*अयोध्या जिला मैजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने मकर संक्रान्ति मेला के मद्देनजर दिए निर्देश, हुई मैजिस्ट्रेट की तैनाती*
![]()
अयोध्या- जिला मजिस्टेªट नितीश कुमार ने बताया कि प्रान्तीयकृत मकर संक्राति मेला-2024 आज से प्रारम्भ होकर दिनांक 17 जनवरी 2024 तक चलेगा। यह मेला दिनांक 14.01.2024 दोपहर 11ः12 बजे तक, दिनाक 15.01.2024 प्रातः 08ः47 बजे तक मकर संकान्ति मुख्य पर्व सम्पूर्ण दिन, दिनांक 15.01.2024 प्रातः 08ः47 बजे से दिनाक 18.01.2024 प्रातः 08.25 बजे तक मकर संक्रांति दिनांक 16.01.2024 प्रातः 06ः25 बजे से प्रातः 17.01.2024 प्रातः 04ः11 बजे तक प्रकाशोत्सव प्रारम्भ दिनांक 17.01.2024 प्रातः 04ः11 बजे से दिनांक 17/18.01 2024 को रात्रि 02ः10 गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती सम्पन्न होगा। उल्लेखनीय है कि जनपद प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है और श्रद्धालुओं द्वारा जनपद अयोध्या की सरयू नदी में भी स्नान कर विभिन्न मठ/मंदिरों में दर्शन पूजन आदि किया जाता है। उक्त अवसर पर प्रशासनिक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराने एवं मेले में शान्ति-व्यवस्था, विधि व्यवस्था तथा भीड़ नियन्त्रण हेतु निम्नलिखित अधिकारीगण को उनके नाम से सम्मुख अंकित क्षेत्र/स्थलों पर मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी लगायी जाती है तथा निर्देशित किया जाता है कि वे अपने-अपने ड्यूटी स्थल का निरीक्षण पूर्व से कर लें तथा नियत तिथि व समय से पूर्व सयूटी स्वल पर उपस्थित रहकर शान्ति-व्यवस्था सुनिश्चित करेगें तथा इस हेतु अपने विभागीय वाहन का उपयोग करेगे। अयोध्या मेला क्षेत्र में लगे जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट घाटो/मन्दिरों/यातायात मार्ग पर प्रतिदिन प्रातःकाल से ही पुलिस अधिकारियों को साथ उपस्थित रहकर शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे। निर्दिष्ट समय पर रामकथा संग्रहालय अयोध्या में स्थापित मेला नियन्त्रण कक्ष आहूत बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर मेला की स्थिति से अवगत करायेंगे। मेला अवधि में अन्य तिथियों में बैठक की सूचना पृथक से दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। सभी जोनों में मानक के अनुसार जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी लगाये गये है तथा इस प्रान्तीयकृत मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। जोन प्रथम घाट में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट ओपी गुप्ता उप संचालक चकबंदी व अंशुमान सिंह डिप्टी कलेक्टर को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है तथा इनके साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट व आरक्षित मजिस्ट्रेट की ड्युटी लगायी गयी है। जोन द्वितीय नागेश्वरनाथ है जिसमें आरपी सिंह को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व अरविन्द कुमार डिप्टी कलेक्टर को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जोन तृतीय हनुमानगढी जिसमें सुरजीत सिंह जिला मजिस्ट्रेट एल/ए0 को जोनल मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट व डा0 जगदीश सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है। चतुर्थ जोन कनक भवन में सुश्री पूजा साहू ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सुपर जोनल मजिस्टेªट व प्रवीण कुमार डिप्टी कलेक्टर को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है। पंचम जोन (यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन) जिसमें सतीश चन्द्र त्रिपाठी मुख्य राजस्व अधिकारी को सुपर जोनल मजिस्टेªट व राजेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा गुप्तारघाट जोन में अरविन्द कुमार द्विवेदी नगर मजिस्टेªट को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है तथा अन्य कई आरक्षित मजिस्ट्रेट सम्पूर्ण मेला में ड्युटी लगायी गयी है। केन्द्रीय मेला नियंत्रण कक्ष अन्तर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय अयोध्या का दूरभाष 05278-232043 232044, 232046, 232047, 9120989195 है तथा मकर संकान्ति मेला वाट्सऐप ग्रुप (जिला प्रशासन मजिस्ट्रेटगण/कार्यदायी विभाग-9454402642) है। कौशल किशोर श्रीवास्तव मेला सहायक 9454402642 मेला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे।
Jan 13 2024, 20:56