Dobaraa's Culinary Alchemy Mesmerizes: India's Prominent Food Bloggers Commend Vintage Charm, Exceptional Service, and Culinary Creativity."

12th January, Mumbai: A flavorful evening unfolded with the unveiling of Dobaraa's latest menu at Kurla MarketCity, creating a buzz that harmonized nostalgic charm with a contemporary flair. This speakeasy bar, nestled in vintage ambiance and modern comforts, not only tantalized taste buds but also left an indelible mark on Mumbai's culinary landscape.

Rajveer Singh, an ace journalist and fervent food enthusiast, had vibrant discussions with highly influential culinary icons, setting the stage for a captivating dialogue. Prithvish Ashar, the mastermind behind this flavorful evening and a luminary in India's PR landscape, joined forces with tastemaker Pankaj Kaklotar and culinary trailblazer Yoshita Shah, along with Chef Shilpa Seth Bhambri. Together, they marveled at Dobaraa's vintage vibes, hailing it as the epitome of Mumbai's culinary scene. Their praise encompassed its finesse, vintage charm, and exceptional service, affirming Dobaraa's commitment to delivering an extraordinary dining experience. Alongside these stalwarts, budding influencers Neha Sanghvi, Ritika Jasani, Riya Shah, and Ayesha Mohta shared their awe-inspiring experiences, adding depth to the acclaim.

Guiding Dobaraa's culinary vision is Chef Anil Nair, celebrated for his innovative repertoire from Seattle's gastro pub scene. His menu, a symphony of Middle Eastern delights and inventive creations, featured Zaatar Pita with Hummus, Methi Malai Aranchii, and Prawn Fataka that tantalized taste buds. The Ghee Roast paired with the signature Berry Pulav claimed attention, while the Baida Roti Chicken, Gado Gado Salad, and the captivating seasonal cheesecake added layers to a memorable culinary journey.

Brand Head Sanjay Gupta shared his thoughts on the new menu, ambiance, vintage decor, and rustic aesthetics, transporting guests to an era of classic charm seamlessly combined with contemporary comforts. This enigmatic setting, reminiscent of Berlin's underground allure, promised unforgettable dining moments, appealing to both nostalgia and modernity.

The discussions among these prominent influencers, echoing admiration for Dobaraa's fusion of vintage charm and culinary excellence, further affirmed its status as a culinary landmark in Mumbai.

For news & media coverage, connect with us at 7710030004.

New Architectural Marketplace App by Visionary Harshiil Pethani Set to Redefine Design Practices in India

Harshiil Pethani, acclaimed for his fusion of heritage designs with contemporary elements, is spearheading the launch of an innovative online architectural studio and marketplace app in India. Developed in collaboration with Caerus3 Advisors and Think Tank, this forward-thinking venture aims to revolutionize architectural design practices in the country.

The yet-to-be-named Marketplace App & Metaverse Design Studio is positioned to be a game-changer in the architectural landscape, bridging technology, AI, and sustainable design principles. With a versatile service model catering to B2B, B2C, and Metaverse Design Studio needs, this app promises to be a comprehensive platform for architects, interior designers, and clients, facilitating efficient and innovative collaborations.

Driven by a belief that architecture profoundly influences society, Pethani envisions this app as a catalyst for the next generation of architectural designs, seamlessly blending nature, innovation, and technology. The venture aims to cater to individuals seeking sustainable, innovative, and nostalgia-evoking architectural solutions.

The launch of this app represents a significant leap forward in India's architectural sector, offering accessibility, efficiency, and advancement in design practices.

"Unveiling Ishaara's Silent Elegance: Influencers Praise Sign Language, Heartfelt Gestures, and a Journey Through Culinary Marvels"

Mumbai, 6th January: Ishaara Palladium Lower Parel has become a beacon of culinary excellence, weaving enchanting tales for Mumbai's food enthusiasts. Ace journalist Rajveer Singh, engaged in heartfelt conversations with a group of culinary connoisseurs and influencers - the seasoned wisdom of Prithvish Ashar, the budding perspectives of Tasneem Shaikh and Ashita Agrawal, alongside the emerging experiences of Pratibha Bhadauria, Sonny Kaur, Neha Sanghvi, and Rajdev Aulakh - unraveling their mesmerizing encounters at Ishaara's unsaid gastronomic haven.

Prithvish Ashar, a distinguished influencer in India's culinary landscape, led the gathering effortlessly, setting the stage for an immersive dining experience where the guests resonated deeply with Ishaara's unwavering commitment to excellence, inclusivity, and the magical convergence of culinary wonders and heartfelt connections.

Ishaara's charm transcends beyond its delectable offerings; it lies in the profound warmth and exceptional service rendered by its specially-abled staff. Their remarkable abilities resonated deeply with visitors and influencers alike, imprinting indelible memories through their genuine service and heartfelt hospitality.

Stepping into Ishaara to try their Saturday Brunch with live music was akin to embarking on a cultural voyage through India's diverse culinary heritage. From the tantalizing lamb dori kabab to Amritsari fish tikka & Beetroot Papad seekh to the soul-soothing Tandoori Brocolli each dish was a poetic ode to tradition interwoven with innovation, inviting taste buds on a sumptuous odyssey. Rasmalai Tres Lesches was the most loved desert served.

Founder Prashant Issar's vision for Ishaara was more than gastronomy; it embodied inclusivity and heartfelt connections. He deliberately chose individuals with speech and hearing impairments for their inherent hospitality traits, creating an immersive dining experience where conversations transcended words, guided by genuine gestures and heartfelt smiles.

Tasneem Shaikh expressed her gratitude for the entire service team which led Sanjay Bora, Tarik Hossain and Mansi Desai. Special thanks to Chef Sanjay Singh who has been with Ishaara since pre opening.

At every turn within Ishaara, tales of care and thoughtfulness unfolded - personalized staff t-shirts bearing team members' names, the restaurant's logo signifying 'smile' in sign language, symbolizing joy and inclusivity.

Insights gleaned from Rajveer Singh's captivating conversations with esteemed Mumbai influencers and entrepreneurial personalities. For inquiries or comprehensive news coverage, please contact +917710030004.

साहित्य समागम में युवा लेखक प्रियेश सिंह की रचना “हाँ हम बिहारी है” से गूंज उठा गांधी मैदान

पटना। हिंदी की कविताओं ने जहां दिलों को छुआ, शायरी की जुबानी मोहब्बत की मुनादी होते ही गजलों में लोग डूबने लगे। कुछ ऐसा ही नजारा शहर के गांधी मैदान में बिहार फूड फेस्टिवल द्वारा रविवार को आयोजित साहित्य समागम के आयोजन के दौरान देखने को मिला। इस दौरान देशभर के नामी-गिरामी बड़े कवि-शायरों ने रचनाओं से लोगों का दिल ही जीत लिया। ज्ञान की भूमि पटना में एक ओर आसमान में तारे टिमटिमा रहे थे तो दूसरी ओर काव्य की दुनियां के सितारों से मंच रोशन हो रहा था। अपने चहेते कवियों को सुनने के लिए शाम से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।

साहित्य समागम के विशाल मंच का संचालन करते हुए निखिल कुमार ने कवियों का परिचय कराते हुए जब प्रियेश सिंह को मंच पर आमंत्रित किये और उन्होंने जैसे ही अपनी रचना की शुरुआत “हाँ हम बिहारी है” से किये तो पूरा गांधी मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वही प्रियेश सिंह की अलग अलग रचना की प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीत लिया। जिसके बाद देश के विभिन्न कोने से आये अभिषेक सिंह, दिव्याशु सिंह, करण जीत और शोभित राज ने अपनी अपनी कविता पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसे-जैसे रात्रि ढलती गयी वैसे-वैसे सुरमयी शाम परवान पर चढ़ता गया। कार्यक्रम देर रात तक चला और इसी तरह अन्य कवियों ने एक से बढ़कर एक कविता सुनाई।

युवा लेखक प्रियेश सिंह को प्रसिद्ध शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती के अवसर पर पटना के खादी मॉल में सम्मानित किया गया

पटना। हमनवा द्वारा उर्दू और फ़ारसी के प्रसिद्ध शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती के अवसर पर पटना के खादी मॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवा लेखक प्रियेश सिंह को प्रसिद्ध शायर एवं सहायक कर आयुक्त समीर परिमल और दिव्य आलेख के सम्पादक अविनाश बंधु द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शानदार मुशायरा और कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें कई बड़े शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही प्रियेश सिंह की रचना “तू युवा है युवा बन” और “हाँ हम बिहारी” को दर्शक द्वारा काफी पसंद किया गया। 

इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा श्रीपति त्रिपाठी, डा राजीव कुमार, रूपम त्रिविक्रम, ज्योति दास, माधुरी सिन्हा, दीप श्रेष्ठ, शालिनी सिन्हा, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्ध शायर समीर परिमल के संयोजन में हुआ और अध्यक्षता डा क़ासिम खुर्शीद ने की तथा संचालन मो नसीम अख्तर ने एवं अविनाश बन्धु ने चन्द पंक्तियों से धन्यवाद ज्ञापन किये। कार्यक्रम में संजय कुमार कुंदन, सुहैल फारूकी, जीनत शेख, तलत परवीन, रामनाथ शोधार्थी, नसर आलम नसर, राज कांता राज, पूनम सिन्हा श्रेयसी, अविनाश भारती, विकास राज, संगीता मिश्रा, मुकेश ओझा, विजय कुमार और अभिषेक पाण्डेय सहित कई शायर/कवि उपस्थित थे।

आसनसोल शिल्पाँचल मे बढ़ी ठंड को देखते हुए कृष्णेन्दू मुखर्जी के तरफ से श्री श्री छिन्नमस्तिका काली मंदिर मे जरुरत मंदों को किया गया कंबल वित्रण।

कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के डिसरगड़ मे स्थित श्री श्री छिन्नमस्तिका काली मंदिर समिति द्वारा मंगलवार को कंबल वित्रण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिस कार्यक्रम मे गरीब असहाय व जरुरत मंदों को कंबल दिया गया, इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, अमृतांजन नंदी, जीएम सोदपुर इसीएल, नीलाद्रि रॉय डायरेक्टर टेक्निकल इसीएल, नीलेन्द्र कुमार सिंह प्रोजेक्ट प्लानिंग इसीएल मानिक लाल अचार्य सेकेट्री मंदिर कमिटी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, इस कार्यक्रम मे उपस्थित भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा की छिन्नमस्तिका मंदिर कमिटी की ओर से उनको आमंत्रित किया गया था, वह उनके आमंत्रण पर यहाँ पहुँचे हैं, साथ ही उन्होने यह भी कहा की इस मंदिर के प्रति लोगों की बहोत बड़ी आस्था जुड़ी हुई है, जो आस्था मंदिर कमिटी के सदस्यों के इस तरह के कार्यक्रम कर गरीब, असहाय व जरूरत मंदों की मदद करने के लिये प्रेरित कर्ती है।

कृष्णेन्दू मुखर्जी ने कहा की वह माँ छिन्नमस्तिका से यह प्रार्थना करते हैं की वह मंदिर कमिटी के सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान करें उनके इस होंसले को और भी मजबूत करें की वह भविष्य मे और भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर गरीब, असहाय व जरुरतमंदों की मदद कर सकें उनके हर तरह की समस्याओं मे कमिटी उनके साथ खड़ी रह सके।

कृष्णेन्दू मुखर्जी जो कि सहर के जाने माने समाजसेवी और भाजपा नेता हैं उनके सौजन्य से 500 माताओ को कम्बल बितरण किया गया और इस तरह के कार्यक्रम में वो बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। उन्होनो कहा कि उनका प्रण है कि आसनसोल मे किसी भी माताओं और बहनो को ढंड में कंबल की वजह से तकलीफ उठाने नहीं देंगे। उन्होनो ने जानकरी दी कि अगले एक महीने में वो जरूरत मंदो को 20000 कंबल बाटेंगे।

"Unveiling Yuhi Lounge: Mumbai's Multifaceted Culinary Gem Offering Skyline Views and Unforgettable Experiences"

29th Dec Mumbai: In a rendezvous at the enchanting rooftop lounge, Yuhi, nestled amidst the picturesque Powai skyline, Rajveer Singh aka RV the ace journalist had the privilege of engaging with influential personalities from various domains, amplifying the euphoria of their dining escapades.

Interacting intimately with the crème de la crème of social influence in the hospitality industry, including the esteemed Prithvish Ashar, the illustrious Vibha Narshana, and the emerging sensations in the culinary world, Ashu Saxena, Roopam Lakhanpal & Rajdev Aulakh, a symphony of praises resonated for Yuhi Lounge.

"Yuhi Lounge has indeed set a new benchmark," exclaimed Prithvish Ashar, echoing the sentiments of every connoisseur present. "The blend of culinary finesse, a mesmerizing ambience, and impeccable service here is simply unparalleled."

Vibha Narshana, radiating delight, added, "The panoramic views coupled with the delightful gastronomic journey truly elevate the entire dining experience to a celestial realm."

In a candid tête-à-tête with Roopam Lakhanpal & Rajdev Aulakh, they enthusiastically expressed their admiration. "Yuhi's fusion of flavors, especially the meticulously crafted sushi and exquisite cocktails, resonates with the evolving palate of the discerning clientele," they concurred.

Adding a layer to this scintillating experience, managing director Lokesh Raipure and operations head Suprith S Karkera have meticulously crafted an ambiance that transcends mere dining. DJ Slim Shady's melodic tunes complement the panoramic views, creating an ethereal environment.

Also, while interacting with the manager Rohit, the bloggers learned about the NYE Masquerade party happening this Sunday, December 31st, featuring unlimited drinks and food!

The diverse calendar of events, a hallmark of Yuhi Lounge, caters to every whim. From Girls Night on Wednesdays to Bollywood Nights on Saturdays, the lounge seamlessly morphs from a serene sundowner spot to a vibrant weekend escapade.

Yuhi Lounge emerges not just as a dining haven but a multifaceted experience blending work and leisure seamlessly. This culinary gem promises an indelible journey above the city lights, leaving an indelible mark on every patron's soul.

Stay tuned for more exclusive experiences and discoveries!

For media coverage on this platform connect with Rajveer Singh at +917710030004

समीर परिमल के संयोजन में "हमनवा" द्वारा उर्दू और फ़ारसी के प्रसिद्ध शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती का आयोजन

समीर परिमल के संयोजन में "हमनवा" द्वारा उर्दू और फ़ारसी के प्रसिद्ध शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती के अवसर पर पटना के खादी मॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शानदार मुशायरा और कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें कई बड़े शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा श्रीपति त्रिपाठी, डा राजीव कुमार, रूपम त्रिविक्रम, ज्योति दास, माधुरी सिन्हा, दीप श्रेष्ठ, शालिनी सिन्हा, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा क़ासिम खुर्शीद ने की तथा संचालन मो नसीम अख्तर ने एवं अविनाश बन्धु ने चन्द पंक्तियों से धन्यवाद ज्ञापन किया। 

रब की नेमत से है ये खिला हमनवा,

आपके दम से है ये सजा हमनवा,

अंजुमन को मेरे देख कहते सभी,

साथ चलता है मेरे मेरा हमनवा।

  उपस्थित शायर/कवि - क़ासिम खुर्शीद, संजय कुमार कुंदन, सुहैल फारूकी, जीनत शेख, तलत परवीन, रामनाथ शोधार्थी, नसर आलम नसर, राज कांता राज, पूनम सिन्हा श्रेयसी, अविनाश भारती, विकास राज, संगीता मिश्रा, मुकेश ओझा, विजय कुमार, प्रियेश सिंह,अभिषेक पाण्डेय आदि.....

समीर परिमल ने सुनाया -

चाहे ताउम्र रहे जेब ये ख़ाली हमदम

मुझसे होगी न किसी तौर दलाली हमदम

एक्सेलेंस ऑफ़ आयर्वेदा से एस्कलेकेयर वेलनेस को किया सामानित

नईदिल्ली - क्रिसमस डे के ऊपर नई दिल्ली में हाइपिड मीडिया एजुकेशन कनेक्ट और नीति आयोग द्वारा देश भर में अपने कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले हॉस्पिटल्स,डॉक्टर्स एवं आयुर्वेद संस्थानों को बुलाया गया जिसमें भारत में आयुर्वेदिक योगदान के लिए एस्कलेकेयर वेलनेस को सम्मानित किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के सांसद श्री संतोष बगरोड़िया,देश के जाने माने डॉक्टर व कई विश्वविद्यालय के कुलपति मौजूद थे कार्यक्रम मैं अपने -अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया जिसमें राज्यसभा के सांसद द्वारा एस्कलेकेयर वेलनेस को समन्नानित किया गया एस्केकेयर वेलनेस भारत में आयुर्वेद और उद्यमिता पर पिछले कई महीनों से कार्य कर रही है और अपने उत्कृष्ट उत्पादों को भारत में बेच रही है जिससे एक आमजन को आयुर्वेद की जानकारी मिल रही है इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से कंपनी की डायरेक्टर श्री हिम्मत काठात एवं लीगल एडवाइज़र लालचंद कुमावत को सम्मान दिया गया

दिल्ली सचिवालय में हुआ बेस्ट ऑफ द ईयर सम्मान समारोह

दिल्ली के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली का प्रतिबिंब एवं भारत मंच के माध्यम से MSME PCI के सहयोग द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सचिवालय में किया गया जहां समस्त राज्यों से सराहनीय कार्य करने वालों को आमंत्रित किया गया एवं सम्मानित किया गया वहीं दिल्ली की कुछ ऐसी संस्थाएं जो अच्छा कार्य करके अपनी पहचान बना रही है उनको भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री रामनिवास गोयल स्पीकर दिल्ली विधानसभा ,जगदीश यादव अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग कमीशन चेयरमैन दिल्ली सरकार ,समाजसेवी ममता चौधरी ,एसीपी संदीप मल्होत्रा ,इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा ,इंस्पेक्टर संजय, इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान शामिल रहे वहीं इस अवॉर्ड फंक्शन में मशहूर कवि b.n भारद्वाज एवं विनोद पाल ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली का प्रतिबिंब के प्रधान संपादक सुमीत भोजगी एवं भारत मंच के प्रेसिडेंट डॉ प्रशांत द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवी सरला चौधरी, सतीश गहलोत, सूर्यकांत , डॉ ऐ ऐ शेख, इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान, एडवोकेट मेहमूद अहमद, करतार सिंह गहलोत, राहुल डगर, राहुल चौहान, डॉ एच् बी एस lamba, शालिनी त्रिखा,इमोचोबा सिंह, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, मोहन लाल, अंजलि कंबोज, डॉ संतोष चौधरी, DUSIB डायरेक्टर राजवीर सिंह, शिक्षा के छेत्र में नीतू सिंह, रुकसाना व दारा सिंह मीणा आदि को सम्मानित किया गया। वहीं MSME PCI के चेयरमैन विजय कुमार के साथ साथ Sanjeev thaper Punjab

CDN prasad reddy Andhrapradesh

Ajay kumar soni lucknow

Anil srivas chhattisgarh

Bhub jyoti ranjan odisa को भी सम्मानित किया गया। आयोजक डॉ प्रशांत द्विवेदी व सुमित भोजगी ने ओबीसी आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव व दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के साथ साथ सभी का आभार व्यक्त किया।