subhamram790

Jan 26 2024, 17:01

गावां होली फेथ पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
गावां बाजार स्थित होली फेथ पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मौके पर बच्चों द्वारा नृत्य ,भाषण  व नाटक  कला का मंचन किया गया ।बच्चों द्वारा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने व समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई नाटक प्रस्तुत किये गए ।मौके पर उपस्थित स्कूल के ऑनर अरुण चौधरी ने स्कूल की उपलब्धि गिनाई  ।कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल द्वारा लगातार बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है ।स्कूल के बच्चे द्वारा नेतरहाट व नवोदय निकाला जा रहा है ।

subhamram790

Jan 26 2024, 15:01

गावां खेल मैदान में शान से फहराया तिरंगा
गावां प्रखंड में शुक्रवार को गावां क्रिकेट टीम के अध्यक्ष जीतू सिंह गावां खेल मैदान में शान से फहराया तिरंगा वहीं गावां क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी रहे उपस्थित वहीं श्री सिंह ने कहा कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और हमारे पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र पसाद ने राष्ट्रपति पद पर शपथ ली थी। पूरा दिन इस दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है मौके पर रौशन कुमार, गुलशन कुमार, अकाश कुमार, सूरज कुमार, भीम कुमार, शिवपूजन कुमार, रामदुलार कुमार, मेवेलाल कुमार, अरमान ख़ान, मुकेश राम के अलावा कई लोग रहें उपस्थित।

subhamram790

Jan 26 2024, 12:58

गावां प्रखंड में झा. मु. मो. कार्यालय में बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह के द्वारा शान से तिरंगा झंडा फहराया गया । एव कई कार्यकर्ता रहें सामिल

subhamram790

Jan 26 2024, 11:27

गावां में शान से फहराया तिरंगा
गावां प्रखंड में शुक्रवार को शान से तिरंगा झंडा फहराया गया ।सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं में तिरंगा फहराया गया ।गावां प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख ललिता देवी ,थाना परिसर में थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ,वन परिसर में रेंजर अनिल कुमार ,बीआरसी में बीईईओ तीतू लाल  मंडल ,स्वास्थ्य केंद्र में डॉ चंद्रमोहन ,सहित उच्च विद्यालय गावां ,बैंक ऑफ इंडिया गावां शाखा आदि संस्थाओं में संबंधित अधिकारियों ने तिरंगा फहराया ।प्रखंड के कई सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया ।गावां प्रखंड में शुक्रवार को शान से तिरंगा झंडा फहराया गया ।सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं में तिरंगा फहराया गया ।गावां प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख ललिता देवी ,थाना परिसर में थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ,वन परिसर में रेंजर अनिल कुमार ,बीआरसी में बीईईओ तीतू लाल  मंडल ,स्वास्थ्य केंद्र में डॉ चंद्रमोहन , गावां खेल मैदान में जीतू सिंह, सहित उच्च विद्यालय गावां,बैंक ऑफ इंडिया गावां शाखा आदि संस्थाओं में संबंधित अधिकारियों ने तिरंगा फहराया ।प्रखंड के कई सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया ।गावां प्रखंड में शुक्रवार को शान से तिरंगा झंडा फहराया गया ।सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं में तिरंगा फहराया गया ।गावां प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख ललिता देवी ,थाना परिसर में थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ,वन परिसर में रेंजर अनिल कुमार ,बीआरसी में बीईईओ तीतू लाल  मंडल ,स्वास्थ्य केंद्र में डॉ चंद्रमोहन ,सहित उच्च विद्यालय गावां ,बैंक ऑफ इंडिया गावां शाखा आदि संस्थाओं में संबंधित अधिकारियों ने तिरंगा फहराया ।प्रखंड के कई सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया । गावां खेल मैदान, जीतू सिंह वन परिसर गावां, अनिल कुमार पंचायत भवन गावां, मुखिया कन्हाई कुमार गावां थाना, सन्नी सुप्रभात सीएचसी गावां, चंद्रमोहन कुमार ग्रेसिया पब्लिक स्कूल गावां, संतोष चंद्रवंशी

subhamram790

Jan 25 2024, 23:10

ग्रेसिया पब्लिक स्कूल की और से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
गणतंत्र दिवस की बधाई।

subhamram790

Jan 24 2024, 21:46

ऑटो से गिरी महिला, सीएचसी में इलाज कर गिरीडीह रेफर
गावां पुल के समीप चलते ऑटो पर बैठी महिला अचानक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद नाबालिक ऑटो चालक ने युक्त घायल महिला को गावां सीएचसी में ला कर भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों के द्वारा इलाज कर गिरीडीह रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार नगवां से ऑटो पर सवार होकर नगवां निवासी महिला सुमित्रा देवी उम्र 40 वर्ष पति नारायण चौधरी गावां आ रही थी इस दौरान गावां पुल के समीप चलते ऑटो से गिर कर घायल हो गई।

subhamram790

Jan 24 2024, 21:38

ऑटो का पहिया चढ़ा महिला के हाथ पर, बुरी तरह हुआ जख्मी
गावां थाना क्षेत्र के पटना में एक महिला के हाथ पर ऑटो का पहिया चढ़ जाने से हाथ बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया। घटना के बाद युक्त महिला को 108 के माध्यम से गावां सीएचसी लाया गया जहां पर डॉक्टर काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार डुमरवा देवी उम्र 42 वर्ष पति विशुन प्रसाद बादीडीह निवासी गावां हाट से सब्जी बेच कर जा रही थी इसी दौरान पटना चौक पर एक ऑटो ने टक्कर मार दिया। इस घटना में युक्त महिला का हाथ ऑटो के चक्का के नीचे आ गया जिससे उसका हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया।

subhamram790

Jan 24 2024, 21:35

गावां में मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की जयंती भारत रत्न मिलने पर हर्ष।
शुभम चंद्रवंशी गावां में बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती  मनाई गई।इस दौरान कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की गई ।इस अवसर पर  कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें  नमन किया और उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदुमन शर्मा  ने की । वक्ताओं ने कार्यक्रम में उनके जीवनी से लोगों को अवगत कराया तथा उपस्थित लोगों से उनके विचारधाराओं को अपने जीवन में आत्मसात करने का अनुरोध किया। मौके पर अजित शर्मा अनिरुद्ध शर्मा, अशोक शर्मा, विकाश शर्मा, मनीष शर्मा, राजेश शर्मा, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

subhamram790

Jan 22 2024, 16:08

गावां में कई जगह मिठाई वितरण, भंडारे वा झांकी का किया गया आयोजन
शुभम चंद्रवंशी
गावां प्रखण्ड में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कई जगह लोगों ने विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा अपनी प्रसन्नता जाहिर किया ।गावां में युवा सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह उर्फ़ जीतू सिंह ने गावां बाजार में मिठाई का वितरण किया। इधर शुभ लाभ इंटरप्राइजेज के संदीप वर्णवाल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोग पहुंचे ।इस अवसर पर।गावां ,बाडीडीह ,पिहरा सहित कई पंचायतों में भव्य झांकी निकाली गई। प्रखंड के सभी मंदिरों में श्री राम स्तुति व मंगल पाठ किया गया। गावां स्थित  कालीमंडा में भव्य रंगोली बनाया गया। मौके पर ललित पंडे, रौशन कुमार, अकाश कुमार, रामदुलार कुमार, मुकेश राम, जॉनी पांडे, शिवपूजन कुमार, बिरजू राणा, भीम कुमार के अलावा झांकी वा भंडारे में सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

subhamram790

Jan 20 2024, 18:12

पिहरा पुलिस पिकेट में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय पूजन हुआ प्रारंभ
शुभम चंद्रवंशी गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित पुलिस पिकेट में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय पूजा एवं नव मंदिर निर्माण पूजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। बताया गया कि पुलिस पिकेट पिहरा एवं क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान जी का मंदिर बनवाया गया है। कलह यात्रा कि शुरुआत पिहरा पुलिस विकेट से प्रारंभ किया गया और पूरे क्षेत्र में कलश यात्रा के साथ झांकी एवं डीजे के साथ क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया। इस पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात के द्वारा पूजा का शुभारंभ किया गया। मौके पर मंदिर के पुरोहित सूर्यमणि पांडे ने कहा कि क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए हनुमान प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजा पाठ का आयोजन किया गया। वहीं वैदिक मंत्रोंउच्चारण आचार्य गणेश दत्त पांडे के द्वारा दिया गया। पूजन को सफल बनाने के लिए मौके पर पिकेट प्रभारी पिहरा, पुलिस बल के जवान सुधीर यादव, शशिकांत तिवारी, जानकी प्रजापति, समाजसेवी पप्पू यादव, सौदागर साव, पिंटू कुमार, राहुल गुप्ता, सुधीर कुमार, आकाश गुप्ता, सौरभ कुमार, राजमणि पाण्डेय समेत सैकड़ो राम भक्त उपस्थित थे।