जयंती पर याद किए गए नेता जी सुभाष चंद्र बोस
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली/डीडीयू नगर।तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा भारत की स्वाधीनता की लड़ाई लड़ने वाले महान व्यक्ति सुभाष चंद्र बोस जिसने यह नारा दिया था आज उनके जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया जा रहा है। इसी क्रम में मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेसजनो ने नगर के सुभाषपार्क स्थित सुबास चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई ।
इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा नेताजी सुभाषचंद्र बोस का स्वतंत्रता आंदोलन में जो अग्रणी भूमिका है। उसे कभी भुलाया नही जा सकता। भारत के इतिहास में उनका नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है। उन्होंने आज़ाद हिंद फ़ौज की स्थापना की थी। अंग्रेज उनके पराक्रम से थर्राया करते थे। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का नारा देकर देशवासियों में ऊर्जा भरने वाले जननायक सुभाष चंद्र बोस है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से आंनद शुक्ल, बृजेश गुप्ता, शाहिद तौसिफ, औसाफ अहमद, दयाराम पटेल, दशरथ चौहान , विजय गुप्ता, कमरुल बारी, सतपाल सिंह, नेहाल अख्तर, तारिक अब्बास, संजय मिश्रा, मृत्युंजय शर्मा, मोहन गुप्ता, असद एकबाल, मेवालाल पटेल, चन्द्र भूषण श्रीवास्तव, प्रमोद अग्रहरी, शिवेंद्र लाल चक्रवर्ती, सहदेव जायसवाल आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन कमरूल बारी ने किया।
Jan 24 2024, 16:16