर में होंगे शामिल*
अयोध्या- अयोध्या से भाकियू कार्यकर्ताओं का जत्था राष्ट्रीय पंचायत चिंतन शिविर प्रयागराज के लिए ट्रेन से रवाना किया गया। इसका नेतृत्व भाकियू के प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया।
उन्होंने बताया कि वे भारी संख्या में अपने किसान साथियों के साथ आज ट्रेन से प्रयागराज रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में भाकियू का चिंतन शिविर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
*सोहावल क्षेत्र में शान से फहराया तिरंगा झंडा*
![]()
सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र में आजादी का पर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने तहसील में ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार और प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह तथा खण्ड विकास अधिकारी ने और रौनाही थाना में थानाध्यक्ष पंकज सिंह ने सत्तीचौरा पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी ने , डेरामुसी गांव स्थित हरिनारायण सिंह डिग्री कॉलेज में संस्थापक प्रबंधक राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप ने , मां ज्वाला माई विद्यालय में संस्थापक प्रबंधक अधिवक्ता दीपक सिंह और प्रधानाचार्य दीपेन्द्र सिंह उर्फ झनमन सिंह ने ध्वजारोहण किया ।
बसहा चौराहा पर वीर चक्र विजेता शहीद देवी प्रकाश सिंह स्मारक पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ खुन्नू पांडेय ने वीरनारी फूलपती देवी , शहीद के भतीजे भानु प्रताप सिंह और रहीमपुर बदौली प्रधान शेखर सिंह के साथ ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर केंद्रीय उपभोक्ता संघ अयोध्या मंडल के चेयर मैन राम कल्प पांडेय , वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल सिंह, पंकज सिंह , संतोष सिंह अखंड प्रताप सिंह मोनू , राजेश सिंह , राजेश यादव , राजकुमार यादव, कामता प्रसाद यादव , औंकार यादव ,अमन यादव , शिवकुमार यादव , राजितराम यादव आदि समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
छेत्र के अन्य सभी शिक्षण संस्थानों और प्रतिष्ठानों में भी आजादी का पर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया।
*संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर किया गया प्रदर्शन*
![]()
अयोध्या ।संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को तारून ब्लॉक मुख्यालय से ट्रैक्टर मार्च निकालकर प्रदर्शन कर सभा की गई । वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की किसान विरोधी जन विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार तानाशाह होकर काम कर रही है संविधान और लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है ।
एमएसपी पर कानून बनाए जाने ईबीएम के बजाय वैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने बेतहाशा बढ रही महंगाई पर रोक लगाई जाने नया वाहन कानून वापस लिए जाने आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाए जाने किसानों का कर्ज माफ किए जाने स्वास्थ्य एवं शिक्षा निशुल्क कराए जाने तथा बिजली फ्री किए जाने तथा ड्राइवर की हड़ताल का समर्थन करने जैसी मांगे दोहराई गई ।
सभा की अध्यक्षता संयुक्तकिसान मोर्चाके जिला संयोजक मयाराम राम वर्मा तथा संचालन अनुरूद्ध प्रताप मौर्य ने किया ।
सभा को किसान सभा के प्रांतीय कमेटी के सदस्य अशोक कुमार तिवारी, कामरेड माता बदल, किसान यूनियन के नेता कमला प्रसाद बागी, किसान सभा जिला संरक्षक रामतीरथ पाठक ,,जिला मंत्री अवध राम यादव, किसान नेता अशोक यादव ,, विनोद सिंह, राम प्रकाश तिवारी, अतीक अहमद किसान सभा के जिला अध्यक्ष रामजी राम यादव किसान नेता विष्णु देव वर्मा किसान नेता राम कृपाल पटेल राम तिलक वर्मा उमाकांत विश्वकर्मा ने संबोधित किया ।
कार्यक्रम में विश्राम प्रजापति रामपाल वर्मा अवधेश वर्मा चित्रसेन पाल विनोद गौड़ रामतेज वर्मा राम उदित वर्मा मनीराम वर्मा विश्राम वर्मा अरविंद वर्मा अखिलेश पटेल वीर बहादुर वर्मा वैभव पटेल गंगाराम वर्मा चंद्र प्रकाश वर्मा जयप्रकाश जैनेंद्र सुधीर वर्मा सूबेदार वर्मा अनिल कुमार वर्मा पेशकार पटेल अवधेश निषाद दीपक वर्मा मनोज कुमार वर्मा,, रामकुमार पाल अवधेश कुमार वर्मा आदि शामिल रहे।
*श्रीराम लला की आरती और दर्शन का समय जारी*
अयोध्या।भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने आरती और दर्शन की समय सूची जारी की है।
विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार श्रीराम लला की मंगलाआरती साढ़े चार बजे । श्रृंगार आरती(उत्थान आरती) सुबह साढ़े छह बजे ।
इसके बाद भक्तों को दर्शन सात बजे से । भोग आरती दोपहर बारह बजे ।संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे । नौ बजे रात्रि भोग एवं शयन आरती रात दस बजे होगी।
*अयोध्या में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रसाद शाही ने परेड की सलामी ली और किया ध्वजारोहण*
![]()
अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में भी शान से लहराया तिरंगा,रामनगरी अयोध्या मे 75वां गणतंत्र दिवस समारोह काफी धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने परेड की सलामी ली और ध्वजारोहण किया ।
इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस अवसर पर अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इस अवसर पर कहा कि समाज के सभी वर्गों का विकास हो सके सभी को समानता का अवसर मिल सके और एक पारदर्शी व्यवस्था राज्य को और देश को दी जा सके उस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार काम कर रही है ।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार लोक कल्याण कार्यक्रमों को प्राथमिकता पर चलाई जा रही है, जिससे हमारे देश का जनमानस सुख और समृद्धिशाली जीवन को व्यतीत कर सके । उन्होने कहा कि हमारा देश 75 सालों के भीतर बहुत तेज गति से आगे बढ़ा है, दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था के रास्ते पर अग्रसर है, अभी चौथी अर्थव्यवस्था हो चुकी है,देश ज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ा है, उत्तर प्रदेश भी केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए योगी जी की सरकार सभी कार्यक्रमों को तेज गति दिया है जिससे कि आमजन यहां के सुखी हो सके, उनको सुरक्षित जीवन दिया जा सके और समृद्धिशाली बनाई जा सके, उस दिशा में सरकार काम कर रही है । जनपद के सभी सरकारी कार्यालय और गैर सरकारी कार्यालय व सभी स्कूलों में भी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,भाजपा कार्यालय पर सांसद लल्लू सिंह ने भी ध्वजारोहण किया।
*कनक किड्स एवं सरयू इंटरनेशनल स्कूल में 75 वां गणतंत्र दिवस की रही धूम*
![]()
अयोध्या।पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित शहर के प्रतिष्ठित "कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल एवं अयोध्या बाईपास पर स्थित प्रतिष्ठित "सरयू इंटरनेशनल स्कूल" में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया।
एक तरफ जहां कनक किड्स की डायरेक्टर डॉ मधु त्रिपाठी हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अर्पिता मुखर्जी और इंचार्ज श्रीमती प्रीति सिंह , तो दूसरी तरफ सरयू के चेयरमैन डॉ संजय तिवारी सलाहकार हेडमिस्ट्रेस सोनल शुक्ला द्वारा झंडे को फहराया गया। झंडे के प्रतिष्ठा में तीन रंगों से सुशोभित गुब्बारे को भी छोड़ा गया।
मानो गगन तिरंगे में लिपटकर कनक किड्स व सरयू इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में संवैधानिक पारित नियमों का उत्सव मना रहा हो। जहां एक तरफ कनक के बच्चे एवं स्टाफ तथा दूसरी तरफ सरयू की टीम एवं बच्चों ने झंडे को सलामी दी। सरयू स्कूल के बच्चों ने संवैधानिक पारित नियम संविधान के उद्देश्यों को हिंदी व इंग्लिश स्पीच के माध्यम से अभिज्ञ किए। डॉक्टर "संजय तिवारी "ने बच्चों को भारतीय संविधान के नियमों को बताते हुए मातृभूमि के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध कराए ।
डॉक्टर मधु त्रिपाठी ने बच्चो को ध्वजारोहण और झंडोत्तोलन मे अंतर बताते हुए भारत की अखंडता एकता पंथनिरपेक्षता को बनाए रखने के लिए प्रतिबंध किया। आयोजित कार्यक्रम के अंत में लड्डू वितरण किया गया ।दोनों स्कूलों के बच्चों और अध्यापक गण में हर्षित अवसर की छवि बनी रही। चेयरमैन डॉ संजय तिवारी, निर्देशिका डॉक्टर मधु त्रिपाठी ने सफल आयोजन के लिए कनक और सरयू के सहयोगियों की सराहना की।
*कृषि विवि में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस*
![]()
कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 75वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
एनसीसी के कैडेटों ने तिरंगे झंडे को सलामी दी साथ ही मार्च पास किया। कुलपति के द्वारा राष्ट्र के प्रति संकल्प व शपथ पढ़ा गया जिसे अन्य वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं द्वारा दोहराया गया।
कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और राष्ट्रीय नेताओं की दूरदर्शी दृष्टि को याद करते हुए कहा कि इन्ही लोगों ने देश को पिछले 74 वर्षों में प्रगति के गौरवशाली पथ पर चलने में सक्षम बनाया। संविधान के बिना देश को चलाना मुश्किल कार्य है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया।इस मौके पर कुलपति ने वर्षभर की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए भविष्य की योजनाओं एवं रणनीति से भी अवगत कराया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। देशभक्ति गानों पर नृत्य और गीतों की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी, वैज्ञानिक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Jan 27 2024, 20:19