*लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में भाजपा ने शुरू की वॉल राइटिंग कैंपेन*
![]()
अयोध्या।अयोध्या में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दीवार पर कमल का फूल बनाकर लिखा एक बार फिर मोदी सरकार ।
भाजपा ने शुरू की लोकसभा चुनाव की कैंपेन, वॉल राइटिंग से शुरू हुई कैंपेन, दिल्ली में जेपी नड्डा तो अयोध्या शहर के सहादतगंज में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने की वॉल राइटिंग । उन्होंने दीवाल पर कमल का फूल बनाकर लिखा एक बार फिर से मोदी सरकार । उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में दीवार लेखन कार्यक्रम चुनाव चिन्ह अंकित करने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में, उत्तर प्रदेश में हम सभी कार्यकर्ता दीवार लेखन का कार्य शुरू किया है, मैं खुद अयोध्या में कमल का फूल बनाकर एक बार फिर से मोदी सरकार वॉल पर लिखा है । भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बोले बृजेश पाठक कहा 22 जनवरी को अद्भुत अविस्मारणीय पल आने वाला है, जब भगवान राम लला अपने मंदिर में विराजमान होंगे और उसका इंतजार पूरा ब्रह्मांड कर रहा है हम सभी कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कांग्रेसी नेताओं के रामलला दर्शन करने के मामले पर बृजेश पाठक ने कहा कि यह पूरे ब्रह्मांड के लिए शुभ कार्य है ऐसे समय में हम सब का स्वागत करते हैं अभिनंदन करते हैं, किसी के बारे में कोई टीका टिप्पणी न करते हुए हम प्रभु राम लला के भव्य मंदिर में पधारने पर हृदय से आह्लादित हैं, रोम रोम रोमांचित है और सभी का हृदय से स्वागत है, जैसे-जैसे अवसर प्राप्त हो आए और प्रभु राम का दर्शन करें।
Jan 15 2024, 19:05