*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया मतदाता दिवस का शुभारंभ*
अयोध्या।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि 1950 में भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना भारतीय संसद के अनुमोदन से 25 जनवरी 1950 का हुई थी उसी के स्थापना दिवस को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता दिवस का आयोजन होता है।
इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोग अपने संवैधानिक अधिकार मताधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि किसी भी लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग आवश्यक है और इसके माध्यम से अपने प्रतिनिधि का चुनाव करते है। आज जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार द्वारा स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में मतदाता दिवस की रैली/वृहद कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था।
जिसमें जिलाधिकारी ने सभी से आहवान किया कि अधिक से अधिक लोग जिनको मताधिकार प्राप्त है अपने मतदान के माध्यम से अपने प्रतिनिधि का चुनाव करें तथा सभी को इस अवसर पर संकल्प भी दिलाया, जिसमें मुख्य रूप से मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्राासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विद्यालय के प्राचार्यगण, अध्यापकगण एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट गाइड आदि के स्वयंसेवक एवं अनेक स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार, सहायकगण, मीडिया कर्मी एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने किया।
Jan 25 2024, 20:17