*15 जनवरी को अयोध्या धाम में लगेगा देश के दिग्गजों का जमावड़ा, ऐतिहासिक होगा चाणक्य परिषद का तीसवा स्थापना दिवस*
![]()
अयोध्या- अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट एवं देश के ब्राह्मणों के ध्वजवाहक पंडित कृपा निधान तिवारी के आवाह्न पर पूरे देश के ब्राह्मण को एकजुट करने के लिए आगामी 15 जनवरी को अयोध्या धाम के भरत कुंड के भरत मिलाप मंदिर पर परिषद का तीसवां स्थापना दिवस पर विशाल ब्राह्मण सम्मेलन खिचड़ी भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के विशिष्ट जनों संत महंतों आईएएस आईपीएस अधिकारी जनप्रतिनिधियो एवं चाणक्य परिषद से जुड़े लोगों को आने का निमंत्रण देकर इसे ऐतिहासिक स्वरूप देने में परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी अपने टीम के साथ जुट गये हैं।
परिषद के संस्थापक स्वर्गीय पंडित बैजनाथ द्विवेदी के आदर्शो पर चलकर समाज का उत्थान करने के लिए कृतसंकल्पित है। परिषद काफी दिनों से पांच सूत्रीय मांग पत्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप कर सवर्णो का झंडा बुलंद करने मे लगा है। सवर्ण के उत्थान के लिए पूरा जीवन समर्पित करने वाले श्री तिवारी ने एक वर्ष पूर्व देश के ब्राह्मण संगठनों को अयोध्या धाम में बैठक करके एकजुट करने का आवाह्न किया था।
आरक्षण आर्थिक आधार पर पूरे देश में लागू हो योग्यता आधारित पदों पर किसी प्रकार का आरक्षण लागू न हो सवर्ण आयोग का गठन हो। समान नागरिक संहिता पूरे देश में लागू भगवान परशुराम जी के प्रकट दिवस पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित हो। अयोध्या में भगवान परशुराम जी का भव्य मंदिर बनाया जाय। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय चाणक्य परिषद पंडित श्री नारायण झा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट डॉ आर डी पांडे डॉक्टर राम तेज़ पांडे पंडित परमानंद पाठक संपादक को चाणक्य धारा , का प्रकाशन की जिम्मेदारी दी गई है। हम समाज के गरीब ब्राह्मण कन्याओं की शादी और उनके शिक्षा में योगदान के लिए सतत रूप से प्रयासरत परिषद ने तीन दशक से समाज सेवा करके इतिहास कायम किया है।
Jan 13 2024, 19:29