*सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर होगा आयोजन*
![]()
अयोध्या ।अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी की पूर्व संध्या 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को शाम 5:00 बजे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के चौक घंटाघर स्थित शहीद स्मारक पर 5100 दीप जलाकर दीपांजलि समारोह आयोजित करेगा ।
दीपांजलि समारोह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि यह निर्णय ट्रस्ट की बैठक आभा होटल के सभागार में संपन्न हुई बैठक में लिया गया बैठक में सर्व सम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट को कार्यक्रम संयोजक तथा श्रीमती बबीता यादव जी को सहसंयोजक व उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम श्रीवास्तव श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती कंचन राठौर आयोजन समिति की सदस्य होंगी ।
बैठक में तय किया गया कि दीपांजलि समारोह कार्यक्रम में शहर के सभी सामाजिक संस्था सामाजिक कार्यकर्ता व्यापारी बंधु छात्राएं शिक्षक एडवोकेट डॉक्टर सहित तमाम गणमन नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा । बैठक में मुख्य रूप से ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह संरक्षक रामबहल जी संरक्षक श्रीमती मीनू कपूर विनोद कुमार शर्मा ऑडिटर उमेश चंद्र इंजीनियर महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा उपाध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष सचिन सरीन उपाध्याय नीलम श्रीवास्तव उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी कोषाध्यक्ष एकता टंडन श्रीमती बबीता यादव सचिव श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती निशि पुरी श्रीमती कंचन राठौर राजन कुमार मुख्य रूप से शामिल थे ।
Jan 15 2024, 19:02