अयोध्या में अंतराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का हुआ शुभारंभ
![]()
अयोध्या।मण्डलायुक्त , सूचना निदेशक, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुसार निर्मित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेन्टर/प्रेस क्लब का लोकार्पण छठे दीपोत्सव में मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका था।
![]()
आज इसका औपचारिक रूप से शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं उपनिदेशक सूचना अयोध्या एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने आज दोपहर के बाद शुभारम्भ किया । इस अवसर पर मुख्य सचिव के आगमन के कारण मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी नितीश कुमार भाग नही ले सकें। यह मीडिया सेन्टर श्री राम जन्मभूमि के हाई सिक्योरिटी यलो जोन में स्थित है। यह नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास कार्यालय के बगल स्थित है।
![]()
उपनिदेशक ने यह भी बताया कि इसके संचालन के लिए सूचना अनुभाग-2 के शासनादेश के अनुसार एक संचालन समिति गठित की गयी है, जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी है तथा इसके संयोजक सूचना विभाग के अधिकारी होंगे। इस समिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त और मान्यता प्राप्त पत्रकार, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 2-2 रखे जायेंगे तथा इसमें ग्रामीण पत्रकार संगठन का एक पदाधिकारी भी होगा। इस मीडिया सेन्टर के प्रति कार्यक्रम दो हजार में बुकिंग की जायेगी। यह बुकिंग मण्डलीय सूचना कार्यालय में आकर तिथि निर्धारित कर की जायेगी तथा 31 जनवरी 2024 तक कोई बुकिंग नहीं होगी।
इस मीडिया सेन्टर में प्रेसवार्ता, प्रेस गोष्ठियां ही शासकीय दृष्टि से ही महत्वपूर्ण आयोजित की जायेगी। उपनिदेशक सूचना (7080510637) ने यह भी बताया कि इस मीडिया सेन्टर में भी 19 जनवरी से मानक के अनुसार सक्रिय पत्रकारों के रामजन्मभूमि परिसर को छोड़कर पास जारी किये जायेंगे तथा यह निर्णय प्रधानमंत्री के सुरक्षा सम्बंधी होने के बाद समय-समय पर जारी किया जायेगा। लखनऊ एवं बाहर के सभी पत्रकारों की सूची सूचना निदेशालय/लोकभवन मीडिया सेन्टर लखनऊ में बनायी जा रही है जो यह सूची निदेशक/अपर निदेशक के अनुमोदन के बाद सूची में शामिल पत्रकारो के प्रेस पास लखनऊ लोकभवन से ही जारी किये जायेंगे यह कार्य 18 जनवरी से 19 जनवरी के बीच लोकभवन में ही होगा। इसके लिए अतिरिक्त कार्मिकों की ड्यूटी भी लगायी जायेगी।
मंडलायुक्त एवं भारत सरकार के प्रतिनिधियों तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि मीडिया सेंटर अयोध्या जो श्री राम कथा संग्रहालय में बनाया जा रहा है उसको प्रत्येक दशा में 18 जनवरी दोपहर तक शुरू कर दिया जायेगा। इस मीडिया सेंटर में इंटरनेट की व्यवस्था, एलईडी टीवी की व्यवस्था खानपान आदि की भी की जा रही है। उ
त्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन मीडिया कर्मियों का पूरा सहयोग करेगा तथा मीडिया कर्मियों से भी अनुरोध है कि सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए भगवान रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान दें तथा उनके भी सम्मान में कोई कमी नही रहने दी जायेगी।
Jan 16 2024, 20:17