साहिबगंज:ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो ने निकाली विशाल रैली कहा ना हेमंत झुके हैं ना झामुमो झुकेगा।लोकतंत्र की हत्या करना चाह रही बीजेपी।
साहिबगंज:ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो ने निकाली विशाल रैली कहा ना हेमंत झुके हैं ना झामुमो झुकेगा।लोकतंत्र की हत्या करना चाह रही बीजेपी।
साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के लगातार समन के विरोध में मंगलवार को झामुमो ने शहर के रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट से विशाल मशाल रैली निकाल प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने किया। रैली स्टेशन चौक, पटेल चौक, बाटा चौक, गांधी चौक, चौक बाजार, बड़ी धर्मशाला चौक, एलसी रोड, बादशाह चौक चौक पटेल चौक होते हुए वापस स्टेशन चौक पहुंचा। पटेल चौक पर झामुमो के वरिष्ठ नेता हेमलाल मुर्मू ने कहा कि केंद्र की सरकार जनता की चुनी हुई हेमंत सोरेन की सरकार को अस्थिर करने में लगी है। भाजपा की केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्यारा है। देश में जहां-जहां बीजेपी की राज्य सरकार नहीं वहां ईडी, सीबीआई व एनआईए जैसी एजेंसियों को दमन के लिए इस्तेमाल कर रही है। भाजपा अपनी राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए ऐसा कर रही है। झामुमो इसका विरोध करेगी। बुधवार को साहिबगंज ज़िला में शांतिपूर्ण बंदी की जाएगी। रेल चक्का जाम किया जाएगा। स्टेशन चौक पर राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि धूमिल करना चाह रही है। सम्मान को ठेस पहुंचाने व चरित्र पर दाग लगाने की उनकी कोशिश को झामुमो बर्दाश्त नहीं करेगा। हेमंत सोरेन की सरकार सर्वजन पेंशन, ओल्ड पेंशन स्कीम सहित कई योजनाओं को लागू कर चुनाव पूर्व जनता से किया अपना वादा निभा रही है। यही भाजपा को खटक रहा है। आज यहां एक लोकसभा सीट के लिए सेंट्रल नेताओं का तांता लग रहा है। जो शर्म की बात है। केंद्र सरकार होश में आये नहीं तो पत्थर व कोयला बंद हुआ तो पूरे देश में हाहाकार मच जाएगा। आज साहिबगंज व पाकुड़ के लोगों को चोर कहा जा रहा है। जबकि सबसे ज्यादा यहां बीजेपी ने राज किया है। जनता के हित में हेमंत सोरेन की सरकार का काम देख भाजपा भयभीत हो चुकी है। केंद्र सरकार इस बात को समझ जाए कि ना हेमन्त झुके हैं ना झामुमो झुकेगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, सुरेंद्र, राजू अंसारी, राजाराम मरांडी, केताबुद्दीन शेख, दिलावर रहमान, स्टीफन मुर्मू, गोपाल यादव, अरुण सिंह, प्रो मोज़म्मिल हक़, सुरेश टूडू, संजय गोस्वामी, रूपक दत्ता, मुजीबुर रहमान, फणीभूषन साह, चरण हांसदा, शक्तिनाथ अमन, जेठा मरांडी, जेम्स किस्कू, नीरज चौरसिया, नीलेश कुमार, घिशु शेख, तमरुद्दीन शेख, रहमान अंसारी, संजय मिश्रा, गफूर शेख, महेश,चरण हांसदा, अनीस अहमद,जाबिर,अखिलेश यादव,बमबम,बारीक सेख, मिस्टर, साह, रूपेश यादव, एजाज अंसारी, बमबम कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
Jan 16 2024, 22:15