हाई स्कूलों में 15 से 22 जनवरी तक शिक्षा संवाद गोष्ठी का होगा आयोजन, अभिभावक एवं छात्रों को सरकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
रोहतास : जिले के सभी उच्च विद्यालयों में आगामी 15 से 22 जनवरी तक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा संवाद गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी में छात्रों के अभिभावक एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहेंगे। जहां बच्चों एवं अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विद्यालयी शिक्षा के संदर्भ में भी फीडबैक लिया जाएगा।
उक्त बातें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को आयोजित एक बैठक के दौरान बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने कही।
उन्होंने जिलाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा संवाद गोष्ठी में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता सहित आईसीडीएस एवं श्रम व नियोजन विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अभिवावकों दी जाएगी।
शिक्षा संवाद गोष्ठी में सभी शिक्षक आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे तथा जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी अभिभावकों एवं छात्रों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिलाधिकारी सहित सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jan 09 2024, 19:29