फ्लाइट में देरी से एक्शन में सरकार, अब यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर होंगे 'War Room', नया एसओपी जारी
#therewillbewarroomsatairports
![]()
इन दिनों कोहरे की वजह से सैकड़ों उड़ानें देरी से चल रही हैं या रद्द हो गईं हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में केन्द्र सरकार एक्शन में नजर रही है। विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को 'निकट भविष्य में स्थिति को कम करने के लिए' एयरलाइनों को मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि कोहरे की वजह से हुई परेशानियों को देखते हुए और यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए सभी एयरलाइन को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है।
क्या है एसओपी में?
-सभी 6 मेट्रो हवाई अड्डों के लिए प्रतिदिन तीन बार घटना की रिपोर्टिंग मांगी है।
-एसओपी और सीएआर की निगरानी और नियमित रूप से रिपोर्ट की जाएगी।
-हवाईअड्डों पर 'वॉर रूम' स्थापित किए जाएंगे।
-6 मेट्रो हवाई अड्डों पर एयरलाइन ऑपरेटरों को यात्री असुविधा के संबंध में किसी भी मुद्दे का तुरंत समाधान करने के लिए कहा गया है।
-24 घंटे CISF की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
-री-कार्पेटिंग के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर CAT III के रूप में RWY 10/28 का परिचालन भी किया जाएगा।
बता दें कि कोहरे की वजह से देरी को लेकर यात्रियों में भारी गुस्सा और तनाव है। यात्रियों को घंटों तक रनवे पर कतार में खड़े होकर विमान के अंदर बैठना पड़ा। रविवार रात को ये तब और भड़क गया, जब एक इंडिगो यात्री ने दिल्ली-गोवा उड़ान के कैप्टन पर हमला कर दिया, ये विमान 10 घंटे से अधिक की देरी से चल रही थी। देश के उत्तर और पूर्वोत्तर क्षेत्र में बीते 15 दिनों में सुबह के दौरान कोहरे ने सड़क और रेल के साथ हवाई यातायात को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को पांच उड़ानों का मार्ग बदला गया, जबकि 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई।
Jan 16 2024, 20:07