*नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत आरपीएफ ने दो नाबालिक लड़कियों को किया रेस्क्यू*
![]()
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली ।पीडीडीयू नगर रविवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के सहायक उप निरीक्षक उमा कांत राम साथ स्टाफ के द्वारा की जा रही गस्त के दौरान डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म न.03-04 पर करीब 16 वर्षीया दो नाबालिक लड़कियां अकेले बैठी हुई पाई गई जिससे पूछने पर उन्होने अपना- अपना नाम- पता बताया साथ ही यह कहा कि वे दोनो घर से नाराज होकर अपने-अपने घरों पर बिना बताए आ गए हैं।
आरपीएफ थाना डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के दिशा निर्देश के अनुसार आरपीएफ के अधिकारी ने महिला आरक्षी मोनिका पदम् की उपस्थिति में बाल सहायता केंद्र पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंकशन के तत्काल तैनात स्टाफ से दोनो बच्चियों का काउंसलिंग करवाया और बच्चियों के बताए अनुसार उनके घरों को सूचित करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु दोनो नाबालिक लड़कियों को बाल सहायता केंद्र डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ सुजीत कुमार को सुपूर्द किया गया।





अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/डीडीयू नगर।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) तहसील कमेटी के नेतृत्व में शहीद कामरेड भोला व लालचंद की 42वीं शहादत दिवस के अवसर पर लाल चौक बबुरी पे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों की संख्या में मजदूर किसान एकत्रित हुए और अपने बहादुर दिवंगत साथी कामरेड भोला व लालचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Jan 22 2024, 11:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k