*अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान अलर्ट मोड पर प्रशासन, उच्चाधिकारी स्वयं कर रहे निगरानी*
![]()
अंबेडकर नगर।अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सीमावर्ती जिलों में भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है।अम्बेडकर नगर जनपद में भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
जहां एक तरफ रविवार से जनपद की सीमा और अन्य प्रमुख स्थानों पर बने अस्थाई बैरियर एक्टिव हो गए हैं, वहीं सीसीटीवी कैमरे की तीसरी आंख के माध्यम से निगरानी की जा रही है। पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द करते हुए बीट व्यवस्था पर लापरवाही करने वालों को भी सख्त चेतावनी दी गई है।
डीएम अविनाश सिंह और एसपी डॉ कौस्तुभ समेत उच्च अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर रहे वही सीसीटीवी कैमरे की फीड को एसपी कार्यालय में लगातार देखा जा रहा।
14 जनवरी से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई है और 18 जनवरी से हल्की और छोटी गाडियां भी अयोध्या की तरफ नहीं जा पाएंगी। वहीं 20 जनवरी से अयोध्या जनपद में पैदल जाने वालों पर भी पाबंदी लगा दी जाएगी बिना पास के किसी भी वाहन व व्यक्ति को अयोध्या जनपद में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
इस संबंध में एसपी ने कड़े निर्देश जारी करते हुए पुलिस महकमे को अलर्ट मोड पर रहने की ताकीद की है।
Jan 15 2024, 18:54