जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के हड़ताल से गरीब परिवारों की बढ़ी परेशानी
रोहतास - बिहार में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के बीते एक जनवरी से हड़ताल पर चले जाने से गरीब परिवारों के समक्ष परेशानी खड़ी हो गई है। हड़ताल के कारण अनाज का उठाव एवं वितरण बुरी तरह प्रभावित हुआ है तथा केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त अनाज भी गरीब परिवारों को नहीं उपलब्ध हो पा रहे हैं।
जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के समर्थन में खड़े लोजपा जिला प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिहार एवं केंद्र सरकार द्वारा जन वितरण दुकानदारों की पुरानी मांगों को अब तक पूर्ण न करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जन वितरण दुकानदारों ने कोरोना काल में भी जनता के बीच रहकर सरकार को हर तरह से सहयोग प्रदान किया। उसके पश्चात भी उनका मानदेय एवं कमीशन नहीं बढ़ाया गया।
1 जनवरी 2024 से हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल से आज गरीबों के घरों में भोजन के लाले पड़े हैं। जिस पर ना बिहार सरकार विचार कर रही है और ना हीं केंद्र सरकार। जबकि दुसरे राज्यों में जन वितरण दुकानदारों की मदद के लिए सरकार तैयार है तथा उनका कमीशन भी बढ़ाया गया है। लेकिन बिहार में सरकार खामोश बैठी हुई है। जिसका खामियाजा आगामी चुनावों में सरकार को भुगतना पड़ेगा।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jan 09 2024, 17:30