*अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां पूरी,चंपत राय ने सभी तैयारियां पूरी करने की दी जानकारी*

अयोध्या।राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में कहा कि राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी है।22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी जिसे कूर्व द्वादशी भी कहते हैं उस दिन
अभिजीत मुहूर्त,12:20 पर प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ होगी।
गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ वाराणसी ने मूहूर्त निकाला है।कल से प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि प्रारंभ हो जाएगी।
ये पत्थर की खड़ी मूर्ति है, 150 से 200 किलो की है,
मूर्ति 5 वर्ष के बालक का स्वरूप है।
18 जनवरी को गर्भगृह में प्रतिमा खड़ी कर दी जाएगी।प्रतिमा को जल, अन्न,फल,औषधि,घी में निवास कराया जाता है।इसे अधिवास कहा जाता है।
जल वास, अन्न वास,शैय्या वास सामान्य तौर पर किया जाता है।
चंपत राय ने कहा कि
प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,सरसंघ चालक,सीएम योगी आदित्यनाथ,महंत सत्येंद्रदास,राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रहे है ।
अपने अपने क्षेत्र के विख्यात लोगों को प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण भेजा गया है।मुझे पूरी उम्मीद है ये सब लोग आएंगे।लार्सन एंड टूब्रो और टाटा के इंजीनियरिंग ग्रुप के लोग आयोजन में शामिल रहेंगे।प्राण प्रतिष्ठा दोपहर में करीब एक बजे तक पूरी हो जाएगी।
जिसके बाद पीएम मोदी मोहन भागवत जी,योगी आदित्यनाथ जी अपने मनोभाव प्रकट करेंगे।
महंत नृत्य गोपाल दास अपना आशीर्वाद देंगे।इस कार्य में 65 से 75 मिनट लग सकते हैं।चंपतराय ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के विख्यात लोगों को प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है ये सब लोग आएंगे।लार्सन एंड टूब्रो और टाटा के इंजीनियरिंग ग्रुप के लोग आयोजन में शामिल रहेंगे।
Jan 15 2024, 19:15