*सरयू नदी में प्रधानमंत्री के स्नान की तैयारी,शारदा व गिरिजा बैराज से छोड़ा गया तीन हजार क्यूसेक पानी,13 सेमी जलस्तर बढ़ा*
![]()
अयोध्या । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरयू नदी में संभावित स्नान की तैयारियां शुरू हैं। हालांकि प्रधानमंत्री के 22 जनवरी का अभी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है जिसमें उनके सरयू नदी में स्नान का उल्लेख हो। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री के सरयू नदी में स्नान करने की अटकलें तेज है। संभावित स्नान के लिए उसी स्थान का चयन हुआ है, शुक्रवार को जिस स्थान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोलर बोट का लोकार्पण किया है। संत तुलसीदास घाट के पास इसे कच्चाघाट बताया जाता है।
सीएम के सोलर बोट के लोकार्पण के बाद सरयू नहर खंड स्नान घाट की तैयारी में लगा है। यह सरयू अतिथि गृह से चंदकदमों की दूरी पर है। सरयू नदी में प्रधानमंत्री के स्नान की अटकलों के बीच लखीमपुर के शारदा व गिरजा बैराज से सरयू नदी में 16 जनवरी को तीन हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। पानी छोड़े जाने के चौथे दिन सरयू नदी का जलस्तर करीब 13 सेमी. ऊपर जाने से जिला प्रशासन व सरयू नहर खंड के इंजीनियरों ने राहत की सांस ली। रविवार तक इसके 15 सेमी. तक पहुंचने की उम्मीद बाढ़ कार्य खंड को है।
वहीं बाढ़ कार्य खंड के अधिशासी अभियंता शशिकांतप्रसाद इसे सरयू नदी में क्रूज संचालन के लिए बताते हैं। खबर यह भी है कि सरयू नदी का जलस्तर और बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के टनकपुर स्थित बनबसा बैराज से भी करीब तीन हजार क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़ा गया है। शारदा नदी से लखीमपुर के शारदा बैराज यह पहुंचेगा। कुछ इंजीनियर इसे वहीं से सरयू नदी में छोड़ने को, तो कुछ किसानों की सिंचाई के लिए शारदा सहायक नहर में छोड़ने को बोलते हैं। सरयू नदी में जिस स्थान को सरयू नहर खंड स्नान के लिए तैयार करने में लगा है। सरयू अतिथि गृह से चंद कदम की दूरी पर है।
एसपीजी उसे मिले सिग्नल के बाद पीएम के सरयू स्नान का सीधा जवाब सरयू नहर खंड नहीं देता। उसका कहना है कि गुप्तारघाट से चौधरी चरण सिंह घाट तक करीब 11 किमी.का वह कस्टोडियन है। उसके रखरखाव की जिम्मेदारी विभाग की है। दीपोत्सव से पहले 1370 मीटर लंबा बैरियर व रेस्क्यू लाइन लांचर आदि का वह पहले ही सरयू नदी में स्नान के दौरान सुरक्षा को लेकर निर्माण करा चुका है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ढेर सारे वीआइपी रामनगरी आएंगे, वे सरयू स्नान भी करेंगे। कच्चाघाट के पास की सरयू स्नान की विभागीय तैयारियां उसी क्रम में हैं ।



अयोध्या- भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात किये सभी मजिस्ट्रेटों एवम पुलिस अधिकारियों की निर्धारित किये दायित्वों की ब्रीफिंग पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में की गई। जिसमें ए0डी0जी0 जोन पीयूष मोर्डिया,ए0डी0जी0 सुरक्षा रघुवीर लाल,मण्डलायुक्त गौरव दयाल,आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव उपस्थित रहे। ए0डी0जी0 सुरक्षा व ए0डी0जी0 जोन ने तैनात किए गए सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सम्पूर्ण भव्यता के साथ सकुशल संम्पन कराने में निर्धारित दायित्वों का शतप्रतिशत अनुसरण करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर पूरे विश्व की नजर है जिसमें देश विदेशों से अति विशिष्टगण अयोध्या आकर कार्यक्रम में भाग लेंगे हमें उन्हें अयोध्या के आतिथ्य भाव के अनुसार उनका स्वागत करना है जिस हेतु तैनात किये गये सभी मजिस्टेªटगण एवं पुलिस अधिकारीगण पूरी तत्परता के साथ दिये गये दायित्वों का निर्वाहन करें।

अयोध्या- मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 22 जनवरी को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल एवम् भव्य रूप से संपन्न कराए जाने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक स्थल पर तैयारी को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित अतिथियों को सुगमता के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।



Jan 21 2024, 09:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k