*मण्डलायुक्त ने 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों के लिए सम्बधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किया*
![]()
अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया है कि 22 जनवरी 2024 के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी करने हेतु शासन/मुख्य सचिव उ0प्र0 से व्यापक दिशा निर्देश प्राप्त हुये है, जिसमें विशेष रूप से 22 जनवरी को सायं हर घर, घाट मंदिर में दीपोत्सव जैसा कार्यक्रम आयोजित किया जाय।
सरयू घाट पर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित करते हुये आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया जाय तथा सूचना विभाग द्वारा 50 अतिरिक्त स्क्रीन/डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था सजीव प्रसारण हेतु किया जाय तथा सभी जनपद मुख्यालयों पर 14 जनवरी को जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष सफाई अभियान की शुरूआत किया जाय तथा प्रदेश के सभी कार्यालयांे में 14 जनवरी से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई अभियान एवं प्लास्टिक व गंदगी की सफाई करके परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाय तथा सभी कार्यालयों में विशेष प्रकाश व्यवस्था किया जाय तथा 22 जनवरी के लिए लोगों को प्रेरित कर घर-घर एवं संस्थानों में ज्योति जलाये जाय। सम्बंधित कार्यक्रम के दिन अयोध्या में चिकित्सा व्यवस्था भी बेहतर रखी जाय।
शहर के मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से मंदिर मार्ग आदि को विशेष सफाई करते हुये धूल एवं गंदगी मुक्त करने की कार्यवाही किया जाय। सिंचाई विभाग द्वारा 1.37 किमी0 तक नदी पर बैरियर बनाया जाय तथा राम की पैड़ी पर भी सफाई व्यवस्था किया जाय। लखनऊ/गोरखपुर/प्रयागराज/वाराणसी/अयोध्या के राष्ट्रीय मार्गो को ग्रीन काॅरिडोर के रूप में बनाया जाय जिससे किसी भी प्रकार का व्यवधान न हों तथा सूचना विभाग मानस/रामायण की चैपाइयों के साथ साथ बड़ी बड़ी होर्डिग्स लगायी जाय। 18 जनवरी से किसी भी प्रकार के निजी भवनों आदि में निर्माण कार्य आदि न किया जाय।
कुम्भ मेला की भांति स्थापित शौचालयों की नगर विकास सफाई व्यवस्था करायें। 50 मुख्य स्थानों पर पेयजल/वाटर कूलर की व्यवस्था किया जाय तथा 250 पुलिस गाइड को भी तैनात किया जाय तथा डिजिटल टूरिस्ट एप दिनांक 14 जनवरी 2024 को लांच करने की कार्यवाही किया जाय। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं पार्किंग स्थल तथा शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर हेल्प डेस्क और खोया पाया केन्द्र स्थापित किया जाय। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु व्यापक दिशा निर्देश दिये जाय।
प्रमुख मार्गो पर साइन बोर्ड लगाया जाय, जिससे कि आम लोगों को निश्चित स्थान पर पहुंचाने में कोई दिक्कत न हों। सभी कार्यवाहियां सम्बंधित विभाग के साथ साथ नगर निगम अयोध्या एवं विकास प्राधिकरण आवश्यक कार्यवाही करें तथा 22 जनवरी को सभी स्कूल कालेजों में सार्वजनिक अवकाश होगा एवं शराब की दुकानें भी बंद रहेगी। 16 जनवरी से 22 जनवरी एक सप्ताह तक प्रत्येक देव मंदिर में राम संकीर्तन का आयोजन किया जाय।
मण्डलायुक्त ने राजस्व, पुलिस, शिक्षा, परिवहन, पर्यटन, चिकित्सा, सूचना, संस्कृति आदि विभाग के स्थानीय अधिकारियों एवं मण्डलीय अधिकारियों से अपने अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो को समय से पूरा करने हेतु शासनादेश के अनुसार कार्य करने तथा मण्डलायुक्त कार्यालय में रिपोर्ट देने को भी कहा है। सूचना विभाग द्वारा शहर के एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी वाहन जो चल रही है उसके अलावा लगभग 50 स्थानों पर स्थापित करने की कार्ययोजना है इसको भी जल्द से जल्द पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया है।
साथ ही केन्द्रीय सूचना सचिव एवं प्रमुख सचिव सूचना उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार श्रीरामकथा संग्रहालय में पूर्व की भांति मीडिया सेन्टर स्थापित करने जिसमें इंटरनेट, लैपटाप, टीवी स्क्रीन, खान पान की व्यवस्था को करने हेतु निर्देश दिया गया। इस प्रकार जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 16 जनवरी को रामकोट में निर्मित अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर/प्रेस क्लब का लगभग 12 बजे शुभारम्भ किया जायेगा।
इसमें उपनिदेशक सूचना एवं लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को आवश्यक तैयारी करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया है। ठंडक को देखते हुये राजस्व/नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया है।
Jan 11 2024, 20:03