अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन कार्यक्रम आज से शुरू
![]()
अयोध्या।राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन होगा आज से प्रराम्भ । प्रयाश्चित एवम कर्म कुटी पूजा के साथ आज से शुरू हो जाएगा धार्मिक अनुष्ठानों का दौर । रामलला की अचल प्रतिमा राम जन्मभूमि परिसर में कल करेगी प्रवेश ।
राम जन्मभूमि परिसर में ही कराया जाएगा भ्रमण मूर्तिकार योगीराज बनाई गई प्रतिमा भव्य मंदिर में होगी विराजमान । प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान की मूर्ति का 11 तरह से कर जाएगा अधिवास ।
18 जनवरी सायंकाल तीर्थ पूजन एवं जल यात्रा, जलाधिवास एवं गंधाधिवास । 19 जनवरी प्रातः औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास सायंकाल धान्याधिवास । 20 जनवरी प्रात शर्कराधिवास, फलाधिवास, एवं सायंकाल पुष्पाधिवास । 21 जनवरी प्रातः मध्याधिवास, सायंकाल शव्याधिवास, इस प्रकार द्वादश अधिवास होंगे ।
22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में होंगे विराजमान । बताया जाता है कि 20 जनवरी से रामलला का आम श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएगा पट,, प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से होंगे रामलला के दर्शन । भगवान राम लला की मूर्ति के निर्माण स्थल पर होगी कर्म कुटी पूजा । विवेक सृष्टि में सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी कर्म कुटी पूजा ।
कर्नाटक की मूर्तिकार अरुण योगीराज की चयनित मूर्ति निर्माण स्थल पर होगी प्रायश्चित एवं कर्मकुटी पूजा । राम जन्मभूमि परिसर में की गई साफ सफाई । सरयू जल से भब्य मंदिर को धोया गया ।
Jan 16 2024, 20:19