*अयोध्या में जिला प्रशासन द्वारा किया गया सैनिकों और वीरनारियों को सम्मानित*
अयोध्या।जिला प्रशासन द्वारा "आठवें सशस्त्र सेना वेटरन्स डे' के अवसर पर जनपद की वीरनारियों एवं वीरता तथा विशिष्ट पुरस्कारों से अलंकृत सैन्य अधिकारियों/सैनिकों के सम्मान एवं अभिनन्दन हेतु शहर के सिविल लाइन्स स्थित जिलाधिकारी आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यकम में जिला प्रशासन की तरफ से महेन्द्र कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) द्वारा जनपद की 12 वीरनारियों एवं 02 वीरता पुरस्कार/विशिष्ट पदक विजेताओं को प्रमाण-पत्र, शॉल व मोमेन्टो तथा फूलमाला भेंट स्वरूप प्रदान किया गया । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले० कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल के०एम० करिअप्पा के सेना से सेवानिवृत्ति के दिनांक 14 जनवरी 1953 की यादगार में "आर्ल्ड फोर्सेज वेटरन्स डे" का आयोजन किया जाता है। देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान करने वाले जनपद के सैनिकों/पूर्व सैनिकों पर पूरे देश को गर्व है तथा उनकी समस्याओं का यथा संभव समाधान प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है ।
सशस्त्र सेनाओं में जनपद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और विभिन्न युद्धों में देश की रक्षा करते हुये 27 वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देते हुये वीरगति प्राप्त की है। महामहिम राष्ट्रपति द्वारा अदम्य साहस एवं पराक्रम हेतु जनपद के 03 सैनिकों को वीरचक्र, 03 सैनिकों/सैन्य अधिकारियों को शौर्यचक्र 05 सैनिकों/सैन्य अधिकारियों को सेना मेडल तथा 02 सैन्य अधिकारियो को परम विशिष्ट सेवा मेडल एवं 01 सैन्य अधिकारी को विशिष्ट सेवा मेडल/अति विशिष्ट सेवा मेडल से विभूषित किया गया है ।
बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विशेष कार्याधिकारी राम अचल, एडीआईओ विनय कुमार वर्मा, नाजिर सदर रन बहादुर सिंह एवं सैनिक कल्याण कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद के अलावा बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक तथा वीरनारियां/पदक विजेता मौजूद रहे।
Jan 14 2024, 20:31