*अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान अलर्ट मोड पर प्रशासन, उच्चाधिकारी स्वयं कर रहे निगरानी*

अंबेडकर नगर।अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सीमावर्ती जिलों में भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है।अम्बेडकर नगर जनपद में भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

जहां एक तरफ रविवार से जनपद की सीमा और अन्य प्रमुख स्थानों पर बने अस्थाई बैरियर एक्टिव हो गए हैं, वहीं सीसीटीवी कैमरे की तीसरी आंख के माध्यम से निगरानी की जा रही है। पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द करते हुए बीट व्यवस्था पर लापरवाही करने वालों को भी सख्त चेतावनी दी गई है।

डीएम अविनाश सिंह और एसपी डॉ कौस्तुभ समेत उच्च अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर रहे वही सीसीटीवी कैमरे की फीड को एसपी कार्यालय में लगातार देखा जा रहा।

14 जनवरी से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई है और 18 जनवरी से हल्की और छोटी गाडियां भी अयोध्या की तरफ नहीं जा पाएंगी। वहीं 20 जनवरी से अयोध्या जनपद में पैदल जाने वालों पर भी पाबंदी लगा दी जाएगी बिना पास के किसी भी वाहन व व्यक्ति को अयोध्या जनपद में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

इस संबंध में एसपी ने कड़े निर्देश जारी करते हुए पुलिस महकमे को अलर्ट मोड पर रहने की ताकीद की है।

*जफर इकबाल बने अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के नए अध्यक्ष*

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी के निधन से रिक्त पद पर सेना के सेवानिवृत्त इंजीनियर ज़फ़र इक़बाल को संस्थान का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

इसके पूर्व बैठक में पूर्व अध्यक्ष सलाम जाफरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अब ज़फ़र इक़बाल संस्थान के पूर्णकालिक अध्यक्ष रहेंगे। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि संस्थान ने आगामी 27 फरवरी को शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद तथा 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनानें का फैसला किया है।

दोनों समारोहों में विचार गोष्ठी तथा क्रांतिकारी आंदोलन के मूल्यों पर आधारित व्याख्यान होगा।बैठक में उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सेठी, मणीन्द्र शुक्ला मन्नू कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, आडिटर रमाशंकर गुप्ता पिल्लू, लड्डू लाल यादव,राजू खान, विकास सोनकर,अनुज प्रधान आदि उपस्थित रहे।

*सामाजिक सेवा भाव संस्थान ठण्ड से बचाव के लिए बाट रही कम्बल*

सोहावल अयोध्या।

शीतलहर से तापमान में गिरावट से जन जीवन हो रहा प्रभावित झुग्गी- झोपड़ी और फुटपाथ वालों को रात बिताना बहुत भारी पड़ रहा है ।

सामाजिक सेवा भाव संस्थान के सदस्य टीम गठित करके अलग अलग स्थानो सोहावल ब्लॉक के ग्राम कुडौली, निमैचा, खिरौनी मे

रत्नेश सिंह, ऋषभ कसौधन, अंशुमान श्रीवास्तव, शशांक साहू, राजन कौशल,लाला का पुरवा मे मंजीत जोरिया, सचिन जोरिया अयोध्या के पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर अवधेश गुप्ता एवं नया घाट,लता चौक शैल कुमारी,पूजा रावत मलीन बस्ती मे देव जायसवाल, नीरज साहू जी मुस्तैदी के साथ रात में भ्रमण कर जरूरतमंदों को चिन्हित करके कंबल प्रदान कर रही है

संस्थान अध्यक्ष शुभम रूद्र ने बताया कि यह अभियान पूरी ठंडी भर चलेगी ।

*अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का आगमन 22 जनवरी को तैयारी पूरी*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल , जिलाधिकारी नितीश एवं सूचना निदेशक लखनऊ के निर्देश पर उप निदेशक सूचना डॉ0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि सूचना निदेशक उ0प्र0 के कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर अयोध्या जनपद को 22 जनवरी 2024 श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह आदि के लिए जनपद को चार दर्जन से ज्यादा एल0ई0डी0 वाहन आगामी 26 जनवरी 2024 तक प्राप्त हुई है जो प्रचार एजेंसियों के माध्यम से संचालित होते है।

इनका मुख्य कार्य प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो का सजीव प्रसारण तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक सीरियल पर आधारित कार्यकमो व शासन की योजनाओं को प्रसारित करना है, इनकी प्रसारण की अवधि लगभग 08 से 09 घंटे तक होती है। इन एल0ई0डी0 वैनो को अयोध्या शहर के विभिन्न स्थानों यथा- गुप्तारघाट, कनक भवन, कारसेवकपुरम, रामकथा संग्रहालय, भजन संध्या स्थल, तुलसी उद्यान, अयोध्या धाम बस अड्डा, नगर निगम कार्यालय आदि के साथ-साथ तहसील यथा-मिल्कीपुर, बीकापुर, रूदौली व गोसाईगंज में तथा ब्लाक यथा-पूराबाजार, तारून, मयाबाजार, मिल्कीपुर, मवई, अमानीगंज, सोहावल, मसौधा, हरिग्ंटनगंज व बीकापुर ब्लाक में तथा नगर पंचायत यथा-भरतकुण्ड, गोसाईगंज व कटरौली आदि के क्षेत्रो में प्रचार प्रसार हेतु संबंधित वाहनो को तैनात किया गया है।

एल0ई0डी0 वैन के ऑपरेटर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों, सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के निर्देशानुसार संचालित करेंगे तथा वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के निर्देश पर इसमें कोई परिवर्तन होगा तो तत्काल इस व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी दी जायेगी तथा इसमें विशिष्टजनो के आगमन/प्रस्थान को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा तथा आगामी दिनो में सूचना विभाग से और एल0ई0डी0 वाहन/एल0ई0डी0 वाल की कल दिनांक 15/16 जनवरी तक आने की सम्भावना है। शहर के अन्य स्थानों पर जनप्रतिनिधिगणों व पूज्य साधु-संतो एवं गणमान्य व्यक्तियों के मांग पर सुरक्षा बिन्दु को देखते हुए एलईडी की स्थापना की जायेगी।

इस सम्बंध में उपनिदेशक सूचना के मोबाइल नम्बर 7080510637 पर जानकारी प्राप्त कर सकता है। उपनिदेशक ने यह भी बताया कि मीडिया सेन्टर की तैयारी अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के प्रथम तल पर शुरू हो गयी है तथा यह भी 17 जनवरी को शुरू कर दिया जायेगा। सभी पत्रकार साथियों को सम्मान देने का कार्य किया जायेगा तथा सभी से सहयोग की अपील की है।

*जफर इकबाल बने अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के नए अध्यक्ष*

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी के निधन से रिक्त पद पर सेना के सेवानिवृत्त इंजीनियर ज़फ़र इक़बाल को संस्थान का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

इसके पूर्व बैठक में पूर्व अध्यक्ष सलाम जाफरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अब ज़फ़र इक़बाल संस्थान के पूर्णकालिक अध्यक्ष रहेंगे। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि संस्थान ने आगामी 27 फरवरी को शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद तथा 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनानें का फैसला किया है।

दोनों समारोहों में विचार गोष्ठी तथा क्रांतिकारी आंदोलन के मूल्यों पर आधारित व्याख्यान होगा।बैठक में उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सेठी, मणीन्द्र शुक्ला मन्नू कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, आडिटर रमाशंकर गुप्ता पिल्लू, लड्डू लाल यादव,राजू खान, विकास सोनकर,अनुज प्रधान आदि उपस्थित रहे।

*अयोध्या में जिला प्रशासन द्वारा किया गया सैनिकों और वीरनारियों को सम्मानित*

अयोध्या।जिला प्रशासन द्वारा "आठवें सशस्त्र सेना वेटरन्स डे' के अवसर पर जनपद की वीरनारियों एवं वीरता तथा विशिष्ट पुरस्कारों से अलंकृत सैन्य अधिकारियों/सैनिकों के सम्मान एवं अभिनन्दन हेतु शहर के सिविल लाइन्स स्थित जिलाधिकारी आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यकम में जिला प्रशासन की तरफ से महेन्द्र कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) द्वारा जनपद की 12 वीरनारियों एवं 02 वीरता पुरस्कार/विशिष्ट पदक विजेताओं को प्रमाण-पत्र, शॉल व मोमेन्टो तथा फूलमाला भेंट स्वरूप प्रदान किया गया । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले० कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल के०एम० करिअप्पा के सेना से सेवानिवृत्ति के दिनांक 14 जनवरी 1953 की यादगार में "आर्ल्ड फोर्सेज वेटरन्स डे" का आयोजन किया जाता है। देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान करने वाले जनपद के सैनिकों/पूर्व सैनिकों पर पूरे देश को गर्व है तथा उनकी समस्याओं का यथा संभव समाधान प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है ।

सशस्त्र सेनाओं में जनपद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और विभिन्न युद्धों में देश की रक्षा करते हुये 27 वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देते हुये वीरगति प्राप्त की है। महामहिम राष्ट्रपति द्वारा अदम्य साहस एवं पराक्रम हेतु जनपद के 03 सैनिकों को वीरचक्र, 03 सैनिकों/सैन्य अधिकारियों को शौर्यचक्र 05 सैनिकों/सैन्य अधिकारियों को सेना मेडल तथा 02 सैन्य अधिकारियो को परम विशिष्ट सेवा मेडल एवं 01 सैन्य अधिकारी को विशिष्ट सेवा मेडल/अति विशिष्ट सेवा मेडल से विभूषित किया गया है ।

बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विशेष कार्याधिकारी राम अचल, एडीआईओ विनय कुमार वर्मा, नाजिर सदर रन बहादुर सिंह एवं सैनिक कल्याण कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद के अलावा बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक तथा वीरनारियां/पदक विजेता मौजूद रहे।

*अयोध्या में मकर संक्रांति स्नान को लेकर एनएच 27 हाईवे पर भारी वाहन प्रतिबंधित, स्नान चलने तक प्रतिबंधित*

अयोध्या। आज शाम 4 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का सम्पूर्ण डायवर्जन निम्नानुसार किया गया है

1. जनपद गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन-गोरखपुर, कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।

2. गोरखपुर से संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय से सफदरगंज, से लखनऊ डायवर्जन किया जायेगा।

3. जनपद बस्ती से आने वाले वाहन कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।

4. आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाइगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन डायवर्जन किया जायेगा।

5. सीतापुर, शाहजहॉपुर, से आने वाले वाहन आई0आई0एम0 रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।

6. बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा, कर्नेलगंज से जरवल रोड, से चौकाघाट, बद्दोसराय, सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया जायेगा।

7. सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों को कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।

8. रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।

9. लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए व रामसनेही घाट से हैदरगढ़ होते हुए गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।

10. आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।

11. आवश्यकतानुसार जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोषाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जायेगा।

12. आवश्यकतानुसार जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, फतेहपुर, हुसैनगंज थाना से पहले गंगासो पुल थाना सरैनी (रायबरेली), लालगंज कस्बा से गुरबक्षगंज, बछरावां, षिवगंढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जायेगा ।

*कृषि विवि के कुलपति ने की मां जालिपा देवी मंदिर की सफाई अभियान का शुभारंभ*

कुमारगंज अयोध्या ।अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से सफाई अभियान की शरुआत की गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने उसरहन भवानी स्थित मां जालिपा देवी मंदिर से सफाई अभियान का शुभारंभ किया।

इस दौरान कुलपति ने मंदिर के अंदर विराजमान राम-सीता का मंदिर, भगवान बजरंगबली के मंदिर की साफ-सफाई अपने हाथों से की। उसके बाद उन्होंने पूजा-अर्चन के लिए बने जगह की अच्छे से धुलाई की। इस दौरान कुलपति के साथ विवि के छात्र-छात्राएं, एनएसएस एवं एनसीसी की टीमों ने भी मंदिर के आसपास के जगहों की सफाई की।

कुलपति के साथ मिलकर छात्र- छात्राओं ने मंदिर के बाहरी परिसर में भी झाड़ लगाए और उसकी धुलाई की। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों के सामने साफ-सफाई रखें। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोग अपने घरों में दीये जलाएं और पूरे घर को दीपों से सजाकर दीपावली मनाएं।

22 जनवरी का दिन हम सभी को गौरवान्वित करने वाला होगा। एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र- छात्राओं मंदिर के चारों ओर लगे पौधों के थाले बनाए और पानी दिया। सफाई अभियान 20 जनवरी तक प्रत्येक दिन विश्वविद्यालय के अलग-अलग हिस्सों में चलाया जायेगा।

इस दौरान कुलपति ने समस्त छात्रावास अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर अपने-अपने छात्रावासों के चारों तरफ साफ-सफाई कराएं। सफाई अभियान के दौरान विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

*अयोध्या में एडीजी जोन ने लिया सुरक्षा का जायजा*

अयोध्या।भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की सुरक्षा का जायजा लेने एडीजी पीएसी सुजीत पांडे अयोध्या पहुंचे । इस अवसर पर डीआईजी पीएसी कार्यालय में अधिकारों ने स्वागत किया । इस अवसर पर एडीजी पीएसी सुजीत पांडे ने कहा कि अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी है, स्थानीय जिला प्रशासन मुस्तैद है, जहां तक पीएसी का सवाल है यहां पर पीएसी की कंपनियां तैनात है।

आज पीएसी के जवानों का डेप्लॉयमेंट देखने अयोध्या पहुंचा हूं । उन्होंने कहा कि सुरक्षा में पीएसी का फिक्स रोल रहता है, जिस तरह पुलिस विभाग के आईजी एसएसपी पीएसी के जवानों को लगाएंगे वहां पर तैनात होंगे, सुरक्षा को लेकर कुछ डेप्लॉयमेंट रिप्लेसमेंट होते रहते हैं उसी का जायजा लेने अयोध्या पहुंचा हूं।

*कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कल करेंगे अयोध्या में रामलला का दर्शन*

अयोध्या।अयोध्या में कल दिनांक 15 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि स्थित रामलला के दर्शन करने आ रहे कांग्रेस नेताओं का अयोध्या की सीमा पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा।उक्त उदगार जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर तैयारी को लेकर बुलाई गई बैठक में कहीं।

श्री यादव ने कहा कि नवनिर्मित हो रहे श्री राम जन्मभूमि के उद्घाटन समारोह का सत्तधारी दल ने राजनीतिकरण कर दिया है। इन मुद्दों का जवाब देने के लिए कांग्रेस के नेता श्री राम जन्मभूमि स्थित रामलला का दर्शन करेंगे।जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कल राम जन्मभूमि स्थित रामलाल के दर्शन करने वाले नेताओं में उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे,प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ,राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, विधानमंडल दल की नेता अनुराधा मिश्रा मोना ,पूर्व सांसद पीएल पुनिया सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे।

यात्रा की जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि रुदौली पहुंचने पर उनका स्वागत आईसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला के नेतृत्व में किया जाएगा ,बीकापुर विधानसभा में महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय के नेतृत्व में, सहादतगंज पहुंचने पर महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस नेताओं का स्वागत करेंगे।

कौशलपुरी कॉलोनी के पास एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश संयोजक रजनीश शर्मा तथा सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा के नेतृत्व में,बूथ नंबर चार पर युवक कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संदीप यादव रिशु फिरोज अंसारी तथा राकेश तिवारी के नेतृत्व में तथा नया घाट अयोध्या पहुंचने पर पूर्व नगर पालिका अयोध्या अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र पांडे के नेतृत्व में यात्रा में आए कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया जाएगा।