*अयोध्या में मौनी बाबा स्थान पर बन रहे टेंट सिटी का लिया जायजा*
![]()
अयोध्या। अयोध्या में मौनी बाबा स्थान 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के पास स्थित बड़ी छावनी के सैकड़ों बीघा भूभाग पर दिनाँक 10 फरवरी 24 से आरम्भ होने वाले भव्यतम 2121 कुंडीय श्री राम महायज्ञ स्थल की तैयारियों में बन रहे यज्ञ मंडप,कथा पांडाल और यजमानों के लिये टेंट सिटी का निरीक्षण करते हुये अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह,रुद्रभान सिंह एवं महेश पांडेय।
यह स्थान बूथ नम्बर 4 से कारसेवकपुरम अयोध्या को जाने वाले 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर मौनी बाबा स्थल और काशीराम कालोनी के ठीक बीच मे स्थित है, इसके ठीक सामने जगद्गुरु परम् पूज्य श्री रामभद्राचार्य जी का कथा मंडप और यज्ञवेदी बनकर तैयार है जहां श्रीरामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी24 तक कार्यक्रम सम्पन्न होना है। इसके पश्चात यह आयोजन 10 फरवरी से 18 फरवरी तक सम्पन्न होगा। यह आयोजन यज्ञ गुरु के रूप में प्रसिद्ध साकेत वासी महंत श्री श्री1008 यज्ञ सम्राट परम पूज्य श्री कनकविहारी दासजी महाराज के कृपापात्र शिष्य श्री लखनदास जी महाराज ( मो न 9630232068) ,श्री रामनरेश रघुवंशी जी (9009428348) के संयोजन, व्यवस्थापन में आयोजित हो रहा है।
अतिविशेष विषय यह है कि श्री लखनदास जी महाराज मध्यप्रदेश के रघुवंशी क्षत्रिय हैं और उन्होंने बताया कि उनके गुरुजी साकेत वासी महाराज जी ने श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतु रघुवंशी, सूर्यवँशी सहित सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज की तरफ से अपने द्वारा 1 करोड़ 11 लाख का चेक जन्मभूमि ट्रष्ट को समर्पित किया था, और उनकी इच्छा थी कि मंदिर में प्रभु श्रीराम जी के प्रतिष्ठित होने के बाद अयोध्या में बड़े आयोजन के साथ विधि विधान से यज्ञ संपन्न कराया जाएगा। महाराज जी ने बताया कि इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित है जिसमे यज्ञकर्ता यजमान केवल क्षत्रिय ही होंगे। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में विद्वानों,मनीषियों द्वारा ऐसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होते रहे हैं जिसके फलस्वरूप सनातन धर्म विकसित अवस्था में था।
Jan 11 2024, 20:02