*अयोध्या में जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव ने किया ध्वजारोहण*
![]()
अयोध्या।अयोध्या में 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश, फैजाबाद गौरव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संचालन में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के उपलक्ष्य में आज दिनांक 26.01.2024 को प्रातः 08.30 बजे दीवानी न्यायालय, फैजाबाद में जनपद न्यायाधीश फैजाबाद द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का वाचन किया गया, तत्पश्चात् मूल कर्तव्य का शपथ दिलाया गया।
ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं मूल कर्तव्य के शपथ कार्यक्रम में अधिष्ठान के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसियेशन, फैजाबाद के अध्यक्ष, मंत्री एवं सम्मानित अधिवक्तागण व कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद न्यायाधीश ने अपने सम्बोधन में भारत के संविधान की प्रस्तावना के अन्तर्गत यह भी कहा गया कि हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के दृढ़ संकल्पित होकर अपनी इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।







Jan 26 2024, 21:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k