*अयोध्या में चार दर्जन एल ई डी वाहन द्वारा होगा अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण*
![]()
अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल और जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं सूचना निदेशक लखनऊ के निर्देश पर बताया है कि उप निदेशक सूचना डॉ0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि सूचना निदेशक उ0प्र0 के कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर अयोध्या जनपद को 22 जनवरी 2024 श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह आदि के लिए जनपद को चार दर्जन से ज्यादा एल0ई0डी0 वाहन आगामी 26 जनवरी 2024 तक प्राप्त हुई है जो प्रचार एजेंसियो के माध्यम से संचालित होते है।
इनका मुख्य कार्य प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो का सजीव प्रसारण तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक सीरियल पर आधारित कार्यकमों व शासन की योजनाओं को प्रसारित करना है, इनकी प्रसारण की अवधि लगभग 08 से 09 घंटे तक होती है। इन एल0ई0डी0 वैनो को अयोध्या शहर के विभिन्न स्थानों यथा-गुप्तारघाट, कनक भवन, कारसेवकपुरम, रामकथा संग्रहालय, भजन संध्या स्थल, तुलसी उद्यान, अयोध्या धाम बस अड्डा, नगर निगम कार्यालय आदि के साथ-साथ तहसील यथा-मिल्कीपुर, बीकापुर, रूदौली व गोसाईगंज में तथा ब्लाक यथा-पूराबाजार, तारून, मयाबाजार, मिल्कीपुर, मवई, अमानीगंज, सोहावल, मसौधा, हरिग्ंटनगंज व बीकापुर ब्लाक में तथा नगर पंचायत यथा-भरतकुण्ड, गोसाईगंज व कटरौली आदि के क्षेत्रो में प्रचार प्रसार हेतु संबंधित वाहनो को तैनात किया गया है।
एल0ई0डी0 वैन के आपरेटर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियो, सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियो के निर्देशानुसार संचालित करेंगे तथा मा0 वरिष्ठ अधिकारियो, जनप्रतिनिधियो के निर्देश पर इसमें कोई परिवर्तन होगा तो तत्काल इस व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी दी जायेगी तथा इसमें विशिष्टजनो के आगमन/प्रस्थान को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा तथा आगामी दिनों में सूचना विभाग से और एल0ई0डी0 वाहन/एल0ई0डी0 वाल की कल दिनांक 15/16 जनवरी तक आने की सम्भावना है।
शहर के अन्य स्थानों पर जनप्रतिनिधिगणों व साधु-संतो एवं गणमान्य व्यक्तियों के मांग पर सुरक्षा बिन्दु को देखते हुये एलईडी की स्थापना की जायेगी। शहर के विभिन्न मंदिरों में सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा रामायण पर आधारित लोक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम किये जायेंगे। इस सम्बंध में उपनिदेशक सूचना के मोबाइल नम्बर 7080510637 पर जानकारी प्राप्त कर सकता है। उपनिदेशक ने यह भी बताया कि मीडिया सेन्टर की तैयारी अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के प्रथम तल पर शुरू हो गयी है तथा यह भी 17 जनवरी 2024 को शुरू कर दिया जायेगा। सभी पत्रकार साथियों को सम्मान देने का कार्य किया जायेगा तथा सभी से सहयोग की अपील की है।
Jan 15 2024, 18:55