साहिबगंज:ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो ने निकाली विशाल रैली कहा ना हेमंत झुके हैं ना झामुमो झुकेगा।लोकतंत्र की हत्या करना चाह रही बीजेपी।

साहिबगंज:ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो ने निकाली विशाल रैली कहा ना हेमंत झुके हैं ना झामुमो झुकेगा।लोकतंत्र की हत्या करना चाह रही बीजेपी।

साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के लगातार समन के विरोध में मंगलवार को झामुमो ने शहर के रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट से विशाल मशाल रैली निकाल प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने किया। रैली स्टेशन चौक, पटेल चौक, बाटा चौक, गांधी चौक, चौक बाजार, बड़ी धर्मशाला चौक, एलसी रोड, बादशाह चौक चौक पटेल चौक होते हुए वापस स्टेशन चौक पहुंचा। पटेल चौक पर झामुमो के वरिष्ठ नेता हेमलाल मुर्मू ने कहा कि केंद्र की सरकार जनता की चुनी हुई हेमंत सोरेन की सरकार को अस्थिर करने में लगी है। भाजपा की केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्यारा है। देश में जहां-जहां बीजेपी की राज्य सरकार नहीं वहां ईडी, सीबीआई व एनआईए जैसी एजेंसियों को दमन के लिए इस्तेमाल कर रही है। भाजपा अपनी राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए ऐसा कर रही है। झामुमो इसका विरोध करेगी। बुधवार को साहिबगंज ज़िला में शांतिपूर्ण बंदी की जाएगी। रेल चक्का जाम किया जाएगा। स्टेशन चौक पर राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि धूमिल करना चाह रही है। सम्मान को ठेस पहुंचाने व चरित्र पर दाग लगाने की उनकी कोशिश को झामुमो बर्दाश्त नहीं करेगा। हेमंत सोरेन की सरकार सर्वजन पेंशन, ओल्ड पेंशन स्कीम सहित कई योजनाओं को लागू कर चुनाव पूर्व जनता से किया अपना वादा निभा रही है। यही भाजपा को खटक रहा है। आज यहां एक लोकसभा सीट के लिए सेंट्रल नेताओं का तांता लग रहा है। जो शर्म की बात है। केंद्र सरकार होश में आये नहीं तो पत्थर व कोयला बंद हुआ तो पूरे देश में हाहाकार मच जाएगा। आज साहिबगंज व पाकुड़ के लोगों को चोर कहा जा रहा है। जबकि सबसे ज्यादा यहां बीजेपी ने राज किया है। जनता के हित में हेमंत सोरेन की सरकार का काम देख भाजपा भयभीत हो चुकी है। केंद्र सरकार इस बात को समझ जाए कि ना हेमन्त झुके हैं ना झामुमो झुकेगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, सुरेंद्र, राजू अंसारी, राजाराम मरांडी, केताबुद्दीन शेख, दिलावर रहमान, स्टीफन मुर्मू, गोपाल यादव, अरुण सिंह, प्रो मोज़म्मिल हक़, सुरेश टूडू, संजय गोस्वामी, रूपक दत्ता, मुजीबुर रहमान, फणीभूषन साह, चरण हांसदा, शक्तिनाथ अमन, जेठा मरांडी, जेम्स किस्कू, नीरज चौरसिया, नीलेश कुमार, घिशु शेख, तमरुद्दीन शेख, रहमान अंसारी, संजय मिश्रा, गफूर शेख, महेश,चरण हांसदा, अनीस अहमद,जाबिर,अखिलेश यादव,बमबम,बारीक सेख, मिस्टर, साह, रूपेश यादव, एजाज अंसारी, बमबम कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

साहिबगंज:- 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में डीसी आवास सहित कई जगह पर ED की चल रही छापेमारी।

साहिबगंज:- 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में डीसी आवास सहित कई जगह पर ED की चल रही छापेमारी।

साहिबगंज 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी की टीम ने बुधवार की सुबह छापामारी की। झारखंड और पश्चिम बंगाल कई जगहों पर ED की छापेमारी चल रही है। सूत्रों की माने तो अब तक ED के छापेमारी इन जगहों पर चल रही है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रांची स्थित आवास, साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के सरकारी आवास पर और राजस्थान स्थित ठिकाने, आर्किटेक्ट विनोद कुमार के रांची स्थित ठिकाने, खुडानिया ब्रदर्स के साहिबगंज स्थित ठिकाने, कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव के देवघर स्थित आवास, साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग स्थित ठिकाने, अभय सरावगी के कोलकाता स्थित आवास, अवधेश कुमार व रोशन आदि के ठिकाने शामिल हैं।

ईडी के अधिकृत सूत्रों के अनुसार, साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में अनुसंधान के दौरान इन लोगों की भूमिका सामने आई है।

तीन दिन पहले भी साहिबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी में पत्थर किंग प्रकाश यादव उर्फ मुंगरी यादव ने भी इनमें से कुछ प्रमुख आरोपितों के विरुद्ध सनसनीखेज आरोप लगाया था।

साहेबगंज : एसपी नौशाद आलम का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित उनके कार्यकाल की सहाराना।

साहेबगंज : एसपी नौशाद आलम का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित उनके कार्यकाल की सहाराना।

साहिबगंज। निवर्तमान एसपी नौशाद आलम के सम्मान में रविवार को सर्किट हाउज़ परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। अध्यक्षता उपायुक्त रामनिवास यादव ने की। इस दौरान निवर्तमान एसपी नौशाद आलम व उनकी पत्नी, उपायुक्त रामनिवास यादव, डीएफओ मनीष तिवारी, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, सदर एसडीओ रवि जैन, डीएमओ विभूति कुमार, सीएस डॉ अरविंद कुमार का भव्य स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए डीसी राम निवास यादव ने कहा कि निवर्तमान एसपी नौशाद आलम बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। डीआईजी कार्मिक के तौर पर पूरे राज्य के लिए अब उनको जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने साहिबगंज में सर्वधर्म व सौहार्द की मिसाल पेश की। उनकी मानवीय समाज को समझने का तरीका अलग है। उन्होंने अपनी कार्यशैली से ना सिर्फ जनता की समस्या का समाधान किया। बल्कि ज़िले के समाजिक सौहार्द को निखरा। उनके जनता दरबार से कोई निराश नहीं गया। अपने स्वभाव व क्रिएटिविटि से लोगों की समस्या का समाधान सहजता से निभाया। उनका कार्यकाल व उनके साथ काम करना यादगार रहेगा। डीसी ने उनके उज्ववल भविष्य की कामना की। वहीं निवर्तमान एसपी नौशाद आलम ने कहा कि मां गंगा के आंचल में बसा साहिबगंज सर्व धर्म समभाव का नमूना है। उनकी और उपायुक्त की सोंच जिले में लोगों के बीच सामाजिक समरसता व मोहब्बत की लकीर खींचने की रही। ज़िले के समेकित विकास के साथ आपसी भेदभाव को दूर कर जिला को सुंदर बनाने का प्रयास रहा। कहा कि सबके जीवन का टाइम फ्रेम फिक्स है। इसमें लोगों को अच्छा काम करना चाहिए। यहां के लोग समाज को अच्छा और सच्चा माहौल दें। भविष्य के बच्चों को अच्छा माहौल दें। किसी समस्या में सभी एक दूसरे का साथ दें और एक बेहतर साहिबगंज का निर्माण करें। समारोह को कई लोगों ने सम्बोधित कर, मोमेंटो सौंप, शॉल ओढ़ा, बुके व फूल मालाओं से निवर्तमान एसपी नौशाद आलम को भावभीनी विदाई दी। धन्यवाद ज्ञापन बरहरवा सह राजमहल एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने किया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी रूपक कुमार, एसडीपीओ राजेन्द्र दूबे, प्रदीप उरांव, मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष राम प्रसाद, मेजर अजीत चौबे, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, मुफ़्ससिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, एसआई अशोक कुमार, एसबी इंस्पेक्टर राकेश कुमार, बोरियो थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, राधानगर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार, कोटालपोखर थाना प्रभारी उपेंद्र दास, इंस्पेक्टर राजेश कुमार,

चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रो नजरुल इस्लाम, संजीव सामू हेंब्रम, शाहजहां अंसारी, गणेश तिवारी, राजू अंसारी, गोपाल यादव, मो कलीमुद्दीन, अली गुड्डू, राजेश यादव, योगेश यादव

साहिबगंज: कारगिल दियारा में 2 करोड़ 69 लाख की लागत से होगा उच्चस्तरीय सड़क का निर्माण:विधायक अनन्त ओझा।

साहिबगंज: कारगिल दियारा में 2 करोड़ 69 लाख की लागत से होगा उच्चस्तरीय सड़क का निर्माण:विधायक अनन्त ओझा।

साहेबगंज:- सदर प्रखंड के  कारगिल दियारा में राज्य सम्पोषित योजना से 2 करोड़ 69 लाख की लागत से 2.60 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा।  राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने इस सड़क निर्माण की अनुशंसा किया था। जिसका भूमि पूजन राजमहल विधायक ने गुरुवार को किया। विधायक ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क का निर्माण मिट्टी भराई करके किया जाना हैं जिस से बाढ़ के समय भी सड़क पर पानी नहीं चढ़ सके। विधायक के पहुँचने पर ग्रामीणों में उत्साह था,ग्रामीणों का कहना था कि हमने विधायक से सड़क की मांग की उहोंने ने इस कार्य को पूरा करके दिखाया।कारगिल दियारा में बिजली,पानी,चबूतरा,पीसीसी सड़क सभी योजनाओं के माध्यम से कारगिल दियारा वासियों के जीवन मे बदलाव आया हैं इसका सारा श्रेय स्थानीय विधायक को जाता हैं। कहा कि पहले प्रधानमंत्री आवास योजना से यहां के लोग वंचित रह जाते थे उसका भी रास्ता साफ हुआ,अब यहाँ प्रधानमंत्री आवास भी लोगो का तेजी से बनने लगा हैं।

वही विधायक ने दो निधि योजना का शिलान्यास किया।

गुरुवार को राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने आठ लाख की लागत से दो विधायक निधि योजना का शिलान्यास किया। साहेबगंज सदर प्रखंड के मुसहरी टोला में बनने वाली छतदार चबूतरा और कारगिल दियारा में बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण की कार्य का शिलान्यास किया।

पहले कार्यकाल में कहा था कि साहेबगंज-मनिहारी गंगा पुल का निर्माण नहीं होगा तो मै अनन्त ओझा खुद के लिए आपके दरवाजा पर वोट मांगने नहीं आऊंगा। जो कहा सो करके दिखाया। प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृव में साहेबगंज मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा हैं। फोरलेन का काम चल रहा है ऐसे अनेक योजना हैं जिस से साहेबगंज जिला विकास की नई ऊंचाई को छू रहा हैं।

इस अवसर पर रहे कनीय अभियंता जालधर मंडल,भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, भाजपा नेता मनोज यादव,मंडल अध्यक्ष संजय मंडल,शिव दयाल सिंह,राजेश महतो,रघु महतो,लक्ष्मण भगत,अमर नाथ चौधरी, मुखिया लक्ष्मण मण्डल, सुनील मण्डल, रामानंद मंडल, पंकज चौधरी,नरेश चौधरी, भरत चौधरी, सखिचन्द्र पासवान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

साहिबगंज: सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारीयों का आगामी लोकसभा आम निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

साहिबगंज: सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारीयों का आगामी लोकसभा आम निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर आज सिद्धू- कान्हू सभागार, साहेबगंज में सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारीयों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त -सह- जिला दण्डाधिकारी, साहेबगंज रामनिवास यादव ,पुलिस अधीक्षक ,नौशाद आलम , अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज रवि जैन, अपर समाहर्ता, विनय कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल रौशन कुमार साह, सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी ,सुनीता किस्कू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रशिक्षण के माध्यम से सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारीयों को मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन, मतदान केंद्र में मिलने वाली मूलभूत सुविधा है या नहीं जैसे पीने का पानी , रैंप ,बिजली,बैठने की सुविधा आदि, मतदान केंद्र के पास मतदाताओं को प्रभावित करने वाले लोगों की सूची एवं क्षेत्र का विवरण तैयार करना, यदि किसी क्षेत्र में नया मतदान केंद्र बना हो तो वहां के आस-पास के लोगों को नया मतदान केंद्र के बारे में जागरूक करना, मतदान केंद्र के आस-पास 18 वर्ष से अधिक युवा जिसका मतदाता सूची में नाम नहीं चढ़ा है बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदाता सूची में उनका नाम चढ़वाना , मतदान केंद्र तक जाने के लिए रूट चार्ट सत्यापित करना, मतदान दिवस के दिन सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारीयों के अपने कार्य के प्रति कर्तव्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, संबंधित बूथों के सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह प्रशिक्षण 28.12.2023 से 30 12 2023 तक दो शिफ्ट में चलेगा, जिसमें जिसमें कुल 94 सेक्टर दंडाधिकारीयो एवं 94 पुलिस पदाधिकारीयों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में शुभाशीष, उज्जवल बनर्जी, सुनील कुमार मिश्रा, अनमोल कुमार झा, जियाउल इस्लाम ,आशीष कुमार, श्याम जी ओझा, अजर आलम, विनोद कुमार, संजीव कुमार एवं हर्षवर्धन कुमार हैं।

साहिबगंज : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण अमानत दियारा में आयोजित।

 साहिबगंज : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण अमानत दियारा में आयोजित।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में आज उधवा के अमानत दियारा बरहेट के तलवारिया पतना के अर्जुनपुर,बरहरवा के पलाशबोनामंडरो के तेतरिया पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत में लगाए जाने शिविर का उद्देश्य है ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए एवं सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा सके। इसके अलावा शिविरों में ग्रामीणों से संबंधित समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा भू लगान रसीद बिजली से संबंधित समस्याओं का निष्पादन, जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण वैसे योग्य लाभुक जो सर्वजन पेंशन योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं उन्हें योजना अंतर्गत जोड़ना ग्रामीण छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करना तथा अन्य योजनाओं के तहत लाभुकों को आच्छादित किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में ग्रामीणों के समक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी,गांव के मुखिया, प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि प्रखंड स्तरीय कर्मी विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से लाभ पहुंचा रहे हैं उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है तथा इसके निस्तारण के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं।

वहीं योजना अंतर्गत कई लाभुकों को स्वीकृत एवं प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया जा रहा है जबकि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आईडी कार्ड एवं व्यवसाय हेतु सहायता राशि भी प्रदान की जा रही है इसके माध्यम से गांव की महिलाएं तो सशक्त हो ही रही हैं बल्कि ग्रामीणों को कई योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न पंचायत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही जिले के एलईडी वन के माध्यम से भी योजनाओं से संबंधित वीडियो चलाकर लोगों में जागरूकता फैलाया जा रहा है।

साहिबगंज : मंडल कारा जेल में डीसी व एसपी ने की छापेमारी, मचा हड़कंप।

साहिबगंज : मंडल कारा जेल में डीसी व एसपी ने की छापेमारी, मचा हड़कंप।

साहिबगंज:- मंडल कारा जेल में उपायुक्त रामनिवास यादव व पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने जिले के वरीय पदाधिकारी व भारी संख्या में पुलिस के जवानों को साथ की छापेमारी।जेल के अंदर मोबाइल फोन समेत अन्य नशीले पदार्थों का धड़ल्ले से सेवन किया जा रहा है, ऐसी शिकायत मिल रही थी। शिकायत को लेकर छापेमारी की गई है। वहीं जेल के अंदर बंद बंदियों के द्वारा गवाहों को प्रभावित भी करने का मामला सामने आया था। मंडल कारा जेल में बंद बंदियों को खाने पीने व ठंड से बचने के लिए उचित सामान उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है या नहीं उपयुक्त ने इसका निरीक्षण किया और सभी जरूर के सामान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि इस छापेमारी अभियान के दौरान कोई भी समान बरामद नही हुआ है।

वहीं उन्होंने आगे बताया कि जेल के अंदर हर रोज मौजूद पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जांच की जाती है और आगे भी हम लोगों के द्वारा जांच की जाएगी।

साहिबगंज:33 महीने से फरार चल रहे 3-3 हत्या काण्ड के मुख्य आरोपी संदीप पाल को मिर्जाचोकी पुलिस ने किया गिरफतार।

साहिबगंज:33 महीने से फरार चल रहे 3-3 हत्या काण्ड के मुख्य आरोपी संदीप पाल को मिर्जाचौकी पुलिस ने किया गिरफतार।

बताते चले की साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना, मुफसिल थाना, जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मिर्जा चौकी पुलिस ने पेशेवर तरीके से पकड़ने में सफलता हासिल की है।मिर्जाचौकी थाना काड सं0-15/21 के नामजद अभियुक्त उत्तर प्रदेश, चंदौली बलुआ थाना के खेलवानी निवासी संदीप पाल न्यायालय से जमानत पर मुक्त होने के पश्चात लगातार फिरार चल चल रहा था। इनकी गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से वारंट भी निर्गत था। लेकिन पुलिस को चकमा देकर अब तक बच रहा था।एसपी के निर्देश पर इसकी गिरफ्तारी हेतु मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन के नेतृत्व के एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के सदस्यों ने पेशेवर एवं तकनीकी तौर पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त संदीप पाल को मिर्जाचौकी से गिरफतार करने में सफलता हासिल की।

संदीप पाल ने अपने सहयोगी के साथ 13 मार्च 21 को मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा पंचगढ़ निवासी धनंजय मिश्रा की निर्मम हत्या काण्ड में शामिल था। इस सदर्भ में मिर्जाचौकी थाना काड सं0-15/21 के तहत काण्ड दर्ज किया गया था। इसके अतिरिक्त 27 मई 23 हुवे रविंद्र यादव हत्याकांड मामले में मुफस्सिल थाना मे काण्ड सं0-49/23 दर्ज किया था। एवं जिरवाबाडी थाना क्षेत्र में 25 अगस्त 22 को हुवे बबलू उर्फ प्रकाश बास्की की हत्या में जिरवाबाडी में काण्ड दर्ज किया गया इन सभी कांडों में फरार चल रहा था। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया है इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दें।इसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। अभियुक्त संदीप पाल का अपराधिक इतिहास भी रहा है। जिरवाबाडी थाना काड सं0-203/22 दि0-25.08.22 धारा-364/302/201/120बी भादवि 2. मुफसिल थाना कांड सं0-49/23 दि0-27.05.23 धारा-147/148/149/302 भादवि एवं 27 आम्स एक्ट।

साहिबगंज: जिले के चांद भैरव इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट कि हुई शुरुआत।

साहिबगंज: जिले के चांद भैरव इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट कि हुई शुरुआत।

जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में आज जिले के चांद भैरव इंडोर स्टेडियम में ज़िला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राम निवास यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने कार्यक्रम में शिरकत की जहां उन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं उन्हें बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जिला प्रशासन लगातार खेल एवं खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। जिले से कई खिलाड़ी राज्य स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए जिले में इनडोर स्टेडियम,जिम, कुश्ती सेंटर बनाया गया है। जबकि स्टेडियम को और बेहतर करने के साथ-साथ खेल की और भी संरचनाओं बनाई जा रही है।

वही आज शुरू हुए जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 193 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही प्रतियोगिता में पुरुष सिंगल्स, पुरुष डबल्स ,महिला सिंगल, डबल पुरुष अंडर-19 सिंगल डबल एवं महिला अंडर-19 सिंगल डबल खिलाड़ियों मैच खेला जाएगा। जबकि कई सरकारी एवं निजी विद्यालय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष जयकिशन शर्मा, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव,प्रो0 रंजीत कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज: जिले के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय पोखरिया में फैंसी ड्रेस कार्यक्रम आयोजित।

साहिबगंज जिले के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय पोखरिया में फैंसी ड्रेस कार्यक्रम आयोजित।

बता दे की साहिबगंज शहर के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय पोखरिया में आज फैंसी ड्रेस कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें बाल वाटिका के बच्चों के द्वारा छोटा बच्चा जान के हमको ना समझाना रे गाने पर बेहद सुंदर प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन भी कराया जाए ताकि सरकारी विद्यालय के बच्चे बेहतर कर सके। हमेशा से यह सुनने को मिलता है कि सरकारी विद्यालय में ना तो पढ़ाई ठीक होती है ना ही किसी तरह के कोई कार्यक्रम। विद्यालय के प्रधानाध्यपीका सोमना राय बताती है कि पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रम को करने से बच्चे काफी खुश होते हैं और उनका पढ़ने में भी मन लगता है। इससे बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास होगा। आज देखा गया कि जब बच्चे विद्यालय फैंसी ड्रेस पहन कर आए तो सभी बच्चे आपस में बात करते दिखे की अब अपने विद्यालय में भी कई नए-नए तरह का कार्यक्रम होना शुरू हो गया है। हम लोगो प्राइवेट स्कूल में ही इस तरह के कार्यक्रम देखने को मिलता था।अब वह दिन दूर नहीं जब सरकारी विद्यालय में भी बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ नृत्य एवं विभिन्न तरह कार्यक्रम का लाभ मिलेगा।

स्कूली शिक्षा के माध्यम से ही, हम व्यक्तित्व, मानसिक कुशलता, नैतिक और शारीरिक शक्ति का विकास करना सीखते हैं। बिना उचित शिक्षा के व्यक्ति अपने जीवन के सभी शैक्षिक लाभों से वंचित रह जाता है। शिक्षा निजी और पेशेवर जीवन में सफलता की इकलौती कुंजी है। शिक्षा हमें विभिन्न प्रकार का ज्ञान और कौशल को प्रदान करती है।