वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अंबष्ठ का निधन विधायक सहित कई नेताओं व पत्रकारों ने किया शोक व्यक्त
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अम्बष्ट फ़ाइल फोटोगिरिडीह : गिरिडीह के दैनिक अखबार प्रभात खबर के संवाददाता 65 वर्षीय प्रमोद अम्बष्ठ का निधन गुरुवार की अहले सुबह हार्ट अटैक से हो गई। वे अपने पीछे पत्नी और तीन बेटों को छोड़ गए है। स्व प्रमोद पिछले कई सालों से प्रभात खबर में बतौर संवाददाता काम कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य हिंदी दैनिक में भी कार्य किया। काम के प्रति समर्पित स्व प्रमोद कई शारीरिक परेशानियों के बावज़ूद जीवन के अंतिम समय तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। उनके निधन की सूचना गुरुवार को जैसे ही पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को मिली तो उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि परिजनों के द्वारा उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के सुल्तानगंज ले जाया गया। उनके निधन पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई नेताओं और पत्रकार राकेश सिन्हा, अरविन्द कुमार, आलोक रंजन, कमल नयन छापरिया, नरेश सुमन, रमेश प्रभाकर, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय, प्रमोद चौधरी, रितेश सराक, रिंकेश कुमार, राजेश राज, मनोज कुमार पिंटू, अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत, बिनोद शर्मा, सूरज सिन्हा, शाहिद इमाम, जगजीत सिंह बग्गा, अविनाश सिन्हा, योगेश, लालू मिलन, मुजतबा, आशीष, नफीस अज़हर, चन्दन सिन्हा, समेत कई पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अम्बष्ट फ़ाइल फोटोगिरिडीह : गिरिडीह के दैनिक अखबार प्रभात खबर के संवाददाता 65 वर्षीय प्रमोद अम्बष्ठ का निधन गुरुवार की अहले सुबह हार्ट अटैक से हो गई। वे अपने पीछे पत्नी और तीन बेटों को छोड़ गए है। स्व प्रमोद पिछले कई सालों से प्रभात खबर में बतौर संवाददाता काम कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य हिंदी दैनिक में भी कार्य किया। काम के प्रति समर्पित स्व प्रमोद कई शारीरिक परेशानियों के बावज़ूद जीवन के अंतिम समय तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। उनके निधन की सूचना गुरुवार को जैसे ही पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को मिली तो उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि परिजनों के द्वारा उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के सुल्तानगंज ले जाया गया। उनके निधन पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई नेताओं और पत्रकार राकेश सिन्हा, अरविन्द कुमार, आलोक रंजन, कमल नयन छापरिया, नरेश सुमन, रमेश प्रभाकर, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय, प्रमोद चौधरी, रितेश सराक, रिंकेश कुमार, राजेश राज, मनोज कुमार पिंटू, अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत, बिनोद शर्मा, सूरज सिन्हा, शाहिद इमाम, जगजीत सिंह बग्गा, अविनाश सिन्हा, योगेश, लालू मिलन, मुजतबा, आशीष, नफीस अज़हर, चन्दन सिन्हा, समेत कई पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।



गिरिडीह :- गिरिडीह के हरिचक स्थित भाजपा कार्यालय भवन मे भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा एक कामकाजी कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दिलीप बर्मा ने किया वही संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री सह कोड़रमा सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा ने किया. कार्यक्रम मे सक्रिय कार्यकर्ता सत्यापन तथा निष्क्रिय कार्यकर्ताओ को सक्रिय करने पर बिशेष जोर दिया गया। वही किसानो के साथ सवांद स्थापित कर प्रधानमंत्री मोदी जी के योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने की जिक्र की गयी। कार्यक्रम के पश्चात जिला अध्यक्ष के द्वारा अयोध्या मे बन रहे राममंदिर प्राणतिष्ठा आमंत्रण को लेकर कार्यकर्ताओ के बीच कैलेन्डर वितरण किया गया। मौक़े पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनमित अकेला, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, उपाध्यक्ष नकुल राय, अनूप सिन्हा, जिला महामंत्री जयप्रकाश मंडल, सांसद प्रतिनिधि मनोज चन्दवंशी, आईटी सेल जिला संयोजक राजेश कुमार दास, सोशल मिडिया प्रभारी मनोज पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष दिलचंद बर्मा, समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रदर्शन करते छात्र
गिरिडीह : डुमरी/जी टी रोड मीना जेनरल हॉस्पिटल के सामने डुमरियाटाडं मैं 8 जनवरी को वीर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह के शहादत दिवस के के मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया वही जिला अध्यक्ष महावीर सिंह ने शाहिद की तस्वीर पर श्रद्धांसुमन अर्पित करते हुए कहा कि इन वीर सपूतों की शहादत अतुल्य है हम सभी को जिम्मेवारी है कि हम उनके संघर्ष आदर्श समर्पण और बलिदान व्यथा नहीं जाने दे और कहां की स्वतंत्रता संग्राम के महानायक रहे अमर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह ने देश की आजादी मैं अहम भूमिका निभाई इस मौके में जिला परिषद सदस्य बैजनाथ महतो डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संचालक विनोद सिंह देवेंद्र सिंह राजू सिंह सुरेंद्र सिंह चेतलाल सिंह गणेश सिंह उपस्थित रहे
गिरिडीह:- गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने शनिवार को सात साइबर अपराधियो को एक बार फिर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया है । अपराधियो के पास से पुलिस ने मारुति सुजुकी कार के साथ ही एक बाइक के अलावे 16 सिम कार्ड समेत 16 मोबाइल जब्त किया है। इसमें दो अपराधी जामतारा के मिर्गा गांव निवासी बलराम मंडल और प्रकाश मोहली को जब पुलिस दबोचने गई तो दोनो ने सबूत मिटाने के मकसद से मोबाइल कुंआ में फेंक दिया था। डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में काफी प्रयास के बाद कुंए से दोनों का मोबाइल निकाला गया। इस दौरान दोनो अपराधियो के पास से जब्त मोबाइल में कई सबूत भी पाए गए है। शनिवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा और डीएसपी संदीप सुमन ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारीदेते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय के मार्गाेडीह निवासी लक्ष्मण मंडल, दिनेश मंडल, मिनेश मंडल और बेंगाबाद के गेनरो गांव निवासी जागेश्वर साहू और गादीथाना गांव निवासी मनीष मंडल शामिल हैं। बताया की गिरफ्तार सातों अपराधी बैंक खाता धारकों को वृद्धा पेंशन दिलाने और बैंक कर्मी का झांसा देकर ठगी करते थे। अपराधी रेंडम नंबर पर कॉल कर बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर भी ठगा करते थे। इसके लिए बिजली उपभोक्ताओं को बकाया नही देने पर लाइन काटने की धमकी देकर ठगा करते थे।
Jan 18 2024, 21:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.5k