*उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या आकर 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा*
![]()
अयोध्या। जिले में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी बैठक का जायजा उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या आकर लिया । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु राम लला के दर्शन के लिए जो श्रद्धालु आने वाले हैं उनको सुविधाजनक ढंग से दर्शन कराने के लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनको कोई असुविधा न हो, उनके रहने के लिए, पेयजल की व्यवस्था, ठंड के बचाव के संसाधन, दवाइयो की कोई दिक्कत न हो ये सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए बैठक की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में पूरी तरह से प्रभु राम लला राम भक्तों को दर्शन देने के लिए तैयार हैं, सभी लोग सहयोग करके इस अयोध्या धाम को 22 जनवरी को लोकार्पण के अवसर पर और इसके बाद भी व्यवस्थित ढंग से करने के लिए अयोध्या तैयार है ।
उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सारे मानक तय कर दिए गए हैं, सब कुछ चाक चौबंद है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है। कांग्रेस के नेताओं के अयोध्या आने पर उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि सभी राम भक्त जो भी राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या आते हैं उन सभी का स्वागत है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है, प्रभु राम लला के मंदिर में हम सब का स्वागत करते हैं।
यह भारत के लिए सनातन धर्म के लिए पूरी दुनिया के लिए यह खुशी का पर्व है, हम हंसी खुशी के साथ सबका स्वागत करते हैं, सब आए प्रभु राम लला का दर्शन करें और अपने जीवन में कल्याण का भाव अपनाने का काम करें ।
उन्होंने बताया कि अयोध्या में अतिरिक्त चिकित्सकों की तनाती की गई है, अतिरिक्त एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है, मेडिकल कॉलेज से लेकर निजी अस्पताल का भी सहयोग ले रहे हैं।
Jan 10 2024, 19:22