*कटे होंठ व तालू वाले बच्चों के पंजीकरण का शिविर 11 को*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिन बच्चों के होंठ व तालू जन्म से कटे हुए है। ऐसे बच्चों को जल्द ही मुस्कुराने का मौका मिलने जा रहा है। इन सभी बच्चों का जल्द ही निःशुल्क ऑपरेशन और प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। इनके इसके पंजीकरण के लिए सीएमओ कार्यालय में आगामी गुरुवार को 11 जनवरी को एक शिविर का आयोजन किया गया है। स्माइल
ट्रेन संस्था द्वारा आयोजित इस शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा । शिविर में चिन्हित बच्चों को ऑपरेशन के लिए एम्बुलेंस द्वारा लखनऊ भेजा जाएगा।
सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत पंजीकृत बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में किया जाएगा। यह बीमारी बच्चों में जन्मजात होती है तथा प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सकती है। उन्होंने सभी सीएचसी अधीक्षक एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में पांच साल तक की आयु के जन्मजात कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चों को 11 जनवरी को आयोजित होने वाले इस कैंप में लेकर आएं।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राज शेखऱ ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना तथा गरीब बच्चों व उनके परिजन के चेहरों पर मुस्कान लाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिन बच्चों को ऑपरेशन के लिए लखनऊ ले जाया जाएगा,
उनके वापस घर आने तक आने-जाने, रहने व खाने की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कटे हुए होंठ वाले बच्चों का आपरेशन होने के समय उनकी उम्र कम से कम चार माह व वजन 5 किलोग्राम होना चाहिए। तालू की समस्या वाले बच्चों की उम्र एक वर्ष व वजन सात किलोग्राम होना चाहिए।
आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर डॉ. सीमा कसौंधन ने बताया कि आरबीएसके के तहत ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में शून्य से 19 साल के बच्चों में कटे होंठ एवं तालू, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, मुड़े हुए पैर जैसे जन्मजात विकारों सहित 38 का बीमारियों का इलाज किया जाता है। कार्यक्रम के तहत मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा एवं अन्य नवजात बच्चों का गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा परीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों में कटे-फटे होंठ या तालू की जन्मजात दोषों का सुनियोजित एवं सम्पूर्ण उपचार हेतु राज्य स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के मध्य 31 मई 2018 को करार किया गया था। इस कार्यक्रम का संचालन स्माइल ट्रेन के प्रोजेक्ट मैनेजर मो. आमीन खान द्वारा किया जा रहा है।
Jan 10 2024, 17:14