*नगर में मंदिरों की सफाई के साथ की गई विद्युत झालरों से सजावट*
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली/डीडीयू नगर। अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर में श्रीराम के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ नगर सहित आस पास के मंदिरों को भी आलोकित किया जा रहा है।
क्षेत्र के मंदिरों की साफ सफाई के साथ साज सज्जा किया जा रहा है। मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में ही नहीं बल्कि नगर के साथ साथ गांव में भी उत्सव का माहौल बना हुआ है। मंदिरों में साफ सफाई के साथ-साथ दीपोत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है।
वहीं नगर के कैलाशपुरी, कालीमहाल,रवि नगर, गल्लामंडी,लाठ नंबर एक,दो,जीटी रोड स्थित काली मंदिर,चकिया चंदौली तिराहा, डीजल कालोनी, लोको कालोनी, न्यू सेन्ट्रल कालोनी,मानस नगर,गया कालोनी आदि क्षेत्रों में मंदिरों की सजावट की गई।
मंदिर की साफ सफाई के साथ-साथ भव्य रूप से सजाने का भी काम किया जा रहा है। वहीं तारापुर स्थित बुढ़िया माई मंदिर प्रांगण की साफ सफाई के साथ-साथ भव्य रूप से सजाने का काम किया गया है।
इसके उपरांत सोमवार को मंदिर परिसर में भजन कीर्तन के अलावा प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौके पर आयोजन कुंज बिहारी सिंह, अरुण मिश्रा, अमन तिवारी डिंपल, झुनझुन तिवारी आदि लोग शामिल रहे।
Jan 22 2024, 12:03